Nojoto: Largest Storytelling Platform
hritujagrahari4271
  • 22Stories
  • 6Followers
  • 196Love
    1.9KViews

Hrituj Agrahari

exploring the world ❣️

  • Popular
  • Latest
  • Video
ffa869090a4b5ce364bfc9929bbd8c45

Hrituj Agrahari

काश बाजारों के बिकता ये दिल और प्यार।
तुम हर बार तोड़ते और मै  हर बार नया ख़रीद लता।।

©Hrituj Agrahari #hritujagrahari
ffa869090a4b5ce364bfc9929bbd8c45

Hrituj Agrahari

तलब है तुम्हारी तो, ईश्क की तालिम दे रहे हो।
प्यार करते भी हो ,या सिर्फ जता रहे हो

©Hrituj Agrahari #hritujagrahari
ffa869090a4b5ce364bfc9929bbd8c45

Hrituj Agrahari

"तुम"
तुम सारा इल्जाम मुझ पर डाल कर चले गए ।
नाराज थे हम तुम मनाए बगैर चले गए।
एक बार गले लगा कर रोने देते,तुम तो बिना मिले चले गए।।

इल्जाम तो सारे ठीक थे तुम मुझे क्रिमिनल हो बोल कर चले गए।
तुम दूर चले गए पर हर सांस में तुम्हारा नाम है,तुम ये क्या कर गए।

तुम्हारी नाराजगी से नाराज नहीं हु मै,तुम sorry iloveu बिना सुने और बोले चले गए, तुम ये क्या कर गए।
तुम सारा इल्जाम मुझ पर डाल कर चले गए।।
 
नाराजगी ठीक है पर इन आंखो और हमारे दिल का क्या कसूर जो तुम उन्हें दूर कर गए।
तुम सारी जिम्मेदारी हम पर डाल कर चले गए।

नादान थे हम तुम एक बार भी बिना मनाए चले गए।
प्यार करते थे हम तुम एक झटके में सब खत्म कर गए, तुम ये क्या कर गए।।
तुम सारा इल्जाम और जिम्मेदारी हम पर डाल कर चले गए।
तुम  ये क्या कर गए।

©Hrituj Agrahari #RailTrack #hritujagrahari #tum
ffa869090a4b5ce364bfc9929bbd8c45

Hrituj Agrahari

तुम इस पार नही तो उस पार मिलोगी क्या ।  
तुम भी मुझसे मेरी तरह प्यार करोगी क्या ।
तुम भी एक बार मुझे अपना कहोगी क्या ।।
तुम इस बार नही हर बार मेरी रहोगी क्या ।।
तुम इस पार नही तो उस पार मिलोगी क्या।।

©Hrituj Agrahari #hritujagrahari
ffa869090a4b5ce364bfc9929bbd8c45

Hrituj Agrahari

जिनके आंखो के आदि थे हम आज उनकी  फिर  याद आई हैं।
 दीदार ना होगा शायद फिर कभी उनका , ये याद आया और आंखे नम है।
की जिनके बातो के आदि थे हम,आज उनकी फिर याद आई है।

©Hrituj Agrahari
       #hritujagrahari
ffa869090a4b5ce364bfc9929bbd8c45

Hrituj Agrahari

काश तू थोड़ा समझ जाती
प्यार तुझे भी है ये मान जाती 
तो यूं दूरियों में बैठ कर रोना ना होता, तू मेरी होती और मै तेरा होता । 
जैसा भी हो टूटा फूटा कैसा भी हो, एक जीने का सपना होता।
तू मेरी होती और मै तेरा होता ।

©Hrituj Agrahari #Hum #hritujagrahari
ffa869090a4b5ce364bfc9929bbd8c45

Hrituj Agrahari

धुएं में धुआं उडा रहा हु।
ये नशा नहीं है, मैं तो इश्क उड़ा रहा हु।
ये भी तो बुझ जाती हैं, और अब समझ नही आ रहा की मै तुम्हे कैसे भुला रहा हु।।

©Hrituj Agrahari #hritujagrahari
ffa869090a4b5ce364bfc9929bbd8c45

Hrituj Agrahari

 शहर का शोर, दिल का अकेला पन ले कर जी रहा हु।
लगता हैं गांव छोड़ कर शहर में रह रहा हूं।।

©Hrituj Agrahari
  #hritujagrahari
ffa869090a4b5ce364bfc9929bbd8c45

Hrituj Agrahari

ईश्क में तुम्हारे बदनाम हो गए हम।
गुरुर में तुमने प्यार नही अपनाया  हमारा । 
और जब छोडा हमने तो बेईमान होगए हम।।

©Hrituj Agrahari #hritujagrahari
ffa869090a4b5ce364bfc9929bbd8c45

Hrituj Agrahari

हुस्न परस्त हो तुम , तुमने हमे नही देखा।
बस हमे देखा अंदर का प्यार नही देखा।|
सब बाहर-बाहर देखा अंदर का इंसान नही देखा।
हुस्न परस्त हो तुम,तुमने हमारा प्यार नही देखा।|

©Hrituj Agrahari #Winters #hritujagrahari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile