Find the Best तस्वीरों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
बेजुबान शायर shivkumar
White " मुझे तस्वीरों के बारे में जो पसंद है वह यह है कि वे उस पल को कैद कर लेते हैं जो हमेशा के लिए चला गया है, जिसे दोबारा बनाना असंभव है । " ©बेजुबान शायर shivkumar #Camera #Cameras #Nojoto " मुझे #तस्वीरों के बारे में जो पसंद है वह यह है कि वे उस #पल को कैद कर लेते हैं जो हमेशा के लिए चला गया है, जिसे #दोबारा बनाना असंभव है । "
कंचन
जीवन में तस्वीरें कैद होते जा रहे हैं .हर तस्वीर में कुछ यादें बनते जा रहे हैं नयी तस्वीरों का आना भी जरूरी होता है.. कुछ पिछले तस्वीरें को डिलीट करने के लिए .. शायद हमार जीवन कुछ ऐसा ही है.. पुराने को पीछे छोड़ ..नये को हासिल करना .. लेकिन पुराने तस्वीरों को यूंही डिलीट करना कहा तक सही है ..वह सिर्फ तस्वीर नहीं होती .. होती है उसमें एहसास , खुशी , अपनापन और होती है वह आइना हमें बताने के लिए हम क्या से क्या बन रहें हैं .. सही भी तो है कि हम नया से नया नहीं पाते हैं .. पुराने तस्वीरों और यादों में जाकर ही नयी तस्वीर और याद बनाते हैं ©कंचन #तस्वीरों के साथ संवेदना
#तस्वीरों के साथ संवेदना
read moreMukesh Poonia
हम भी मुस्कराते थे कभी बेपरवाह अन्दाज़ से देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में . ©Mukesh Poonia हम भी #मुस्कराते थे कभी #बेपरवाह #अन्दाज़ से देखा है आज #खुद को कुछ पुरानी #तस्वीरों में
हम भी #मुस्कराते थे कभी #बेपरवाह #अन्दाज़ से देखा है आज #खुद को कुछ पुरानी #तस्वीरों में
read moreKushal - कुशल
तस्वीरों से करते है तमन्ना मिलने की कुछ हयात- ए- हसरतें आज भी अधूरी है उसे गले से लगाने की इच्छा आज भी अधूरी है। ©Kushal #तस्वीरों से करते है तमन्ना मिलने की कुछ हयात- ए- हसरतें आज भी अधूरी है उसे गले से लगाने की इच्छा आज भी अधूरी है।
#तस्वीरों से करते है तमन्ना मिलने की कुछ हयात- ए- हसरतें आज भी अधूरी है उसे गले से लगाने की इच्छा आज भी अधूरी है।
read moreVivek
. अपनी तस्वीरों में मशरूफ लकीरों में दर्ज़ तारीफों पे भी ध्यान दो लाल रंग ने कितना तुम्हें सोचा है सूरत तुम्हारी निखारते हुए...!!! ©Vivek #तस्वीरों में मशरूफ
#तस्वीरों में मशरूफ
read moreranjit Kumar rathour
ये तस्वीर कितनी खूबसूरत इन बच्चों में लड़के लडकिया सब है सब के सब किशोर वय के है अब तक इनमे कोई रंज नही है कोई प्रतिद्वंदिता भी नही है लाज शर्म हया की दरकार पड़ी नही लेकिन जल्द ही इन पे पहरे पड़ने वाले ऊपर के जिक्र हर शब्दो का कितना अच्छा होता ये सब कुछ ऐसा ही होता जैसा तस्वीरों में है हा कहना आसान है मगर ऐसा होगा नही ये चंद सालो बाद बड़े हो जाएंगे कुछ तो होने भी लगे है इनके अंदर शरारते जगने लगी है इनके अंदर की बेईमानियां आकर्षण और भी बहुत कुछ काश इनमें पाकीज़गी होती तो ये रिश्ते लंबे चलते मगर ये सब यादे बन जाएगी और यही यादे जिंदगी हर मोड़ पर जब मिलेगी संभव है एक दूसरे नजरें चुराते आगे बढ़ जाये लेकिन इन तस्वीरों के सहारे बताना तुम पहले तो ऐसे नही थे ©ranjit Kumar rathour तुम पहले तो ऐसे नही थे #तस्वीरों का सच
तुम पहले तो ऐसे नही थे #तस्वीरों का सच
read moreBishnoi Rn
#🍁जितना_हँसते है #तस्वीरों मे 🍂 🍁काश #इतनी ही #खुशी होती #तकदीरो_मे🍂🤗 ©Bishnoi Rn #WinterEve
vishwadeepak
तस्वीरों में देखकर तुझसे, रोज यही फरियाद करते हैं, सपनों में आना जाना बंद न करना, गोरी, इन्हीं सपनों के जरिए, तुझसे थोड़ी देर ही सही, मुलाकात तो करते हैं... ©Deepak Chaurasia #तस्वीरों में देखकर तुझसे, रोज यही फरियाद करते हैं, सपनों में आना जाना बंद न करना गोरी, इन्हीं सपनों के जरिए, तुझसे थोड़ी देर ही सही, मुलाकात तो करते हैं... #MereKhayaal
#तस्वीरों में देखकर तुझसे, रोज यही फरियाद करते हैं, सपनों में आना जाना बंद न करना गोरी, इन्हीं सपनों के जरिए, तुझसे थोड़ी देर ही सही, मुलाकात तो करते हैं... #MereKhayaal
read moreshayar_dillwala
धुंदली तस्वीरों में अब खुद को तलाश करता हूं, शायद इस मैली दुनिया ने मुझे भी मैला कर दिया है... ©shayar_dillwala #धुंदली #तस्वीरों में अब #खुद को #तलाश करता हूं, शायद इस #मैली दुनिया ने मुझे भी #मैला कर दिया है...
.....
कसमें-वादे करके भी हम साथ कभी ना चल पाये खोये थे दोनों पर आखिर हम दोनों ही ना मिल पाये ! एक नई उम्मीद मिली थी, हमको जैसे ईद मिली थी विजय अर्थ था नाम का उसके,हमको जैसे जीत मिली थी जाग-जाग हर रात उसी में, हमको अपनी नींद मिली थी लिखते सारे गीत उसी पर, हमको अपनी पीर मिली थी जिद्दी होकर भी दोनों रूकने की जिद ना कर पाये प्यार बहोत सा करके आखिर हम दोनों ही ना मिल पाये ।। कान्हा थे आराध्य हमारे , महादेव को माना फिर भी राधे-राधे छोड़ के हमने ,"जय भोले" तो गाया फिर भी ताजमहल शीशे में कैद कर,उस तक भिजवाया भी था एक झरोखा हवा का उसकी,खैर ना ले पाया फिर भी बहोत सरल होकर भी दोनों कभी सरल ना हो पाये एक-दूजे के होकर आखिर हम दोनों ही ना मिल पाये।। तस्वीरों से रोज कहा जो वो तुमसे ही ना कह पाये, प्यार तुम्हीं से करके देखो प्यार तुम्हें ही ना कर पाये।। @"निर्मेय" ©purab nirmey #तस्वीरों से रोज कहा जो वो तुमसे ही ना कह पाये। प्यार तुम्हीं से करके देखो प्यार तुम्हें ही ना कर पाए।। #Couple