♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)
♥️ आज का शब्द है "ग़फ़लत" "Gaflat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है असावधानी, बेपरवाही, लापरवाही एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है carelessness, negligence. अब तक आप अपनी रचनाओं में लापरवाही शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ग़फ़लत का प्रयोग कर सकते हैं।
♥️ उदाहरण :-
और भी हो गए बेगाना वो ग़फ़लत कर के
आज़माया जो उन्हें ज़ब्त-ए-मोहब्बत कर के #wordoftheday#YourQuoteAndMine#कोराकाग़ज़#collabwithकोराकाग़ज़#कोराकाग़ज़_उर्दूकीपाठशाला#अल्फ़ाज़_दिलसे#KKU763