Find the Best पुष्टि Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपुष्टि की अलमारी, पुष्टि के घर, पुष्टि के झूमर, पुष्टि का घर, पुष्टि का अर्थ,
Anamika
बिन कहे पुष्टि होगी जब स्पष्टता होगी। #पुष्टि #स्पष्टता #योरकोटदोस्ती #तूलिका
#पुष्टि #स्पष्टता #योरकोटदोस्ती #तूलिका
read moreAmit Rawat
उंगली दिखाकर दूर से ही वह उत्तर में सन्तुष्टि दे गया , पूर्ण रूप से आधुनिकता में जन्मा है इसकी पुष्टि दे गया ।। ©Amit Rawat #सन्तुष्टि #पुष्टि #satisfied #Proof #Nojoto #Poetry #Shayar #shayri #Instagram #Quotes Pta Nhi ऊषा माथुर Vikas Singh Tanwar khubsurat parveen tiwari
#सन्तुष्टि #पुष्टि #satisfied #proof #Poetry #Shayar #shayri #Instagram #Quotes Pta Nhi ऊषा माथुर Vikas Singh Tanwar khubsurat parveen tiwari
read moreP K Mishra
#Questions: क्या #Corona से निपटने के लिए #भारत_सरकार का तरीका सही नहीं है? #Ans. 10 मार्च को देश के माननीय #प्रधानमंत्री जी ने #होली कार्यक्रम में शामिल न होने की बात #ट्वीटर के माध्यम से कही । अन्य देशों में #कोरोना के बढ़ते प्रकोपों से यह स्पष्ट था कि #भारत_सरकार को भी जल्द ही #लॉकडाउन का निर्णय लेना पड़ेगा । 10 मार्च से 24 मार्च कुल 15 दिन का #समय_था_सरकार_के_पास कि वह #मजदूर सहित सभी #नागरिकों को अपने #गृह_ग्राम/#जिला/#राज्य जाने की हिदायत दे देता जो जाना चाहते थे वो आराम से चले जाते ओर सरकार को #फ्री सेवा भी नहीं देना पड़ता। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ओर आज का जो #स्थिति हे देश में, #मजदूर #गरीब_परिवार और तमाम #असहाय_लोगों का ये इस बात की #पुष्टि करता है की #भारत_सरकार ने बिना कोई समाधान किए, बिना किसी रणनीति के #lockdown. कर दिए ओर #गरीब लोगों को #सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया। सरकारी घोसना तो #अरबों_खारबों का किया गया हे लेकिन #गरीबों कि इस्थिती क्या है ये सभी लोग जानते हे। ओर #चमचे लोग तारीफों के पुल बांधने में लगे हे। #अतः इस बात की पुष्टि होती हे की भारत सरकार का कार्य सही नहीं हे। #Note. में #मोदी_विरोधी नहीं हूं। लेकिन सच लिखने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। #पुरुषोत्तम_मिश्रा एक भारतीय नागरिक रणनीति vs Bharat sarkar
रणनीति vs Bharat sarkar
read moreK.Mahendra
हम लोगो ने सोशलमीडिया का सदुपयोग न कर के, उसका आजकल महज़ उपयोग किया। जिसकी वज़ह से समाज से लोगों में अफ़वाह फैल रहा है। अनेक तरह के चित्र व चलचित्रों में परिवर्तन कर ,उसका गलत ढंग से दुर्पयोग कर लोगो को गुमराह करते हैं । जो कि ये दोष भी है और अपराध भी। जैसे- आजकल सोशलमीडिया पर चल रहा कि बच्चें उठाने वाले गैंग का। जो कि महज अफवाह है। इस तरह की कोई घटना किसी समाचार पत्र या किसी चैनल पर नही दिखाया गया नाही कोई पुष्टि हुई है। ये सिर्फ़ लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है। चूँकि सभी लोग अभी इतने समझदार नहीं हुए है । और वे लोग सोशलमीडिया पर प्रचारित व प्रसारित सामग्रियों को पूर्णतः सत्य समझ लेते है। इस लिए आप सभी से निवेदन है कि इस तरह के किसी पोस्ट से सावधान!रहें किसी पोस्ट को भेजने से पहले उसकी पुष्टि अवश्य कर लें ये आप की नैतिक व सामाजिक ज़िम्मेदारी व विश्वास का प्रश्न है। *आप का शुभ चिंतक* ♏ महेन्द्र
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited