Find the Best लफ्ज़_ए_प्रशान्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Prashant Badal
मै आज फिर से खुद को लिख रहा हूं।। #WritersMotive #लफ्ज़_ए_प्रशान्त #Shayari #gazal #selflove #Quote
read morePrashant Badal
दोस्ती क्या होती है, ए दोस्त तूझसे मैने जाना है, वो दिन ऐसा लगता है मानो कल का हो, तुमसे पहली मुलाकात और वो हल्की सी बात, बेशक अब रास्ते अलग है अपने, तुम मेरे और मै तुम्हारे रास्ते में नहीं अब, मगर आज भी तुम वो ही हो , एक प्यारे से एक सच्चे से दोस्त मेरे, बहुत सी यादें है जो एक पल में खुश कर दे दूसरे पल ही आसूं , बात हो दाल वाली या बात हो प्रोजेक्ट की, तुमसे जुड़ी हर एक बात हर एक याद संजो कर रखा है हमने तुम मिलो तो बताएंगे तुमको ढेरो किस्से तुम्हारे, तुम मिलो तो सुनाएंगे तुमको अपने हिस्से सारे, ये दिन बेशक तुम्हारा है, मगर तुमसे ही तो ये दिन हमारा है, सुनो पागल बदल नही पाया खुद को मै, शायद ये जानकर तुमको खुशी होगी, तुमसे बात न सही मगर तुम्हारा साथ और एहसास है, अब बताओ तुम, आखिर ये बात मेरे लिए क्यूं ना खास होगी।। जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाए पगली ©Prashant Badal Happy Birthday 🎂 Pagal #लफ्ज़_ए_प्रशान्त #Love #Friendship #Shayari #Poetry
Happy Birthday 🎂 Pagal #लफ्ज़_ए_प्रशान्त Love #Friendship #Shayari Poetry
read morePrashant Badal
सुनो, याद है तुमको, आखिरी बार मुझसे मिलना , तुम्हारा मुझसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ना,और मेरा हाय करना फिर मेरा हाथ बढ़ाना और तुम्हारा हाय करना, फिर दोनो का हँसना और फिर हाथ मिलाना माना उस वक्त मेरे पास वक्त कम था, मगर तुमसे वो दो पल मिलना किसी जन्नत से ना कम था, याद है , तुमको धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना, वो सड़क पर सुनना, हाँ वही फोन का ऐड देखना तुम्हारा, कैसे तुमको बताए वो दिन, मेरा आना फिर घबराना शायद यही था अपना याराना , सुनो पागल , एक दिन फिर मुलाकात होगी अपनी, शायद तब मैं तुम्हे कुछ नए ढंग में मिलूं, शायद तुम मुझको एक नए रंग में मिलो, लेकिन मुलाकात होगी , ज्यादा नहीं बस एक ख्वाहिश तुम्हारी है जो पूरी ना कर सका, मेरी डायरी , हाँ मेरी डायरी उस मुलाकात पे तुम्हारे हाथ होगी।। Happy birthday Pagal ©Prashant Badal Happy Birthday Pagal 🎂 #लफ्ज़_ए_प्रशान्त #Love #Shayari #Hindi #Poetry #meri_bestie #BookLife
Happy Birthday Pagal 🎂 #लफ्ज़_ए_प्रशान्त Love #Shayari #Hindi Poetry #meri_bestie #BookLife
read morePrashant Badal
🇮🇳🇮🇳गणतंत्र दिवस🇮🇳🇮🇳 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाते है हम, राष्ट्रीय पर्व संविधान के लागू होने के उपलक्ष्य में हर वर्ष ध्वज फैराते है हम। संविधान से रूबरू हुए आज के दिन ही, क्या करना है क्या नहीं करना संविधान बतलाए हमको, ऊंच नीच का भेद नहीं ये संविधान सिखलाए हमको, अधिकार है जो अपने सारे, संविधान की सौगात है, देश हमारा सबसे प्यारा, दिल में सदा प्यार रहे और कोई न बात है, हम भारत के वासी है , काम कोई न छोटा बड़ा, पढ़ लिखकर हमको भारत को उन्नति की राह पर ले जाना है, संविधान जानकर हम सबको मानवता का पाठ पढ़ाना है, अपने सारे अधिकारों को जान कर्तव्यों को पहचानना है।। हमको केवल गणतंत्र का जश्न नहीं मनाना है, अपने वतन पर जो कुर्बान हुए उन सबके लफ्जो को आगे भी बढ़ाना है, जो शहीद हुए इस पावन मिट्टी पर , उन शहीदों की शहीदी को नही भूल जाना है, हमे संविधान को शीर्ष पर रख कर, अपने कर्तव्यों को पहचानना है, अपने कर्तव्यों को पहचानना है।। -लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻 ©Prashant Badal गणतंत्र दिवस संविधान को जानना , कर्तव्यों से नहीं भागना है।। #RepublicDay #लफ्ज़_ए_प्रशान्त #Shayari #gazal
गणतंत्र दिवस संविधान को जानना , कर्तव्यों से नहीं भागना है।। #RepublicDay #लफ्ज़_ए_प्रशान्त #Shayari #gazal
read morePrashant Badal
मौसम सर्द , शाम का वक्त, दो कप चाय, बिस्तर पर संग तेरे, सुकून भरे पल।। -लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻 ©Prashant Badal चाय और सुकून #लफ्ज़_ए_प्रशान्त #Love #feelings #Tea #chai #sukoon #Poetry #Quotes
Prashant Badal
तेरे चेहरे पर मेरी नजरे यूं आकर रुकी, कि मेज पर रखे रह गए कप चाय के, सुनो, अपनी मोहब्बत की शाहिद है ये चाय, मेरी नजरे जो रुकी तो शर्माके तेरी पलकें झुकी, तेरा यूं शर्माना पलकें झुकाना,नींदें उड़ा गई मेरी रातों की। तेरे चेहरे पर मेरी नजरे यूं आकर रुकी, कि मेज पर रखे रह गए कप चाय के। -लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻 ©Prashant Badal चाय और तुम... #लफ्ज़_ए_प्रशान्त #Love #Tea #लव #pyaar #Shayari #Quotes #Hindi #Poetry
Prashant Badal
"दूरियों की शुरुआत" अब नहीं बताता वो अपना सबकुछ मुझको, लगता है दूरियों की शुरुआत हो रही है।। अब नहीं जताता वो हक पहले जैसा मुझपर, हर घड़ी मेरी नई पहचान हो रही है।। यूं तो मशरूफ होने का इशारा हम भी कर रहे है,लेकिन उनके बदले इस स्वभाव से तबीयत जरा नासाज हो रही है।। मेरी ख़ामोशी को बड़े गौर से सुनने समझने वाला, उसको मेरी आवाज़ भी अब बेजार हो रही है।। लगता है दूरियों की शुरुआत हो रही है, हाँ हर तरफ आँखो में आँसू लाने वाली बात हो रही है।। लगता है दूरियों की शुरुआत हो रही है।। दूरियों की शुरुआत हो..... -लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻 ©Prashant Badal दूरियों की शुरुआत #लफ्ज़_ए_प्रशान्त #Love #Shayari #Quotes #SAD
दूरियों की शुरुआत #लफ्ज़_ए_प्रशान्त Love #Shayari #Quotes #SAD
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited