Find the Best “सुख Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमिलता है सच्चा सुख केवल शिवजी तुम्हारे चरणों में lyrics, मिलता है सच्चा सुख केवल lyrics, सुख में सुमिरन सब करे, सुख भरपूर गया मांग का सिंदूर गया, जीवन दुख सुख का संगम है,
Atul Sharma
*✍🏻“सुविचार"*📝 📘 *“17/2/2022”*📚 🖋️ *“गुरुवार”* 🌟 जब तक हम इस “संसार” में जीवित है, हमारे साथ “सबकुछ” रहता है, हमारा “धन”,हमारी “सुख-सुविधाएं”, हमारे “मित्र”,हमारा “परिवार”, ये “समाज” ये सब हमारे साथ रहते है, जिस दिन हम इस “संसार” से चले जाएंगे, इन में से कोई हमारे “साथ” नहीं आता, न “धन”,न “सुख-सुविधाएं”,न “संपत्ति”,ये लोग ये “समाज” सिर्फ “श्मशान” तक ही साथ आ पाते है, उसके पश्चात हमारे “साथ” कुछ आ पाता है तो वो है केवल हमारा “धर्म”, और इस “संसार” में जो हम “नाम बनाकर” छोड़ जाते है, और वो होता है केवल “कर्मो” द्वारा, इसलिए इस “संसार” में आप जबतक “जीवित” है और यदि कुछ “अर्जित” करना चाहते है, “धर्म अर्जित” किजिए,“धर्म के विषय में स्पष्टता” अर्जित किजिए और “कर्म” अर्जित किजिए, यही आपका “भूतकाल” होगा यहीं आपका “भविष्यकाल” होगा, और यहीं सबको “प्रेरणा” प्रदान करेगा,और किसी के लिए “प्रेरणा” बनना यह बहुत “बड़ी बात” है *“अतुल शर्मा”*✍🏻 ©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 📘 *“17/2/2022”*📚 🖋️ *“गुरुवार”* 🌟 #“संसार” #“धन”
*✍🏻“सुविचार"*📝 📘 *“17/2/2022”*📚 🖋️ *“गुरुवार”* 🌟 #“संसार” #“धन”
read moreAtul Sharma
*✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“11/2/2022”*📚 🖋️*“शुक्रवार”* 🌟 हम “आनंद” पाने के लिए “प्रेम” करते है, “माता-पिता” से,“भाई-बहन” से, “परिवार वालों से”,“प्रेमिका” से, हम चाहते है सब “अपने बनकर” रहे,हमारे “पास” रहें, किंतु “मनुष्य” की एक “प्रवृत्ति” है कि वो जो “प्राप्त” कर लेता है उसका “मूल्य” वो “समझ” नहीं पाता, यदि आपके “घर” के पास कोई “मीठा सरोवर” है या कोई “सुंदर सी नदी” है, आपको “जल का महत्व” क्या है ? यह आपको “ज्ञात” नहीं होगा आप वहीं “रेतीले मरूस्थल” में चले जाइए आपको “अनुभव” होगा कि एक “एक बूंद” का “महत्व” क्या है और उसका “मूल्य” क्या है ? “सुख के क्षणों” में अपनों को “स्मरण” करोगे तो “दुःख के क्षण” अपने आप “दूर” चले जाएंगे, “प्रेम करना” और “साथ” में “स्मरण करना” यहीं तो “जीवन” और “प्रेम का वास्तविक” मूल्य है, *“अतुल शर्मा”*✍🏻 ©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 📘 *“11/2/2022”*📚 🖋️ *“शुक्रवार”* 🌟 #“आनंद” #“प्रेम”
*✍🏻“सुविचार"*📝 📘 *“11/2/2022”*📚 🖋️ *“शुक्रवार”* 🌟 #“आनंद” #“प्रेम”
read moreAtul Sharma
*✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“12/1/2022”*📚 🖋️*“बुधवार”* 🌟 हम “जीवन” में कई बार लोगो से मिलते है “नेत्रों” से उन्हें देखते है और हमें वो इतने “अच्छे” नहीं लगते है, अब ऐसे में क्या करना चाहिए ? “मन” से उन्हें “देखना” चाहिए, उनके “रूप-रंग” को नहीं,उनके “व्यवहार” को, उनके “गुणों” को हमें देखना चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि जैसे ये “नीम के पत्ते” कड़वे है किंतु हमारे “शरीर के लिए लाभदायक” होते है, ठीक वैसे ही ये “लोग” जो हमें “नेत्रों” से नहीं भाते है,जिनका “रूप-रंग” हमें नहीं “भाता”, हो सकता है वो हमारे “जीवन” को पूर्ण रूप से “परिवर्तित” कर दे, हो सकता है उनमें उतनी “क्षमता” हो, हमें “सुख”,“शांति” और “प्रेरणा” प्रदान करे, हमारे “दुःख” को हर ले,हमें नई “दिशा” दिखाए, इसलिए जब भी किसी भी “व्यक्ति” को देखें तो “नेत्रों” से नहीं “मन” से देखे,“रूप-रंग” को नहीं “गुणों” को देखें,“व्यक्ति” को और भी उचित प्रकार से देख पाएंगे और ये “मन” सदैव “प्रसन्न” अवश्य रहेगा... *अतुल शर्मा*✍🏻 ©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 📘 *“12/1/2022”*📚 🖋️ *“बुधवार”* 🌟 *#“जीवन”* *#“नेत्र से नहीं”*
*✍🏻“सुविचार"*📝 📘 *“12/1/2022”*📚 🖋️ *“बुधवार”* 🌟 *#“जीवन”* *#“नेत्र से नहीं”*
read moreAtul Sharma
*✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“13/7/2021”*📚 ✨*“मंगलवार”*🌟 इस “संसार” में ऐसा कुछ नहीं जो आपने किया और आपको उसका “मूल्य चुकाना” ना पड़े, “हर कार्य” के लिए आपको “मूल्य चुकाना” पड़ता है “प्रकृति” भी हमें यही सिखाती है, “आकाश” में देखिए “सूर्य” प्रतिदिन हमें “प्रकाश” प्रदान करता है जिसे “सूर्यनारायण” कहा जाता है ये सूर्य “मूल्य” क्या चुकाता है बल्कि “स्वयं जलता” है,“धरती माता” ये क्या “मूल्य” चुकाती है “प्रहार” सहती है,अब इस “धरती पर प्रहार” करते है “गड्ढा खोदते” है, उसमें हम “बीज” बोते है तब जाके हमें “अन्न” प्राप्त होता है, इसलिए यदि आपको “जीवन” में “सफल” होना है, “सम्मान” पाना है या “श्रेष्ठ” होना है तो आपको “मूल्य चुकाना” ही पड़ेगा, यदि आपको “सफलता” पानी है तो आपको “दिन-रात” आपको “त्यागने” होंगे जहां समस्त संसार “सुख(संतोष)” अनुभव कर रहा है और आप केवल “परिश्रम” कर रहे है तभी जाकर “यश” मिलेगा, “जीवन” में केवल “धन” ही मूल्य नहीं होता,किंतु ये मूल्य जिसकी मैं बात कर रहा हूं यदि ये आप चुकाते है,तो निश्चित रूप से यही “मूल्य” आपको और भी अधिक “मूल्यवान” बना देगा... *“अतुल शर्मा 🖋️📝* *✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“13/7/2021”*📚 ✨ *“मंगलवार”*🌟 #“संसार” #“सूर्य”
*✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“13/7/2021”*📚 ✨ *“मंगलवार”*🌟 #“संसार” #“सूर्य”
read moreAtul Sharma
*✍🏻“सुविचार"*📝 🖊️ *“11/7/2021”*🖋️ ✨*“रविवार”*🌟 जब किसी “परिवार” में या “घर” में किसी का “जन्म” होता है, कितना “सुख का क्षण” होता है, वह “छोटी सी संतान” जब बड़ी होती है तो “चलने का प्रयास” करती है, इस “प्रक्रिया” में भी एक बहुत बड़ी “सीख” छुपी है “धकेलना”... जब आपको “चलना” होता है “आगे बढ़ना” होता है तो आप क्या करते है ? अपने “पांव” के नीचे जो “धरा” है उसे “धकेलते” है बस यही तो “जीवन” में भी आपको “सीखना” है, अब यदि आप को “ज्ञान” कि ओर बढ़ना है तो “अज्ञानता” को “पीछे धकेलना” होगा,यदि आपको “प्रकाश” की ओर बढ़ना है तो आपको “अंधकार” को पीछे धकेलना होगा, यदि आपको जीवन में “सफलता” को प्राप्त करना है तो आपको “भूतकाल की असफलताओं” को पीछे धकेलना होगा,जो “जल” बहते बहते रुक जाता है उसे हम “नाला” कहते है,उससे “दुर्गंध” आती है,किंतु जो “जल” निरंतर बहता जाता है उसे हम “पवित्र” कहते है,तो आप भी “कर्म” करते जाइए,कभी “मत” रूकीए, “सफलता” अवश्य मिलेगी... *“अतुल शर्मा”🖋️📘* *✍🏻“सुविचार"*📝 🖊️ *“11/7/2021”*🖋️ ✨ *“रविवार”*🌟 #“परिवार” #“जन्म”
*✍🏻“सुविचार"*📝 🖊️ *“11/7/2021”*🖋️ ✨ *“रविवार”*🌟 #“परिवार” #“जन्म”
read moreAtul Sharma
*✍🏻“सुविचार"*📝 🌟*“13/6/2021”*🌟 🖋️ *“रविवार”*✨🖊️ “सरलता” आज का “इंसान” “सरलता” के पीछे ही भागता है जो वस्तु “बड़ी सरलता” से मिल जाए उसे प्राप्त करने की “चाहत” रखता है आप मुझे बताइए कि “सरल” क्या है ? “दुःख भोगने” के पश्चात “अश्रु बहाना” या “मुस्कुराकर” किसी को “साहस” देना, “सरल” क्या है “गिरने” के पश्चात किसी को “सहायता” के लिए “पुकार लगाना” या “स्वयं” अपने पैरों पर खड़े होकर “शक्ति अर्जित” करना, सरल क्या है “आंधी-तूफान” आने के पश्चात अपने टूटे हुए घर को देखकर “रोना” या अपनी “मेहनत” से उस टूटे हुए “घर” की “मरम्मत करना” ... देखिए “सरलता” वो है जो “अंत” में आपको “पीड़ा” दें, “सरल मार्ग” ना चुने, “उचित” एवं “श्रेष्ठ मार्ग” चुने, “मार्ग” चाहे कैसा भी आए उसे आप को “स्वीकार” करना होगा, यदि “मार्ग कठिन” भी आता है तो वो भी ठीक है क्योंकि जो व्यक्ति “कठिन मार्ग” पर चलना आरंभ करते है अंत में “सुख के फूल” उसी की “झोली” में आके गिरते है... *🖊️“अतुल शर्मा🖋️📝✨* ©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 🌟*“13/6/2021”*🌟 🖋️ *“रविवार”*✨🖊️ #“जीवन” #“सरलता”
*✍🏻“सुविचार"*📝 🌟*“13/6/2021”*🌟 🖋️ *“रविवार”*✨🖊️ #“जीवन” #“सरलता”
read moreAtul Sharma
*✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“12/5/2021”*📚 🖋️*“बुधवार”*🖊️ “धन” “मनुष्य” के “जीवन” की सबसे बड़ी “आवश्यकता” है, इस जीवन में “धन” से सबकुछ “प्राप्त” नहीं हो सकता, “धन” से हम “सुख संसाधन” तो हम प्राप्त कर सकते है, लेकिन “सुख” प्राप्त नहीं कर सकते है, “धन” से “सुरक्षा” के “उपकरणों” को हम प्राप्त कर सकते है लेकिन “सुरक्षा” को प्राप्त नहीं कर सकते, “आनंद” ,“संतोष”,“प्रसन्नता” ये “धन” से प्राप्त नहीं होती लेकिन हाँ... लेकिन “आनंद”,“संतोष” और “प्रसन्नता” से यदि “कार्य” करोगे, तो “धन” अवश्य प्राप्त होगा, *“अतुल शर्मा 🖋️📝* *✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“12/5/2021”*📚 🖋️*“बुधवार”*🖊️ #“धन” #“मनुष्य”
*✍🏻“सुविचार"*📝 📘*“12/5/2021”*📚 🖋️*“बुधवार”*🖊️ #“धन” #“मनुष्य”
read moreAtul Sharma
*✍🏻“सुविचार"*📝 🌟*“6/4/2021”*🌟 🖋️ *“मंगलवार”*✨🖊️ “जीवन” में कुछ ऐसे “श्रेष्ठ मित्र” होते है,“अत्यंत श्रेष्ठ” यदि सही मित्र मिले तो, आपको “जीवन” में कई सारे “लोग” मिलेंगे, बड़ी “मीठी-मीठी बातें” करेंगे किन्तु कोई ऐसा आए जो आपके “हित के विषय” में सोचे,आपके “हित के विषय” के लिए “कार्य” करें तो उन्हें कहीं मत जाने दिजिएगा, उन्हें अपने “जीवन” में “सहेज” कर रखिए, फिर देखिए आपके “जीवन” में “सुख ही सुख” होगा... ✨ *अतुल शर्मा🖋️📝📙* *छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए वीर सिपाहियों को शत शत नमन और भावपूर्ण श्रद्धांजलि💐🙏🏻😔* ©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 🌟*“6/4/2021”*🌟 🖋️ *“मंगलवार”*✨🖊️ #“जीवन” #“श्रेष्ठ मित्र”
*✍🏻“सुविचार"*📝 🌟*“6/4/2021”*🌟 🖋️ *“मंगलवार”*✨🖊️ #“जीवन” #“श्रेष्ठ मित्र”
read moreAtul Sharma
*📝“सुविचार"*📝 🖊️*“16/2/2021”*🖋️ 📘✨ *“मंगलवार”*✨📙 कहा जाता है कि “जीवन” में “प्रेम” करना ही “सुख का मूल” है सत्य भी है “संबंध” चाहे कैसा भी हो, कभी न कभी “टुटता” ही है यह “संसार” कुछ ऐसा ही है कि जिसका “साथ” मिलता है उसका साथ छुटता भी है, केवल “कर्म” ही एकमात्र ऐसा है जो कभी आपका “साथ” नहीं छोड़ेगा, “मृत्यु” के पश्चात भी ये “कर्म” आपको “जीवित” रखता है, स्मरण रखिएगा “कर्म” “धर्म” समझकर निभाइए, जीवन के “अंतिम क्षण” तक “कर्म से प्रेम” किजिए, जीवन के अंतिम क्षण तक “सुखी” रहेंगे... ✨ *अतुल शर्मा🖋️📝📙* *आप सभी को बसंत पंचमी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं*"🙏🏻🖋️ 📚 📙 📝 ✨ 🌟 💫 🌠 ©Atul Sharma *📝“सुविचार"*📝 🖊️*“16/2/2021”*🖋️ 📘✨ *“मंगलवार”*✨📙 #“जीवन” #“प्रेम”
*📝“सुविचार"*📝 🖊️*“16/2/2021”*🖋️ 📘✨ *“मंगलवार”*✨📙 #“जीवन” #“प्रेम”
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited