Find the Best चूप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचूप राहणे के फायदे, चूप रहेने के फायदे, चूप meaning in english, चूप गये सारे नजारे गाना, चूप गये सारे नजारे डीजे सोंग,
POOJA SHARMA
ए खूदा मुझे थोडा मुझसे मिलादे मुझे तकलीफ कया है मुझे ही बतलादे कया जिकर करूँ किसी अपने से मुझे थोडा बता तो सही समझे वो भी मुझे,पहले उतना मुझे भी समझा तो सही इन खुद की गलियों मै कहीं गुमनाम है पता मेरा नजाने कयूँ कई दिनो से चूप सा है मन मैरा ईसके चूप होने की वजह ढूँड तो सही दूबारा इससे बात करा तो सही काश मेरी आईने से मुलाकात हो शायद मेरी हमशकल ही बता दे मुझे तकलीफ मेरी मैं तो खुद से ही अनजान हूँ अब तक बेनाम हूँ कुछ तो मदद कर खुदा परेशानी की वजह जाने बिना परेशान शबद से बदनाम हूँ #OpenPoetry #First attempt
#OpenPoetry #First attempt
read moreSwapnil Mendhe(माझा मी)
चूप रहावं लागतं त्यांच्यासाठी, ज्यांना तुम्ही चूप पाहू शकत नाही. मैं चुप हूँ, क्योंकि मैं तुझे चुप नहीं देख सकता। #NojotoMarathi #Nojoto #Marathi
मैं चुप हूँ, क्योंकि मैं तुझे चुप नहीं देख सकता। Marathi Nojoto #marathi
read moreKiran Rani
नारी अब तुम चुप न रहो ओ नारी,अब तुम यूं चूप न रहो, रही अब तक तुम बहुत खामोश। अब हो रहे अन्याय पर तुम, बेधड़क छेड़ दो शोर से विगुल। जब है नहीं गलती कभी तुम्हारी, तो शर्म का घूंघट क्यूं तुम ओढ़ो। फेंक दो सारी रस्में रिवाजों को, कसमें, वादों, इरादों, जज़्बातों को। जो कहते हैं तुम कमजोर हो, तुम्हारी आवाज़ में ज़ोरदार शोर हो। जो समाज को दे जाए चेतावनी, जो हुआ अब तक बहुत हो चुका। मां काली रुप लो गर फिर से, कोई महिषासुर बनकर तुमको ललकारें। शांति की भाषा कहा असुरों को समझ आती है, उन्हें बलि बना बाकी का भी उद्धार करो। 'किरन' अब नारी बन तुम चूप न रहो... 'किरन' #NojotoQuote नारी तुम चुप न रहो #नारी
नारी तुम चुप न रहो #नारी
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited