Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best “कार्य” Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best “कार्य” Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, दिसम्बर माह के कृषि कार्य, मार्च माह के कृषि कार्य, नवम्बर माह के कृषि कार्य, कार्यपालिका के कार्य बताइए,

  • 1 Followers
  • 9 Stories

Atul Sharma

*✍🏻“सुविचार"*📝 📘 *“12/2/2022”*📚 🖋️ *“शनिवार”* 🌟 #“नेत्रों” #“पट्टी बांधकर”

read more
*✍🏻“सुविचार"*📝 
📘*“12/2/2022”*📚
🖋️*“शनिवार”* 🌟

यदि आप अपने “नेत्रों” पर “पट्टी बांधकर”
 किसी एक “दिशा” में “तेजी” से “भागने लगे” तो क्या होगा?
आप कहीं “टकरा” जाएंगे,कहीं “गिर जाएंगे” 
और आपके “चोट” भी लग सकती है,
अर्थात यह स्पष्ट है कि यह कार्य आपको नहीं करना चाहिए, 
पर आज के समय में “हर एक इंसान” यही तो कर रहा है, 
कोई भी “कार्य” करने से पहले 
वह उस “कार्य” के बारे में “पूर्ण रूप” से “थोड़ी ही” जानता है, 
बस जानता तो यह है कि इस “कार्य” को करने से मुझे कितना “धन” मिलेगा,इससे मेरा कितना “लाभ” होगा,
और बस वह “इंसान” आगे चल पड़ता है, 
ये उचित नहीं है...“कार्य” पूर्ण रूप से 
करने से पहले उसका “विश्लेषण” करना चाहिए,
“समझना” चाहिए और इस बात का ध्यान रखना चाहिए
 कि आपका “शरीर” और आपका “मन” 
इस “कार्य” को करने के लिए “सज्ज” (तैयार) है, 
और यदि नहीं तो “स्वयं” को सुधारिए
 तत्पश्चात इस “कार्य” को करिए,
इस प्रकार यदि “जीवन” में “कार्य करोगे”
 तो “सफलता की संभावना” अधिक “बढ़” जाती है...
*“अतुल शर्मा”*✍🏻

©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 
📘 *“12/2/2022”*📚
🖋️ *“शनिवार”* 🌟

#“नेत्रों” 

#“पट्टी बांधकर”

Atul Sharma

*✍🏻“सुविचार”*📚 🎊*“4/1/2022”*🎉 🎁 *“मंगलवार”* 🌟 *#“मोर”* *#“नृत्य”*

read more
*✍🏻“सुविचार”*📚 
🎊*“4/1/2022”*🎉 
🎁*“मंगलवार”* 🌟

आपने कभी “मोर” को “नृत्य” करते हुए 
तो देखा ही होगा,
कहा जाता है कि “मोर” जब “नृत्य” करते है
 तो उनकी “आंखों” से “आंसू” बहते है 
वहीं दूसरी ओर है “हंस”,
कहा जाता है कि ये “मरते समय” गाते है,
इसलिए “मोती के दाने” “हंस” चुगता है 
और “मोर” नहीं,
इसका एक ही अर्थ है कि “जीवन” में 
आप जो भी “कार्य” करो “बड़ा हो या छोटा”,प्रसन्नता के साथ करो,
“मन में कड़वाहट” रखकर नहीं,
“मन को दुःखी” करके नहीं,
इसलिए “जीवन” में याद रखिए 
“प्रसन्नता” के साथ जो भी “कार्य” करोगे 
वो “अच्छा” ही होता है...
*“अतुल शर्मा”*✍🏻

©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार”*📚 
🎊*“4/1/2022”*🎉 
🎁 *“मंगलवार”* 🌟

*#“मोर”*

*#“नृत्य”*

Atul Sharma

*📝“सुविचार"*📚 ✍🏻 *“27/8/2021”*🖋️ 📘 *“शुक्रवार”*✨ #“मनुष्य” #“जीवन”

read more
*📝“सुविचार"*📚
✍🏻*“27/8/2021”*
📘*“शुक्रवार”*✨ 

हम “मनुष्य” कभी कभी जीवन में “भूलवश” ऐसे कार्य करते है और हमें ऐसा लगता है हमें कहीं बाहर से “आनंद” मिल रहा है,
और “सत्य” यह होता है कि हमें “हानि” पहुँच रही होती है, ये एक बहुत बड़ी “सीख” है, जो हमें “सीखनी” चाहिए,
वो ये है कि हमें “समझना” चाहिए कि कब हमें “लाभ” हो रहा है और कब हम “हानि” को “लाभ” समझ बैठते है,
ये “सीख” आपने प्राप्त कर ली तो इस “संसार” में आप सदैव “प्रसन्न” एवं “सुखी” अवश्य रहेंगे,
_*अतुल शर्मा🖋️📝*_

©Atul Sharma *📝“सुविचार"*📚
✍🏻 *“27/8/2021”*🖋️ 
📘 *“शुक्रवार”*✨ 

#“मनुष्य” 

#“जीवन”

Atul Sharma

*✍🏻“सुविचार"*📝 ↔️*“7/5/2021”*↔️ 😷 *“शुक्रवार”*✨😷 #“मोर” #“नृत्य”

read more
*✍🏻“सुविचार"*📝 
↔️*“7/5/2021”*↔️
😷 *“शुक्रवार”*✨😷

आज आपको एक “उदाहरण” से 
कुछ “समझाने” का प्रयास करता हूं,
आपने कभी “मोर” 🦚 को “नृत्य” करते हुए देखा है कहा जाता है कि “मोर” जब “नृत्य” करते है तो उनके “नेत्रों से आंसू” बहते है
 वहीं दूसरी ओर है “हंस” कहा जाता है
 कि वो “मरते” समय “गाते” है,
कहने का अर्थ है आप जो “कार्य” करो 
“बड़ा” हो चाहें “छोटा” हो,
“प्रसन्नता” के साथ करें,“मन” में 
“कड़वाहट” रखके नहीं,
कहते है “प्रसन्नता” के साथ किया हुआ
 “कार्य” “सफल” और “अच्छा” ही होता है।
*“अतुल शर्मा😷🙏🏻🌳*

©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 
↔️*“7/5/2021”*↔️
😷 *“शुक्रवार”*✨😷

#“मोर” 

#“नृत्य”

Atul Sharma

*✍🏻“सुविचार"*📝 🌟*“18/4/2021”*🌟 🖋️ *“रविवार”*✨🖊️ #“संसार” #“मूल्यवान धन”

read more
उनसे दूर *✍🏻“सुविचार"*📝 
🌟*“18/4/2021”*🌟
🖋️ *“रविवार”*✨🖊️

“संसार” में सबसे “मूल्यवान धन” 
वो  जिसे हम “ज्ञान” कहते है,
इसे कोई आपसे “छिन” नहीं सकता,
कोई “लुटेरा” “लूट” नहीं सकता,कोई “चोर” “चुरा” नहीं सकता, ये आपके “साथ” ही रहता है,
किंतु एक “कार्य” है जो आप कर सकते है ये “ज्ञानरूपी धन” आप “बाँट” सकते है,
एकमात्र ऐसा “धन” है ये “ज्ञान” 
जो “बाँटने” से और “बढ़ता” है,
इसलिए सदैव “स्मरण” रखिएगा 
“ज्ञान” प्राप्त करने पर “विश्वास” रखिए 
“धन” प्राप्त करने पर नहीं,
*🖊️“अतुल शर्मा🖋️📝✨*

©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 
🌟*“18/4/2021”*🌟
🖋️ *“रविवार”*✨🖊️

#“संसार”

#“मूल्यवान धन”

Atul Sharma

*✍🏻“सुविचार"*📝 🌟*“7/4/2021”*🌟 🖋️ *“बुधवार”*✨🖊️ #“कल” #“कार्य”

read more
*✍🏻“सुविचार"*📝 
🌟*“7/4/2021”*🌟
🖋️ *“बुधवार”*✨🖊️

देखिए ये जो “कल” है ये आपके “हाथ” नहीं 
आज वाला जो “कार्य” करना है 
वो “आज” ही किजिए
कम से कम “आरंभ” ही कर दिजिए क्योंकि “आने वाला कल” ये “सदैव” आपसे एक “कदम” आगे रहेगा,
और एक दिन आके रहेगा जानते है क्यों ?
क्योंकि ये “कल” आपकी “प्रतिक्षा” नहीं करता फिर आप भी इसकी “प्रतिक्षा” मत किजिए
जो करना है आज ही “आरम्भ” किजिए कि जो व्यक्ति “वर्तमान” में अपनी “नीवं” नहीं बनाता तो “भविष्यकाल” में “सुंदर सा” “शक्तिशाली भवन” बनता ही नहीं है तो वर्तमान को “सुंदर” और “कार्यशील” बनाएं, “सुख” और “समृद्धि” दोनों प्राप्त होगी
✨ *अतुल शर्मा🖋️📝📙*

©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 
🌟*“7/4/2021”*🌟
🖋️ *“बुधवार”*✨🖊️

#“कल”

#“कार्य”

Atul Sharma

*✍🏻“सुविचार"*📝 🌟*“6/4/2021”*🌟 🖋️ *“मंगलवार”*✨🖊️ #“जीवन” #“श्रेष्ठ मित्र”

read more
*✍🏻“सुविचार"*📝 
🌟*“6/4/2021”*🌟
🖋️ *“मंगलवार”*✨🖊️

“जीवन” में कुछ ऐसे “श्रेष्ठ मित्र” होते है,“अत्यंत श्रेष्ठ” यदि सही मित्र मिले तो,
आपको “जीवन” में कई सारे “लोग” मिलेंगे,
बड़ी “मीठी-मीठी बातें” करेंगे किन्तु कोई ऐसा आए जो आपके “हित के विषय” में सोचे,आपके “हित के विषय” के लिए “कार्य” करें 
तो उन्हें कहीं मत जाने दिजिएगा,
उन्हें अपने “जीवन” में “सहेज” कर रखिए,
फिर देखिए आपके “जीवन” में 
“सुख ही सुख” होगा...
✨ *अतुल शर्मा🖋️📝📙*
*छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए वीर सिपाहियों को शत शत नमन 
और भावपूर्ण श्रद्धांजलि💐🙏🏻😔*

©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 
🌟*“6/4/2021”*🌟
🖋️ *“मंगलवार”*✨🖊️

#“जीवन” 

#“श्रेष्ठ मित्र”

Atul Sharma

*📝“सुविचार"*📝 🖊️*“20/3/2021”*🖋️ 📘✨ *“शनिवार”*✨📙 #“वृक्ष” #“मौन”

read more
*📝“सुविचार"*📝 
🖊️*“20/3/2021”*🖋️
📘✨ *“शनिवार”*✨📙

आप किसी “वृक्ष” को देखिए 
“शांति” से खड़ा रहता है “मौन” 
और अपना “कर्म” करता रहता है 
“छाया” देता है “फल” देता है
अब यदि “नदी” की बात की जाए तो नदी जब “बहती” है “खेतो” को “सिचती” है 
“वनस्पतियों” को “प्राण” देती है हमें पीने के लिए “जल” देती है इतना बड़ा कार्य करती है इसमें एक “सीख” है कि “संसार” में जो “महान लोग” होते है वो “मौन” होकर अपना “कार्य” करते जाते है उन्हे पाता है कि सिर्फ “कर्म का साथ” देना है तो आप भी ऐसा ही किजिए,सिर्फ अपना “कर्म” करते जाइए और “कोशिश” ये किजिए कि उस “कर्म के दौरान” आप किसी के “दिल को ठेस” ना पहुंचाए
✨ *अतुल शर्मा🖋️📝📙* *📝“सुविचार"*📝 
🖊️*“20/3/2021”*🖋️
📘✨ *“शनिवार”*✨📙

#“वृक्ष” 
 
#“मौन”

Atul Sharma

*📝“सुविचार"*📝 🖊️*“5/3/2021”*🖋️ 📘✨ *“शुक्रवार”*✨📙 #“जीवनकाल” #“कार्य”

read more
*📝“सुविचार"*📝 
🖊️*“5/3/2021”*🖋️
📘✨ *“शुक्रवार”*✨📙

आप एक बात समझिए जैसे “अग्नि” है
“अग्नि” गर्म है ये जानने के लिए “संसार” के 
हर एक “व्यक्ति” को “अग्नि” में 
“हाथ” डालने की आवश्यकता नहीं है
“संसार” में “अनेक लोग” है,
अनेक “महापुरुष” है,“विद्वान” लोग है 
उनके “अनुभवों” से भी हम “सीख” सकते है
उनके “जीवन” को देखकर हम भी “अनुभव” प्राप्त कर सकते है यदि ये करेंगे तो “जीवन” थोड़ा और “सरल” हो जाएगा अन्यथा 
हमारे पास “विकल्प” तो है ही
“अग्नि” में “हाथ” डालकर देखिए,“समुद्र” में “छलांग” लगाकर देखिए 
अनेक “विकल्प” है “निर्णय” आपका है...
✨ *अतुल शर्मा🖋️📝📙* *📝“सुविचार"*📝 
🖊️*“5/3/2021”*🖋️
📘✨ *“शुक्रवार”*✨📙

#“जीवनकाल” 

#“कार्य”

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile