Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हर्फ़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हर्फ़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहर्फ़ का क्या अर्थ है, हर्फ़ का हिंदी मतलब, हर्फ़ का अर्थ हिंदी, हर्फ़ का हिन्दी अर्थ, हर्फ़ का हिन्दी अनुवाद,

  • 23 Followers
  • 159 Stories

एक इबादत

shayra❤ #openforcollab 👍 हर्फ़-हर्फ़-ए-तहरीर फ़क़त ख़्याली है कागज-कलम ने ख़ामोशी संभाली है ____________✍️_______________ जितना सफर तय कर लिया सफर उतना अभी बाकी है अभी लिखना सीख रही हूँ

read more
लिखा तो बहुत मैने लेकिन जिक्र करूं तुम्हारा ईमान ने इजा़जत ना दिया,
याद तो हो तुम भी हमें ,लेकिन लफ्ज़ लिख जमाने को हाल तुम्हारा बताऊं जमीऱ ने यह भी इजा़जत नही दिया...!!
 #shayra❤                   #openforcollab 👍
हर्फ़-हर्फ़-ए-तहरीर फ़क़त ख़्याली है 
कागज-कलम ने ख़ामोशी संभाली है
____________✍️_______________

जितना सफर तय कर लिया 
              सफर उतना अभी बाकी है 
अभी लिखना सीख रही हूँ

shailesh jha( सांझ_शैलेश)

मैं खुद से
और हर्फ मुझसे,
रूठे है अब
कहो संवाद हो तो कैसे हो?
कोई करें मध्यस्थता पर
बिन हर्फ मध्यस्थ से बात हो तो कैसे हो?

 #सांझ_शैलेश #हर्फ़ #बात #मध्यस्थता #हिन्दी_काव्य_कोश #जीवन #yqaestheticthoughts

shailesh jha( सांझ_शैलेश)

मैं दर्द लिखता हूं,
तुम हर्फ समझते हों। #हर्फ़ #दर्द #yqdidi

shailesh jha( सांझ_शैलेश)

दिल का गुबार लिखूं तों क्यो लिखूं?
हर हर्फ में प्यार लिखूं तों क्यो लिखूं?
वजह कई है, हर वज़ह लिखूं तों क्यो लिखूं? #हर्फ़ #प्यार #yqbesthindiquotes #yqdidi

अविनाश पाल 'शून्य'

उसी से रुठना, उसी को हर्फ़ दर हर्फ़ लिखना,
बहुत ही अजीब है ये शायरी का शौक रखना। #शून्य  #शायरी  #हर्फ़ #रुठना #शौक 
#अहसासदिलके #शब्दों_के_रंगमंच #योरकोटऔरमैं 

✍🏼कुछ अनकहा सा...

अविनाश पाल 'शून्य'

#cinemagraph #सर्वाधिकारसुरक्षित स्वरचितपंक्तियाँ© #वक्त #हर्फ़ 13

read more
ग़र मुझे है समझना तो थोड़ा वक्त लगेगा,
यूँ मानो मैं हूँ इक ग्रन्थ हर हर्फ़ पढ़ना पड़ेगा। #cinemagraph
#सर्वाधिकारसुरक्षित
#स्वरचितपंक्तियाँ©
#वक्त 
#हर्फ़ 
#13

Gumnam Shayar Mahboob

आपकी तरह मैं भी मुस्कुराता जरूर
दिल पर क्या गुजरी वो भी बताता जरूर

अधूरी मुहब्बत का क्या ज़िक्र करना यार
वरना हर्फ-हर्फ पढ़कर तुम्हें सुनाता जरूर

उसकी आवाज थी जैसे दिल का खुराक
वो और चुप रहती तो मैं मर जाता जरूर

उसे मुहब्बत का सलीका नहीं आता है 
नहीं तो महफ़िल में उसे भी बुलाता जरूर

वो बिछड़ा जबसे छीन गई है मिठास
वरना प्यार भरी ग़ज़लें मैं सुनाता जरूर

बात अना पर आकर अटक गई "महबूब"
नहीं तो आवाज दिया होता तो वो आता जरूर

गुमनाम शायर✍️Mahboob✍️ #दिल #अधूरा_इश्क़ 
#हर्फ़ 
#सुनाता 
#मरजाएँगे 
#ghazal 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Gumnam Shayar Mahboob

कुछ मेरे अहसास हैं कुछ गैरों से सीखता हूँ
कोई भी हर्फ़ बिना तज़र्बा के नही लिखता हूँ चोट लगती है तभी आवाज आती है यार
#हर्फ़  #सीखता #तजर्बा  #अहसास    
#लिखता_हूं #गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

BEENA TANTI

दोस्तों हमें कौन सा भला,
लिखना आता है,
बस तन्हाई में बैठ कर,
खुद से ही गुफ्तुगू कर लेते है,
दो _चार हर्फ आपस में जुड़ जाते हैं,
तो कलम खुद ब खुद घिस जाती है।
।।शुक्रिया।।
***बीना***
(08/12/2020)
****************

©Beena Tanti #poetryunplugged
#हर्फ़ 
#कलम
#mypoetry
#मेरे शब्द

NC

हर हर्फ़ शोर मचाता है बाहर आने के लिए
बेचैन रहता है शब्द और वाक्य बनाने के लिए
दबता नहीं दबाने से अंदर का वो गूंजता शोर ज्यों
बादल में कैद बूंदें बेचैन बरस जाने के लिए ।। #बूंदे#हर्फ़#बादल#nojotohindi#कविता#शायरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile