Find the Best बॉस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबॉस की तारीफ शायरी, बॉस मटका आज का ओपन, काड़ा के बॉस, हुकुम का इक्का बॉस, थकेला पकेला और भूत बॉस,
भोजपुरिया राजा
जय हो बॉस ये है हमारे असली भोजपुरिया शेर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बेताज बादशाह जहां जाते है वहां तहलका मचा देते है कल बोल बम शो के दौरान झारखंड सरकार द्वारा इनको सम्मानित किया गया भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग इनको बदनाम करने के लिए ठान लिए है उनका खुदा का तो कोई अस्तित्व है ही नहीं को आज इनके ही सहारे यहां पहुंचे है इनके वजह से ही आज इस इंडस्ट्री में है वो ही लोग आज इनको बदनाम करने का हर असंभव प्रयास कर रहे है उनकी खुद की कोई इज्जत है ही नहीं अब इनका मान मर्याद और इज्जत प्रतिष्ठा को
जय हो बॉस ये है हमारे असली भोजपुरिया शेर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बेताज बादशाह जहां जाते है वहां तहलका मचा देते है कल बोल बम शो के दौरान झारखंड सरकार द्वारा इनको सम्मानित किया गया भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग इनको बदनाम करने के लिए ठान लिए है उनका खुदा का तो कोई अस्तित्व है ही नहीं को आज इनके ही सहारे यहां पहुंचे है इनके वजह से ही आज इस इंडस्ट्री में है वो ही लोग आज इनको बदनाम करने का हर असंभव प्रयास कर रहे है उनकी खुद की कोई इज्जत है ही नहीं अब इनका मान मर्याद और इज्जत प्रतिष्ठा को
read morevishal vashisth
My Best Friend "बचपन में तेरे जैसा कोई नहीं.आज भी क्लास में तेरे जैसा कोई हीरो नहीं पूरे ग्रुप का कहलाता था तू बॉस और हम लोग कहते थे यस बॉस.यह काफिला था काफी पुराना इसलिए आज भी हमारी दोस्ती है याराना" by v.v@ #friendship_day
Way With Words
दे इजाज़त जो तू। (पार्ट 1) 'एक ख़्वाब हो तुम। हसीन ख़्वाब। रंगीन ख़्वाब। एक ऐसा ख़्वाब जिसने मेरी नींदें उड़ा रखी है। मुझे आज भी याद है वह दिन, जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था। तुम पीले सलवार-कमीज़ में सज्ज थी। कुछ सहमी सी, कुछ डरी सी थी तुम। तुम्हारा ऑफिस में पहला दिन जो था। में बॉस की कैबिन से बाहर आया कि तुम मेरे पास से गुज़र कर बॉस की कैबिन में चली गई। और तुम्हारा वह मखमली दुपट्टा मुझे छू गया था...' "राहुल! घड़ी में देखो ज़रा। बारह बज गये है। कल सुबह ऑफिस नहीं जाना क्या?",शिल्पा ने कहा तो मैंने डायरी बंद कर दी और सोने चला
'एक ख़्वाब हो तुम। हसीन ख़्वाब। रंगीन ख़्वाब। एक ऐसा ख़्वाब जिसने मेरी नींदें उड़ा रखी है। मुझे आज भी याद है वह दिन, जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था। तुम पीले सलवार-कमीज़ में सज्ज थी। कुछ सहमी सी, कुछ डरी सी थी तुम। तुम्हारा ऑफिस में पहला दिन जो था। में बॉस की कैबिन से बाहर आया कि तुम मेरे पास से गुज़र कर बॉस की कैबिन में चली गई। और तुम्हारा वह मखमली दुपट्टा मुझे छू गया था...' "राहुल! घड़ी में देखो ज़रा। बारह बज गये है। कल सुबह ऑफिस नहीं जाना क्या?",शिल्पा ने कहा तो मैंने डायरी बंद कर दी और सोने चला
read moreᎻᎪᎡՏᎻ🖋
बॉस की नयी BMW कार देख के वर्कर खुश हो कर बोला :- वाह बॉस….क्या बढ़िया गाड़ी है..! बॉस ने उसके कंधे पर हाथ रख कर कहा :- तू अगर इसी तरह ईमानदारी से काम करेगा, जी लगा के मेहनत करेगा, समय पे आएगा, छुट्टियां नहीं लेगा, ओवर टाइम करेगा और टारगेट पूरे करेगा तो….. अगले साल मैं इससे भी अच्छी गाड़ी लूंगा..!!😂😂😂
vivek hardaha
ज़िन्दगी की दौड़ । (Story in caption) वहीं रोज़ाना की घर से ऑफिस,ऑफिस से घर की दौड़ । शाम के 6 बज चुके थे, सभी लोग जाने लगे थे। बॉस ने फ़ोन कर के कहा, मेरे केबिन में आना। मन मानो कह रहा था अब और काम नहीं, पर उदास मन से में उठा और केबिन की और बढ़ा। कुछ में कह पाता बॉस को उससे पहले ही बॉस ने सवालों के ढ़ेर लगा दिये, जिनके जवाब देते देते कब घड़ी में 8 बज गए पता ही नहीं चला। सोचा था आज जल्दी जाऊँगा मगर बॉस ने वो भी नही होने दिया। खैर जैसे ही आफिस से निकल कर बस में बैठ सुखून की हवा खिड़की से आई ही थी की बॉस का कॉल आ गया कहा मुझे सुबह सभी प्
वहीं रोज़ाना की घर से ऑफिस,ऑफिस से घर की दौड़ । शाम के 6 बज चुके थे, सभी लोग जाने लगे थे। बॉस ने फ़ोन कर के कहा, मेरे केबिन में आना। मन मानो कह रहा था अब और काम नहीं, पर उदास मन से में उठा और केबिन की और बढ़ा। कुछ में कह पाता बॉस को उससे पहले ही बॉस ने सवालों के ढ़ेर लगा दिये, जिनके जवाब देते देते कब घड़ी में 8 बज गए पता ही नहीं चला। सोचा था आज जल्दी जाऊँगा मगर बॉस ने वो भी नही होने दिया। खैर जैसे ही आफिस से निकल कर बस में बैठ सुखून की हवा खिड़की से आई ही थी की बॉस का कॉल आ गया कहा मुझे सुबह सभी प्
read moreRohit Thapliyal (Badhai Ho Chutti Ki प्यारी मुक्की 👊😇की 🙏)
Jab we met memes लड़का- सोचता हूँ कि- इस विलेन टाईम में, सॉरी-सॉरी! इस वैलेंटाइन डे में तुम्हारे लिये क्या-क्या लूँ, और क्या-क्या छोडूँ! समझ में नहीं आता इतने सारे चिल्लरों को कहाँ जी खर्च करुँ? देखते-देखते... लड़की- बधाई हो छुट्टी की by #NojotoQuote लड़का- सोचता हूँ कि- इस विलेन टाईम में, सॉरी-सॉरी! इस वैलेंटाइन डे में तुम्हारे लिये क्या-क्या लूँ, और क्या-क्या छोडूँ! समझ में नहीं आता इतने सारे चिल्लरों को कहाँ जी खर्च करुँ? देखते-देखते...
लड़का- सोचता हूँ कि- इस विलेन टाईम में, सॉरी-सॉरी! इस वैलेंटाइन डे में तुम्हारे लिये क्या-क्या लूँ, और क्या-क्या छोडूँ! समझ में नहीं आता इतने सारे चिल्लरों को कहाँ जी खर्च करुँ? देखते-देखते...
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited