Nojoto: Largest Storytelling Platform
nehamaheshwari8420
  • 93Stories
  • 230Followers
  • 830Love
    312Views

Neha Maheshwari

Itna sb kch chndd shbdoo mein kse hm apko btayein..... Hm vo shskhss bhi nhi jo kch lines mein simat jayein.. 😉👩‍🎤💭✒ Insta id- @n.e.h.a_maheshwari

https://youtu.be/mzVPwWXYjMI

  • Popular
  • Latest
  • Video
f9a070ce107d6050667d35d116611f32

Neha Maheshwari

आज बहुत tym बाद मैंने फिर से कलम उठाई है,
कुछ छुआ है इस दिल को, जिससे आंख भर अाई है,,,,,

हर दिन अखबारों में एक नई निर्भया की कहानी आती है,
ना रही उम्र की कोई सीमा अब तो, छोटी बच्चियों पर 
भी हैवानियत दिखाई जाती है,,,,,

जाने किस किस नियत से औरत को देखा जाता है,
जब कामयाबी ना दिखे तो, acid भी फेंका जाता है,,,

हालात देख कर लगता है, एक दिन दुनिया में, सिर्फ 
मर्द जात ही होगी,
कब तक रह लोगे धरती पे मर्दों तुम, जब औरत 
जात ही नहीं होगी,,,,

कुछ जानवरों के कारण अब, हर किसी पर 
उंगली उठाई जाती है,
गर मानते हो ज़िम्मेदारी औरत को ,तो ये समझ लो,
 जिम्मेदारियां मिल कर उठाई जाती हैं।।।। #NehaMaheshwari #stopviolence 😑
f9a070ce107d6050667d35d116611f32

Neha Maheshwari

सिर्फ हाथ थामा होता तेरा,
 तो कब का छोड़ देते तुझे,

तेरा साथ मेरी लकीरों से नहीं,
मेरे दिल से था।। #pehli_dafa #NehaMaheshwari 🙃
f9a070ce107d6050667d35d116611f32

Neha Maheshwari

तेरे बिना मेरी जिंदगी में,
इक अधूरापन है,,,
ना जानूं मैं पागल हूं तेरे लिए 
या
 तू मेरा पागलपन है।।।। #Pehli_Mulakkat #NehaMaheshwari 😉
f9a070ce107d6050667d35d116611f32

Neha Maheshwari

अकेला हूं मैं, मुझे अकेला ही रहने दो,
कोई दर्द है जो मेरा, तो मुझे खुद 
उसे सेहने दो,,,,

थक गया हूं अब अपनेपन का 
ढोंग देख देख कर,,
इस ढोंग की दुनिया से अब मुझे दूूर ही रहने दो।। #Someones_shadow #NehaMaheshwari
f9a070ce107d6050667d35d116611f32

Neha Maheshwari

मुझे अच्छा लगता है 
चांद से घंटों बातें करना,

कई गहरे राज़ दफ्न है 
इसकी गहराई में।। #Moon #NehaMaheshwari
f9a070ce107d6050667d35d116611f32

Neha Maheshwari

आँखों की जुबां भी पढ़ लेनी चाहिए, क्योंकि हर प्यारी बात जुबां से 

कहीं नहीं जाती,,, #NehaMaheshwari
f9a070ce107d6050667d35d116611f32

Neha Maheshwari

तुम और मैं, हमारे नायाब रिश्ते 
को कुछ 
इस तरह निभाते रहे,,

मैं चाहती रही तुम्हें पूरी शिद्दत से 
और 
तुम मुझे आजमाते रहे।। #NehaMaheshwari #brokentales 🙃
f9a070ce107d6050667d35d116611f32

Neha Maheshwari

मोहब्बत के नशे में हमने उसे खुदा बना डाला, हमने की वफ़ा इतनी 
शिद्दत से उससे,,,,
की उस वफ़ा ने ही हमें 
खुद के लिए 
बेवफ़ा बना डाला।। #NehaMaheshwari #brokentales
f9a070ce107d6050667d35d116611f32

Neha Maheshwari

अब ना बदलूंगी खुद को ,
 बहुत कुछ खो के ये शक्श पाया है,,

जिसे ख्वाहिश थी किसी अपने के साथ की अब उसने खुद से ही हाथ मिलाया है।। #NehaMaheshwari #happyme 😜
f9a070ce107d6050667d35d116611f32

Neha Maheshwari

क्या सुनाऊं तुझे अपने दिल का दर्द, 
अब तू मेरी सुनता कहां है,,

दोस्ती की जो तार तोड़ी थी तूने, 
अब तू उसे बुनता कहां है।। #Friendship #NehaMaheshwari #tooterishte #dosti 👭
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile