Nojoto: Largest Storytelling Platform
arbindnatrajyada2563
  • 103Stories
  • 1.5KFollowers
  • 1.9KLove
    23.9KViews

Natrajan

सुखें लोग ही सुर्ख़ियों में आते हैं...काम करने वाले तो बस यूँही लूट जाते है -- नटराजन

  • Popular
  • Latest
  • Video
fec9fb70743372c54e3f35a2a0ac052f

Natrajan

हक़ीक़त       खुद       अपने       दिल      के      आईने     में     देखो ..,,,  किसी   औऱ.     की      सूरत      पे      तुम      क्या     ताकते     हो .....,,, बस      मोहरे       हो      तुम      इस      खेल      में  .......,,,, अपना         वज़ूद      तुम      किस्में         झाँकतें       हो .........,,,,,  ग़ुम      ना      हो      जाना      तुम      कहीं       देखो ......,,,,..  इन्       अन्धेरो      में      परछाई       तुम       क्यों       मापतें       हो .......,,, बिखर        जाओगे       तुम        ताश      के      पत्तों      की       तरह.......,,,.इन्        पत्थरों       पे       तुम       खुद      का      आशियाना       क्यों        तलाशतें        हो ....!!!!!!!!!..

©Natrajan #diary
fec9fb70743372c54e3f35a2a0ac052f

Natrajan

चिंता    की     कोई    बात    नहीं ........वक़्त     है     बदल     जायेगा ...........गिरा     ही   तो     है .........धीरज    है     संभल      जायेगा ..........भर      जायेंगे     सारे      जख्म.......मौसम       है     संवर      जायेगा ..........बस    खुद     को     बदलने     का       हूनर    सीखलो.........ज़माना     है    तुम्हारे     साथ     ढल      जायेगा ......!!!!!!!!!!!!!!!!...

©Natrajan #SunSet
fec9fb70743372c54e3f35a2a0ac052f

Natrajan

क्रोध का मैं रूप हूं!!
विध्वंश का प्रतीक हूं!!
दुख़ में ,मै हाहाकार हूं!!
अहंकार की पुकार हूं!!



ना असुक्षित ,ना परेशान,
मै हूं एक हैवान!!
मैं हूं अनियंत्रित !!
मैं हूं तांडव!!


प्रलय का मैं संकेत हूं!!
मै अब नहीं भयभीत हूं!!
मेरा कांपता शरीर है!!
 और सिंह सी दहाड़ है!!
रक्त सा हूं लाल मैं!!
मै हूं विनाशक!!

भूकंप सा मै तीव्र हूं
और ज्वाला का विस्फोट हूं!!
काल का मै काल हूं!!
मैं ही तो महाकाल हूं!!
मै हूं विनाश!!
मै हूं रौद्र!!

©Natrajan #Anhoni
fec9fb70743372c54e3f35a2a0ac052f

Natrajan

क्रोध का मैं रूप हूं!!
विध्वंश का प्रतीक हूं!!
दुख़ में , मैं हाहाकार हूं!!
अहंकार की पुकार हूं!!
ना असुक्षित ,ना परेशान!!
मै हूं एक हैवान!!
मैं हूं अनियंत्रित !!
मैं हूं तांडव!!
प्रलय का मैं संकेत हूं!!
मै अब नहीं भयभीत हूं!!
मेरा कांपता शरीर है!!
और सिंह सी दहाड़ है!!
रक्त सा हूं लाल मैं!!
मै हूं विनाशक!!
भूकंप सा मै तीव्र हूं!!
और ज्वाला का विस्फोट हूं!!
काल का मैं काल हूं!!
मैं ही तो महाकाल हूं!!
मै हूं विनाश!!
मै हूं रौद्र!!

©Natrajan #CHILD_LABOUR
fec9fb70743372c54e3f35a2a0ac052f

Natrajan

दूसरों को अधिकार ,

दिलाने के लिए,

खुद के अधिकारों ,

के लिए लड़ना ,

बहुत जरूरी है,
   
तभी आप समाज में,

और खुद में बदलाव ,

ला पाएगें,

मौन रहना ,

दब जाना,

शोषित होना,

कायरता है 

और गुलामी भी,

अगर कोई आपके आसपास है,

जो खुद के और आपके अधिकारों ,

के लिए लड़ रहा है,

तो उसकी मदद करें !!

©Natrajan #Corona_Lockdown_Rush
fec9fb70743372c54e3f35a2a0ac052f

Natrajan

*हवाओं में कुछ हलचल है, थोड़े समझदार हो जाइए!!*
*तूफान आने का अंदेशा है, थोड़े खबरदार हो जाइए!!*

*बुझ ना जाए बेवक्त कहीं, जलते  चराग़ इन हवाओं से!!*
*इल्तिज़ा है सबसे यही कि, थोड़े होशियार हो जाइए!!*

*हरने आई ये बंद हवाएं, चैन ओ सुकून जिंदगी का!!*
*सब कुछ छोड़ के पहले, ख़ुद के पहरेदार हो जाइए!!*

*उड़ने लगी रंगत देखो, इन कायनाती फिज़ाओं की!!* 
*कैद कर के ख़ुद को अब, घर में गुलज़ार हो जाइए!!*

*अजब है ये जंग जिंदगी की, जीत ना सकते दौड़ के!!*
*ठहर के अपने मुक़ाम पे, जीत के दावेदार हो जाइए!!*.

🙏🙏🙏
Stay home ,stay safe

©Natrajan #lockdown2021
fec9fb70743372c54e3f35a2a0ac052f

Natrajan

गलत बात

चौकीदार को ही सिर पे बिठाओगे,,
तो फिर चौकीदारी किससे करवाओगें,,
दिन रात जय हो ,जय हो नारा लगाओगें,,
तो फिर केयर कैसे पाओगें,,
तुम्हारे घर की चौकीदारी कर रहा है वो,
तुम अगर उसे भगवान बनाओगें,,
तो फिर चौकीदारी का सुख कैसे पाओगे,,
या फिर अपनी लालच में,,
हम सब को डूबाओगें,,
ऐसे में तुम खुद का विकास,,
कैसे कर पाओगे,,
जेब खर्च ,और पेट्रोल का पैसा
इसी क्षण गवाओगें,,
फिर याद रखना ,,
बहुत पछताओगे,,

©Natrajan #ZeroDiscrimination
fec9fb70743372c54e3f35a2a0ac052f

Natrajan

अरे चुनाव है भाई

गा से गाना,
नून रोटी खायेगें,
नेता जी के साथ ही फोटो ,
खिचवाएगें,
मेहनत मजदूरी से नहीं,
सिर्फ फोटो क्लिक करके ही  ,
घर गृहस्थी चलाएंगे,,
दिन रात नेता जी के आगे पिछे
चक्कर लगायेगे
पेट्रोल खर्च और जेब खर्च
चुनाव में तो हम खूब कमाएगें,,
ठेकेदारी के उम्मीद में ,,
जय हो , जय हो का नारा लगायेगे

©Natrajan #changetheworld
fec9fb70743372c54e3f35a2a0ac052f

Natrajan

सितारा Title:ध्वनि और शारीरिक मुद्रा का संगम

चला है ,हमने साथ मिलकर,,
अभिनय की ,इस दुनिया में,
अपना पहला कदम,,
खुद को जाना और पहचाना हमने,,
किया है ,खुद का आत्म निरीक्षण,,
ध्वनि और शारीरिक मुद्रा के संगम से,,
आत्म जागरूकता कि हुईं ,
एक नयी पहल,,
आनंद दादा का साथ मिला,,
पूछो मत ,क्या बात मिला,,
हंसते- गाते , हमें सिखाया,,
सच बोलूं ,,बहुत मज़ा आया,,
आगे बढ़ेंगे,,हम साथ बढ़ेंगे,,
हर काम जागरूकता के साथ करेगें,,
अब यहीं है संकल्प हमारा,,
देश में जागरूकता लायेंगें,,
अपने अभिनय का दम ,दिख लायेगें,,
() नटराजन ()

©Natrajan #WForWriters
fec9fb70743372c54e3f35a2a0ac052f

Natrajan

Mantri Ji प्रकोप ( मोहभंग)
खुद ही मजबूर थे,,

मजबूरियों को भी समझने कहा गया,,

फल कि जरूरत है,,

भूखा हूं,,

अपने हांथों से सींचा है ,,

उस वृक्ष को,,

कमबख्त फ़ल कि तलाश में,,

वृक्ष इतना विशाल हो गया,,

उसने कहा मेरा फ़ल ,,

 मैं जिसमें बांटूं,,

टूट गया ,, चकनाचूर हो गया,,

वृक्ष ने कहा ,,

तेरा काम सिर्फ सींचना है,,

नया पौधा फिर से लगाया है,

उसे सींच और तैयार कर,,

मैं अब बस यही सोच रहा हूं,,

क्या मैं जागरूक था,,जागरूक हूं,,

क्या मुझे जागरूक होना चाहिए..!!

() नटराजन ()

©Natrajan #WForWriters
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile