दिल की बातें अपनी कहें किससे
अब वो सुनने वाला ना रहा
अकेला छोड़ गया वो मुझे इस हाल में
शायद उसे मेरी मौत का ख्याल तक ना आया
बस इतनी सी ख्वाहिश है
वो जहां रहे बस खुश रहा करें
मैंने तो मौत से रिश्ता जोड़ लिया
#Shayari#dilkibaat
मासूम सी गुड़िया
आज फिर से एक मासूम की जिंदगी बर्बाद हो गई।
फिर से कलयुग में चीत्कार गुज गई।
जिसे माॅं कहना भी नही आता।
उसके जिस्म से लाल रंग की धारा बह गई।
फिर से एक बेटी की जिस्म लूट गई।
मानवता आज फिर से शर्मसार हो गया। #Poetry#Colors
Jha Pallavi Jha
मेंहदी पे आज भी तेरा नाम लिखती हूं,
तेरे बारे में सबसे जिक्र करती हूं,
तू नहीं है मेरा यह भी जानती हूं,
फिर भी ना जाने क्यू तुझसे मोहब्बत करती हूं
#romanticmusic
Jha Pallavi Jha
अक्सर जो लड़के लड़कियों पर टिप्पणी किया करते है ना
वो खुद हजारों के साथ घूमा करते है
जो खुद को दुनिया के सामने शरीफ बनकर दिखाते है
हम मासूम लड़कियों को बेवजह बदनाम किया करते है
#girl
Jha Pallavi Jha
बदलते लोग
बदलते लोगों से क्या रिश्ता रखे हैं जिसे रिश्ते की अहमियत ही ना पता हो
उनसे शिकवा क्या करें हम
जिन्हें हमारी कदर ही ना हो
खामोश रहकर निकल जाना ही अच्छा है
झूठ के रिश्ते निभाने से क्या फायदा बेफिजूल की बातों से वक्त क्यों बर्बाद करें हम
जब उन्हें उस वक्त की कदर ही ना हो
जिन रिश्तो को पैसे से तोला जाए उन रिश्तो को बचाने से क्या फायदा जब उनको तुम्हारी आंसू की फिकर ना हो #Motivational#lost
Jha Pallavi Jha
कुछ तो खोया होगा
कुछ तो था तेरे मेरे दरमियां
जो हमने खो दिया
हमारी अधूरी दास्तां अधूरा सा ही रह गया
तुमने भी तो कुछ खोया होगा जान बेइंतहा मोहब्बत करने वाले को तुमने बेवफा बना दिया
कुछ तो था हमारे दरमियान
हमें मजनू बना दिया
@dasta_a_mohabbat #lost#Shayari