Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दिखाएं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दिखाएं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove दिखाएं, बच्चेदानी का ऑपरेशन वीडियो में दिखाएं, मौजों की डिजाइन दिखाएं, 'mahabharat वीडियो में दिखाएं', खदानों के खिलाड़ी दिखाएं,

  • 4 Followers
  • 34 Stories

charchit khandelwal

#Life ,jivan jee bhar kar ji liye...bs aab mout ki talaash hai...

read more
एक ज़िन्दगी इस एक ज़िंदगी में
लाखो वचन निभाए हैं,
अपने सपनों को
अपने ही कदमों तले दबाया है,

इस एक जिन्दगी ने
खिलते फूल में कान्टे लगते दिखाएं हैं,

आखिरी  पल में  सब  अपने  
पराए होते दिखाएं हैं। #Life ,jivan  jee bhar kar ji liye...bs aab mout ki talaash hai...

नरेश_के_अल्फाज

वक़्त ने खताए,लफ्जो में क्या बताए। #poems #shayri

read more
वक्त ने की  खताएं,लफ्जों में क्या बताएं 
सीने में जो दब गए,वो जज्बात क्या बताएं 
आप खुद ही समझ लो हर बात क्या बताएं 
गिर गके जो आंसू, वो क्या दिखाएं 
आप खुद ही ढूंढ लो, वो नजर क्या बताए।
 वक्त ने की खताएं, लफ्ज़ो में क्या बताएं 
बीत गया वो जमाना ,जब हम मुस्कुराए थे 
कितना ही हंसा लो, अब हम हंस नहीं पाएंगे 
एक अरसा हो गया मुस्कुराए हुए
 गम क्या है ,अब क्या क्या बताएं ।
वक्त के आगे खड़े हम, सर झुकाए ।
वक़्त ने की खताएं,लफ्जों में क्या बताएं ।
सोचा था बदल देंगे तकदीर ,
अब हालात क्या बताएं 
जिंदगी बहुत लंबी है ,अब सवालात क्या उठाएं
 समय-समय पर टूटा है विश्वास,
 वो धोखे क्या बताएं ।
मिला नहीं हमें प्यार ,वह प्यार क्या बताएं ।
लेकर चले थे सच को साथ,
 फरेबों की दुनिया में चला नहीं ,
वो सच झूठ का किस्सा क्या बताएं ।
उस अंधेरे में गिरे हैं ,जहां कोई प्रकाश नहीं 
चेहरा हम अपना कैसा दिखाएं ।
वक्त ने की खताएंं 
Naresh panghal लफ्जों में क्या-क्या बताएं वक़्त ने खताए,लफ्जो में क्या बताए।
#poems
#shayri

Rj Prashant

Rj Prashant #be_panah #बे_पनाह

read more
{ बे_पनाह }
××××××××××
चाहता था भाई मैं तुम्हें खुद से भी ज्यादा
फिक्र थी भाई तेरी मुझे ख़ुद से भी ज्यादा
फिर क्यों रूठा हमसे तू इस क़दर,
कि देख भी न सकूं मैं तुम्हें कितना भी चाह कर..!!
इक शाम कम से कम बात तो की होती,
दर्द_ऐ_दास्तां कम से कम बयां तो की होती..!!
कर देता मैं सारी दुनिया एक तरफ,
पर आने न देता तुझे कोई एक हरफ...!!
कैसे दिखाएं अपना दर्द ये बे_पनाह..,
कि आँखों में नमी है और ज़हन में भरी आह...!!
कैसे दिखाएं अपना दर्द ये बे_पनाह..,
कि आँखों में नमी है और ज़हन में भरी आह...!! Rj Prashant
#be_panah
#बे_पनाह

Awadhesh Kumar Rai

जै तन पर काटे सुत फिरें दीनबंधु रमत दिखाएं
बिताय दिहें जिंदगी उसर सारी काबा कैलाश रमत दिखाएं.
छोड़ दिहें परिपाटी काशी भक्ति भजन सुनाएं.
जिंदगी बिताएं मगहर प्रभु भजन सुनाएं.
सुत कांटी कय बिताई जिंदगी अल्लाह राम एक बताएं.
तेरे दर पर एक दिन कबीर करोड़ों बजट बनाएं.
जै ना सूनय तोहार सवैया साकि उहों भक्त बनय दिखाएं.
गुलजार हो गई मगहर थारी भक्ति कैसे बुझे जाएं.
आ गए हाकिम तोहरे काशी से मगहर गुलजार हो जाएं.
तेरे दर पर सीख ले भक्ति अल्लाह राम मिलाए.
एक परिपाटी बना दे बंदे देश मोदी योगी मिलाएं.
पहली बरस मिलय के शासक आए.
आजाद सत्तर वर्ष भारत उघत रमत दिखाएं.
जै धागा काटी ना माला फेरे वो दिन बंधु बन जाए.
रेश्मी चादर चढ़े तेरे दर पर जै जीवन कागज़ कहे जाएं.
एक बूंद गिरी मिट जाए जीवन कबीर कहत सुनाए.

अवध की रचनाएं



 दोहे #Nojoto #Nojotohindi #कबीरदास #कविता #दोहे #जिंदगी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile