Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पैकिंग Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पैकिंग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपाउच पैकिंग मशीन की कीमत, पैकिंग का, पैकिंग किसे कहते हैं, पैकिंग मीनिंग इन हिंदी, पैकिंग मशीन होना,

  • 2 Followers
  • 2 Stories

Divyanshu Pathak

:😂😂😂🍉🍉🍉🍫🍫🍧🍧😂😂😂😂🍎 : #online प्यार में पड़ने के बाद एक बार #Video-call जरूर कर ले नही तो #पैकिंग में कुछ भी निकल सकता है ,#अब्बा, #डब्बा, #चब्बा 😂____________________________

read more
पूरे साल अपनी महबूबाओं के पीछे घूमने वाले भी
आज😂 Happy Father's Day 😂बोलेंगे !
क्योंकि उनका प्यार सिर्फ आज ही उमड़कर आएगा !
😘  👿 :😂😂😂🍉🍉🍉🍫🍫🍧🍧😂😂😂😂🍎
:
#Online प्यार में पड़ने के बाद एक बार #video-call जरूर कर ले  नही तो  #पैकिंग में कुछ भी निकल सकता है ,#अब्बा, #डब्बा, #चब्बा
😂#____________________________

R.S. 🙏(DrishtiCoachingNandganjGhazipur)

read more
मुझे प्लास्टिक मुक्त करो वरना एक दिन वर्तमान में प्लास्टिक पर्यावरण संरक्षण की राह में सबसे बड़ी बाधा है। आज हम जो भी उत्पाद प्रयोग करते हैं, उनमें से अधिकांश प्लास्टिक की पैकिंग में आते हैं। यदि आप कोई भी पैकेज खाद्य पदार्थ लेते हैं जैसे चिप्स, बिस्कुट, दूध आदि तो यह सब प्लास्टिक की पैकिंग में ही आता है। प्लास्टिक का प्रयोग हम दिनभर में अनगिनत बार करते हैं। ऐसे में इसपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना काफी बड़ी समस्या है। 
प्लास्टिक को विघटित होने के लिए 500 वर्ष से कई हजार वर्ष भी लग सकते हैं। यदि इसे कृत्रिम तरीके से विघटित किया जाएगा तो इससे काफी बड़ी मात्रा में प्रदूषण फैलेगा। हम इसका इस्तेमाल कर तो कर सकते हैं पर पूरी तरह प्रतिबंधित नहीं कर सकते। देश में प्लास्टिक के इतने अधिक उपयोग को देखते हुए सरकार द्वारा इसके उपयोग पर कानून बनाने से लोभ भी विरोध करेंगे और संभव है कि ऐसा कानून न बन सके। 
चूंकि प्लास्टिक को विघटित होने में बहुत समय लगता है, इसी कारण प्लास्टिक कचरा बढता जा रहा है। हर तरह के प्लास्टिक को पुनः प्रयोग में नहीं लाया जा सकता और हर प्लास्टिक को विघटित होने में अलग-अलग समय लगता है। प्लास्टिक की इस समस्या के समाधान हेतु केवल एक ही उपाय है। हमें प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करना चाहिए। कुछ ऐसी वस्तुओं में जिनके लिए प्लास्टिक बैग आदि की आवश्यकता न हो, उनमें प्लास्टिक का इस्तेमाल न करे। अपने आसपास के लोगों को भी प्लास्टिक का उपयोग न करने की प्रेरणा दें। निश्चित रूप से प्लास्टिक कचरा कम होगा।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile