Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best LalaLajpatRai Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best LalaLajpatRai Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlala lajpat rai quotes in hindi, a lalala, famous quotes of lala lajpat rai, lala lajpat rai slogan in hindi, lala lajpat rai in hindi,

  • 66 Followers
  • 69 Stories

Khushi Prajapati

28 जनवरी साल 1865 में 'पंजाब केसरी' के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का जन्म हुआ था. लालाजी कम उम्र में ही आजादी के संघर्ष में शामिल हो गए थे. 30 अक्टूबर 1928 को साइमन कमीशन के विरोध की लालजी अगुवाई कर रहे थे. इस दौरान अंग्रेज अधिकारीयों ने विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दी.. इस लाठीचार्ज में लालजी बुरी तरह घायल हो गए. इसी चोट की वजह से 17 नवंबर 1928 को उनका निधन हो गया. अपने ऊपर हुए आत्मघाती हमले के दौरान लालजी ने कहा था कि 'मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के

read more
jai hind.........
.
.
.j
j

©Khushi Prajapati 28 जनवरी साल 1865 में 'पंजाब केसरी' के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का जन्म हुआ था. लालाजी कम उम्र में ही आजादी के संघर्ष में शामिल हो गए थे. 30 अक्टूबर 1928 को साइमन कमीशन के विरोध की लालजी अगुवाई कर रहे थे. इस दौरान अंग्रेज अधिकारीयों ने विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दी.. इस लाठीचार्ज में लालजी बुरी तरह घायल हो गए. इसी चोट की वजह से 17 नवंबर 1928 को उनका निधन हो गया. अपने ऊपर हुए आत्मघाती हमले के दौरान लालजी ने कहा था कि 'मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के

Vibhor VashishthaVs

Meri Diary Vs❤❤ "देशभक्ति का निर्माण सत्य और न्याय की दृढ़ चट्टान पर ही किया जा सकता है।" देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले,राष्ट्रवादी लेखक एवं चिंतक, महान शिक्षाविद, स्वराज के प्रबल समर्थक 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन। 🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏 माँ भारती की स्वाधीनता हेतु आपका अविस्मरणीय संघर्ष व बलिदान हम सभी के लिए महान प्रेरणा है। ✍️Vibhor vashishtha vs #Punjabkesari #LalaLajpatRai #yourquotedidi #yqdidi #yqquotes #YourQuotes #India

read more
Meri Diary #Vs❤❤
"देशभक्ति का निर्माण सत्य और न्याय की दृढ़ चट्टान पर ही किया जा सकता है।"
देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले,राष्ट्रवादी लेखक एवं चिंतक, महान शिक्षाविद, स्वराज के प्रबल समर्थक 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन।
🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏
माँ भारती की स्वाधीनता हेतु आपका अविस्मरणीय संघर्ष व बलिदान हम सभी के लिए महान प्रेरणा है।
✍️Vibhor vashishtha vs Meri Diary #Vs❤❤
"देशभक्ति का निर्माण सत्य और न्याय की दृढ़ चट्टान पर ही किया जा सकता है।"
देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले,राष्ट्रवादी लेखक एवं चिंतक, महान शिक्षाविद, स्वराज के प्रबल समर्थक 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन।
🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏
माँ भारती की स्वाधीनता हेतु आपका अविस्मरणीय संघर्ष व बलिदान हम सभी के लिए महान प्रेरणा है।
✍️Vibhor vashishtha vs
#punjabkesari #lalalajpatrai #yourquotedidi #yqdidi #yqquotes #yourquotes #india

नवीन बहुगुणा(शून्य)

आज़ादी के हर एक वीर ने सर पर खाई लाठी थी💪🇮🇳 लहू बहा वीरो का फिर भी सीने में देश की माटी थी💪🇮🇳 #साइमन कमीशन के विरुद्ध एक #महान लड़ाई लड़ी और #असँख्य वीरो के साथ हर लड़ाई में एक #नेतृत्व धारी बने रहे पंजाब केसरी कहे जाने वाले माँ भारती के वीर सिंहो में एक महान #स्वतंत्रता #सेनानी शहीद आदरणीय श्री लाला लाजपत राय जी को उनके वीर जन्मोत्सव पर सादर नमन🇮🇳💪❤️❤️ #पंजाबकेसरी #लालालाजपतराय

read more
पराजय और असफलता  आज़ादी के हर एक वीर ने सर पर खाई लाठी थी💪🇮🇳
लहू बहा वीरो का फिर भी सीने में देश की माटी थी💪🇮🇳

©ER.Naveen Bahuguna आज़ादी के हर एक वीर ने सर पर खाई लाठी थी💪🇮🇳
लहू बहा वीरो का फिर भी सीने में देश की माटी थी💪🇮🇳

#साइमन कमीशन के विरुद्ध एक #महान लड़ाई लड़ी और #असँख्य वीरो के साथ हर लड़ाई में एक #नेतृत्व धारी बने रहे पंजाब केसरी कहे जाने वाले माँ भारती के वीर सिंहो में एक महान #स्वतंत्रता #सेनानी शहीद आदरणीय श्री लाला लाजपत राय जी को उनके वीर जन्मोत्सव पर सादर नमन🇮🇳💪❤️❤️

#पंजाबकेसरी 
#लालालाजपतराय

kittuvishal1

पराजय और असफलता कभी-कभी विजय की ओर जरूरी कदम होते हैं। महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन #LalaLajpatRai

read more
पराजय और असफलता  पराजय और असफलता कभी-कभी विजय की ओर जरूरी कदम होते हैं।
महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय
की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन

©kittuvishal1 पराजय और असफलता कभी-कभी विजय की ओर जरूरी कदम होते हैं।
महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय
की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन

#LalaLajpatRai

भावों के मोती……

पराजय और असफलता  असफलता और पराजय से हमें दो बातें सीखने को मिलती हैं पहली कि कम से कम हम उन लोगों में नहीं आते जिन्होंने प्रयास ही नहीं किया।क्योंकि जो चलने की कोशिश करेगा वही गिरेगा जो चलने की कोशिश करेगा ही नहीं गिरेगा कैसे?दूसरी यह कि हम संपूर्ण नहीं है हमें भी पराजय मिल सकती है चाहे हम कितने ही निपुण क्यों न हों?परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि हम आगे प्रयास ही ना करें।असफलता हमें बताती है कि कहीं कोई कमी रह गई है जिसे हमें अपने अगले प्रयास में दूर करना चाहिए।

©Mineshchauhan #LalaLajpatRai

Mohammed Shamoon

पराजय और असफलता  भारतीय राजनितिक विपक्ष की यह


ही कहलायेगी यदि राजनीतिक दल महंगाई, गैस, पैट्रोल एवं डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी और किसानों के आंदोलन को अपनी स्वार्थपूर्ति और परिस्थितियों की अवसरवादी वोट बैंक की राजनीति करके मूंछों पर ताव देकर 2024 के चुनाव का इंतजार करते रह जाएंगे और भारत को सर्वनाश के कगार तक पहुंचने की छूट देकर रखेंगे। इनको एक दिन के 
इंक्वायरी कमीशन से देश विरोधी और देश द्रोही
 सिद्ध किया जा सकता है।
क्या देशभक्ति और धर्म की भंग में लिपटे लड्डू खिलाकर अंध-भक्तो के सहारे भारत को सर्वनाश के लिए लावारिस छोड़ देंगे, कैसा देश प्रेम और राष्ट्र भक्ति और राजनीति है यह, क्या देश द्रोहियों को एक क्षण भी सत्ता में रहने का अधिकार है ?

©Mohammed Shamoon #LalaLajpatRai

Khalifa@1738

If I had the power to, Change Things, Then I Would
Change Myself In Such Way
That No One Can Hurt
Me

©Khalifa@1738 #LalaLajpatRai

Mohammed Shamoon

पराजय और असफलता  आर एस एस-राष्ट्र सर्वनाशी संघ और भाजपा की 


इस में हैरानी और आर एस एस एवं भाजपा के  के लिए परेशानियों की कोई वजह नहीं है अगर ये मूर्खाधिराज अब भी समझ लें कि इनके षड्यंत्र और कुचक्र ज़्यादा दिनों तक चलने वाले नहीं हैं।
देश जाग रहा है और इनकी धृष्टता एवं भ्रष्ट्राचार का पर्दाफाश हो रहा है जैसे बिरटिश राज में हुआ था।
किसानों को ग़ुलाम बनाने वाले तीनों कृषि क़ानून इन के ताबूत में आखिरी कीलें बनने जा रहे हैं अगर इन्होंने वापस न लिए और अन्य नागरिकों विरोधी कानूनों को वापस लेकर देशभक्ति के नाटकों के साथ देश और देशवासियों को "बांटों और राज करो," सत्ता, आतंक का, हिंसा और अन्याय का दुरूपयोग करना बन्द न किय और लौह-पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सलाह को न माना तो ! केवल भ्रष्टाचार के लिए सरदार पटेल की मूर्ति बनाने से भी देश को अंध भक्त और मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है।

©Mohammed Shamoon #LalaLajpatRai

S. M.

If I had the power to, Pick up all the criminals of my nation and shoot them to death, 
I would not even think again but just shoot them within a blink of an eye!

©S. M. #endallthecrimes
#crimefreeindia
#corruptionfreeindia

#LalaLajpatRai

Mohammed Shamoon

पराजय और असफलता  झूठों और मक्कारी की अति ( इंतहा ) ?


जैसा इस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय जी को आप देख रहे हैं क्या यह भी "आंदोलन जीवी" थे प्रधान सेवक और चौकीदार महोदय ! 
यह तो समस्त देशवासियों को अब तक मालूम हो ही चुका है कि आप और आपका पूरा टोला झूठ बोलने और झूठ फैलाने में बड़ी महारत रखता है। साथ ही अन्याय, अत्याचार और हिंसा, षड्यंत्र एवं कुचक्र में भी आप लोगों का कोई सानी (बराबर) नहीं है।
अपने मुंह मियां मिट्ठू बन कर आज भी देश द्रोहियों देश को धोखा देने वालों आप "श्रमजीवी और बुद्धि जीवी" कहां? आप तो मूरखाधिराजो की तरह बिना श्रम और "चालाकी" के सहारे नर सऺघार कराते हुए सत्ता पर कब्ज़ा करके बैठ गये हो और उसी का पूर्ण दुरूपयोग करके हटने को तैयार नहीं हो, अगर आप सच्चे होते तो अभी तक अपनी "पराजय और असफलता" को स्वीकार करते हुए त्यागपत्र दे कर देश का सर्वनाश न करते रहते।
"फारेन डेस्टरक्टिव आइडियोलॉजी" अपने "मेंटरो" से षूछो आर एस एस के अलावा किसके पास है ? किसी के पास नहीं ! ये नाज़ी और जर्मनी के फारेनर नहीं ?

©Mohammed Shamoon #LalaLajpatRai
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile