Find the Best चूमती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Mukesh Poonia
White याद रखें कि कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नहीं होता... सफलता उन्हीं लोगों के कदम चूमती है जो अंत तक प्रयास करते हैं। . ©Mukesh Poonia #SAD याद रखें कि कोई भी #काम बिना #बाधा के पूरा नहीं होता... #सफलता उन्हीं लोगों के #कदम #चूमती है जो #अंत तक #प्रयास करते हैं।
Ramkishor Azad
चूमती हवाएं निकल जाती है एहसास अपना देकर हमें, पतझड़ की आहट सुनाई देती है ढूंढती दिशाओं में उन्हें! वक्त इशारे देकर चला जाता है ढूंढती इक्श की बहारें तुम्हें, उनके दिल से मोहब्बत मिलती है उनका चेहरा देखकर हमें!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad हवाएं चूमती है उन्हें R #हवाएं #चलती #चूमती #उन्हें #पतझड़ #बहारें #viral #Shayar #Like #Trading rasmi Mahi Mahi parjapt ji Pooja Udeshi Sudha Tripathi priyanshi Singh.
Vikas Dhaundiyal
अक्सर कदम मुश्किलों से चूमती है जब चूमती है तो साथ सारी दुनिया झूमती है कितनी भी कर लो मेहनत पर बिना इसके कौन और क्या हो तुम, ये दुनिया नहीं पूछती है टकरा के एक ही दीवार से बार बार उम्मीदों की उम्मीद भी अक्सर डूबती है पर जब हो जायेगा सवार दिलों दिमाग़ में सनक तो कामयाबी से बंधी हर जंजीर टूटती है #कामयाबी
Harish Choure
किधर को चली है ये बयार जो मेरे अधर चूमती है, बहती है समय की नदी संग ठहरी हो मेरे लिए जैसे मुझको हर प्रहर चूमती है। खोजता है प्रमान अपने भानु को रजनी है खोजती अपने चंदा को मैं अधूरे से पूरा होने को हूं अब क्षितिज मेरे आगे है और मेरी शामों को जैसे सहर चूमती है वो समन्दर हूं जिसकी हर बूंद तड़पती है मिलने को किनारे से अबकी बार जुदाई का मौसम पहले से ज्यादा बड़ा है शायद होठों पर प्यास लिए चल रही है मौज़ मेरी ये अरमानों के ज्वार अब बह चले हैं उसकी तरफ बेताबी लिए आंखों में उस साहिल को मेरी लहर चूमती है। @harry #NojotoQuote
Satyam Mishra
एक आदर्श रिश्ता कैसा होना चाहिए क्या मैं और तुम ही अकेले रह गये। मंद चलते नीलअम्बर क्या कुछ तुमसे कह गये।। क्या देखते हो कदर टकटकी चकोर से। क्या धरा है बताओ धरा कि डोर में।। कुछ हाल मिलता है तुम्हीं सा अब सखा। तुम ताकते हो धरा और मैं झुरमुटों से ताकता।। है अनिल मदमस्त, हो कर मगन कच चूमती। नर्म कल्पित मृदु अधर रस चूमती।। क्या नयन को भींच कर तुम कर रहे हो वफ़ा। अश्वेत अम्बर कि परत में क्या है जो तुमको दिख रहा।। क्या मिटेगी झुरमुटो कि परत और अश्वेत अम्बर कि छटा। या फिर मिंटेंगे अनसुने ही अहल-ए -वफ़ा।। #nozoto अकेला तारा
#Nozoto अकेला तारा
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited