Nojoto: Largest Storytelling Platform
jhapallavijha1715
  • 95Stories
  • 101Followers
  • 909Love
    37.5KViews

Jha Pallavi Jha

https://youtube.com/channel/UCPJYdJFCfP3tAI7-F6KKabQ

https://www.instagram.com/invites/contact/?i=m10221a87qk8&utm_content=mqg1euj

  • Popular
  • Latest
  • Video
f9c51088a594c5e599332ba4972bec73

Jha Pallavi Jha

*नारी*

नारी है जो दुनिया से लड़ती है, 
वो अपने सम्मान के लिए जीती है ,, 
नारी बोझ नहीं वायु की चंचलता है,
 वो आसमान में उड़ने की हौसला रखती है,,

नारी में जो निहित है, 
नारी मन से शुद्ध है,,
 नारी जो नर-नारायणी भी,
 जो सीता जैसी पवित्र है,,

माँ, बेटी, पत्नी, बहन,
नारी रूप अनेक,,
 जिनके हर रूप में है निर्मलता,,,

जो पिया की अर्धांगिनी बन,
 सात वचनों को निभाती है,,

हर जन्म में खुद को अर्पित कर,
हर लेती सबका दर्द,,
खुद दर्द में रह कर भी,
और सबका उल्थान करती है,,

प्रेम लुटाती है सब पर,
 ममता की वर्षा करती है,,

कभी सीता, द्रौपदी, मीरा बन,
 हर युग का कल्याण करती है,,

मर्यादा की वो गहना होती, संरकार उनका पहनावा होता,,

हर रूप में वो रिश्ते दिल से,
निभाती नारी बीज उगाती है,,
सिंचती है वो अपने ख़ून से,,,

उस हाल में भी वह सब की,
देखभाल करती,,
वो नारी ही होती है,,,,

©Jha Pallavi Jha
  #नारी
f9c51088a594c5e599332ba4972bec73

Jha Pallavi Jha

#तुम
f9c51088a594c5e599332ba4972bec73

Jha Pallavi Jha

#merikahaani
f9c51088a594c5e599332ba4972bec73

Jha Pallavi Jha

दिल की बातें अपनी कहें किससे 
अब वो सुनने वाला ना रहा
अकेला छोड़ गया वो मुझे इस हाल में
शायद उसे मेरी मौत का ख्याल तक ना आया
बस इतनी सी ख्वाहिश है 
वो  जहां रहे बस खुश रहा करें
 मैंने तो मौत से रिश्ता जोड़ लिया

©Jha Pallavi Jha दिल की बातें अपनी कहें किससे 
अब वो सुनने वाला ना रहा
अकेला छोड़ गया वो मुझे इस हाल में
शायद उसे मेरी मौत का ख्याल तक ना आया
बस इतनी सी ख्वाहिश है 
वो  जहां रहे बस खुश रहा करें
 मैंने तो मौत से रिश्ता जोड़ लिया

दिल की बातें अपनी कहें किससे अब वो सुनने वाला ना रहा अकेला छोड़ गया वो मुझे इस हाल में शायद उसे मेरी मौत का ख्याल तक ना आया बस इतनी सी ख्वाहिश है वो जहां रहे बस खुश रहा करें मैंने तो मौत से रिश्ता जोड़ लिया #Shayari #dilkibaat

f9c51088a594c5e599332ba4972bec73

Jha Pallavi Jha

दर्द

#Sadmusic

दर्द #Sadmusic

f9c51088a594c5e599332ba4972bec73

Jha Pallavi Jha

मासूम सी गुड़िया

आज फिर से एक मासूम की जिंदगी बर्बाद हो गई।
फिर से कलयुग में चीत्कार गुज गई।
जिसे माॅं कहना भी नही आता।
उसके जिस्म से लाल रंग की धारा बह गई।
फिर से एक बेटी की जिस्म लूट गई।
मानवता आज फिर से शर्मसार हो गया।
 फिर भी हमारी सरकार को कोई खबर तक ना हुई।
नाही मीडिया वालों को भनक तक लगी।
  आज एक मासूम सी गुड़िया,
 फिर से दरिंदों की शिकार हो गई।
जिस देश में बेटी बचाओ बेटी।
 पढ़ाओ कि नारा गूंज उठती है। 
उस देश में हर रोज एक मासूम के साथ बलात्कार हो रही।
आज फिर से एक मासूम सी गुड़िया,
जिंदगी और मौत के बीच झुझ रही।
दरिंदे खुले आसमान में घूम रहे है।
फिर भी हमारे प्रशासन को कोई फिक्र ना हो रही।
सब के सब गुलाम बन चुके है इन नोटों के।
आज फिर से एक बेटी की जिंदगी तबाह हो गई।
आज फिर से एक बेटी की जिंदगी तबाह हो गई।

©Jha Pallavi Jha मासूम सी गुड़िया

आज फिर से एक मासूम की जिंदगी बर्बाद हो गई।
फिर से कलयुग में चीत्कार गुज गई।
जिसे माॅं कहना भी नही आता।
उसके जिस्म से लाल रंग की धारा बह गई।
फिर से एक बेटी की जिस्म लूट गई।
मानवता आज फिर से शर्मसार हो गया।

मासूम सी गुड़िया आज फिर से एक मासूम की जिंदगी बर्बाद हो गई। फिर से कलयुग में चीत्कार गुज गई। जिसे माॅं कहना भी नही आता। उसके जिस्म से लाल रंग की धारा बह गई। फिर से एक बेटी की जिस्म लूट गई। मानवता आज फिर से शर्मसार हो गया। #Poetry #Colors

f9c51088a594c5e599332ba4972bec73

Jha Pallavi Jha

मेंहदी पे आज भी तेरा नाम लिखती हूं,
तेरे बारे में सबसे जिक्र करती हूं,
तू नहीं है मेरा यह भी जानती हूं,
 फिर भी ना जाने क्यू तुझसे मोहब्बत करती हूं

#romanticmusic

मेंहदी पे आज भी तेरा नाम लिखती हूं, तेरे बारे में सबसे जिक्र करती हूं, तू नहीं है मेरा यह भी जानती हूं, फिर भी ना जाने क्यू तुझसे मोहब्बत करती हूं #romanticmusic

f9c51088a594c5e599332ba4972bec73

Jha Pallavi Jha

अक्सर जो लड़के लड़कियों पर टिप्पणी किया करते है ना
वो खुद हजारों के साथ घूमा करते है
जो खुद को दुनिया के सामने शरीफ बनकर दिखाते है
हम मासूम लड़कियों को बेवजह बदनाम किया करते  है

©Jha Pallavi Jha अक्सर जो लड़के लड़कियों पर टिप्पणी किया करते है ना
वो खुद हजारों के साथ घूमा करते है
जो खुद को दुनिया के सामने शरीफ बनकर दिखाते है
हम मासूम लड़कियों को बेवजह बदनाम किया करते  है

#girl

अक्सर जो लड़के लड़कियों पर टिप्पणी किया करते है ना वो खुद हजारों के साथ घूमा करते है जो खुद को दुनिया के सामने शरीफ बनकर दिखाते है हम मासूम लड़कियों को बेवजह बदनाम किया करते है #girl

f9c51088a594c5e599332ba4972bec73

Jha Pallavi Jha

बदलते लोग 
बदलते लोगों से क्या रिश्ता रखे हैं जिसे रिश्ते की अहमियत ही ना पता हो 
उनसे शिकवा क्या करें हम 
जिन्हें हमारी कदर ही ना हो 
खामोश रहकर निकल जाना ही अच्छा है
 झूठ के रिश्ते निभाने से क्या फायदा बेफिजूल की बातों से वक्त क्यों बर्बाद करें हम
 जब उन्हें उस वक्त की कदर ही ना हो 
जिन रिश्तो को पैसे से तोला जाए उन रिश्तो को बचाने से क्या फायदा जब उनको तुम्हारी आंसू की फिकर ना हो

बदलते लोग बदलते लोगों से क्या रिश्ता रखे हैं जिसे रिश्ते की अहमियत ही ना पता हो उनसे शिकवा क्या करें हम जिन्हें हमारी कदर ही ना हो खामोश रहकर निकल जाना ही अच्छा है झूठ के रिश्ते निभाने से क्या फायदा बेफिजूल की बातों से वक्त क्यों बर्बाद करें हम जब उन्हें उस वक्त की कदर ही ना हो जिन रिश्तो को पैसे से तोला जाए उन रिश्तो को बचाने से क्या फायदा जब उनको तुम्हारी आंसू की फिकर ना हो #Motivational #lost

f9c51088a594c5e599332ba4972bec73

Jha Pallavi Jha

कुछ तो खोया होगा
कुछ तो था तेरे मेरे दरमियां 
जो हमने खो दिया
 हमारी अधूरी दास्तां अधूरा सा ही रह गया 
तुमने भी तो कुछ खोया होगा जान बेइंतहा मोहब्बत करने वाले को तुमने बेवफा बना दिया 
कुछ तो था हमारे दरमियान
 हमें मजनू बना दिया
@dasta_a_mohabbat

कुछ तो खोया होगा कुछ तो था तेरे मेरे दरमियां जो हमने खो दिया हमारी अधूरी दास्तां अधूरा सा ही रह गया तुमने भी तो कुछ खोया होगा जान बेइंतहा मोहब्बत करने वाले को तुमने बेवफा बना दिया कुछ तो था हमारे दरमियान हमें मजनू बना दिया @dasta_a_mohabbat #lost #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile