Nojoto: Largest Storytelling Platform
aanchalmishra4220
  • 38Stories
  • 14Followers
  • 417Love
    357Views

Aanchal Mishra

अगर मंजिल पहाड़ है तो हम भी दशरथ मांझी हैं, जब तक फोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं🤘🤘

  • Popular
  • Latest
  • Video
f8e4a2619162827f6b6ec181887541dd

Aanchal Mishra

f8e4a2619162827f6b6ec181887541dd

Aanchal Mishra

f8e4a2619162827f6b6ec181887541dd

Aanchal Mishra

उस मोहल्ले में नाम था मेरा
कुछ लोगों से पहचान था मेरा
मां कहती है हो गई समझदार मेरी बिटिया
लेकिन वह बचपन ही आसान था मेरा
उस मोहल्ले में..........
उस गांव की मिट्टियों में जिंदगी थी मेरी
क्योंकि उस मिट्टियों के बने खिलौनों में जान था मेरा
उस मोहल्ले में............

©Aanchal Mishra
  #गांव पल
f8e4a2619162827f6b6ec181887541dd

Aanchal Mishra

जिंदगी में हर ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती
हर बात की कोई मजबूरी नहीं होती
अगर ठान लिया जिस बात को करने की
वह ठानी हुई  बात कभी अधूरी नहीं होती☺️☺️

©Aanchal Mishra
  #girl
f8e4a2619162827f6b6ec181887541dd

Aanchal Mishra

हमने थोड़ा सा उनको सताया है
और डांट भी खूब खाया है
यार हम छोटो को ना बड़े भाई बहन की तरह प्यार जताया है
हर रोज हर स्टेप पर नया रास्ता दिखाया है
कैसे क्या करना है हाय सब कुछ समझाया है
हर रोज सिंसियार्टी और स्ट्रिक्टनेस की अदा सुनाते हैं
कसम से जब हम से गुस्सा आते हैं इतना इतराते हैं
इतना नखरे दिखाते हैं
हे भगवान कितना भाव खाते हैं
पर कुछ भी हो हमारे सीनियर गलती करने के बाद और पहले दोनों ने बचाते हैं
कसम से यह जूनियर और सीनियर के रिश्ते ना कॉलेज के बाद याद कर सबसे ज्यादा हंसाते हैं
कभी बाहर मिल जाओ ना तो बड़े प्यार से चाय पिलाते हैं
सीनियर की तरह समझाते और दोस्त की तरह हंसाते हैं
वह हमें डिसिप्लिन सिखाने के लिए ना हमसे रूठते हैं
 पर वक्त मिलने पर हमारी अच्छाइयों की तारीफ भी कर जाते हैं

डियर सीनियर हमें आपसे कुछ कहना है

माना कि परेशान किया है आपको
पर कॉलेज का हर दिन सिर्फ आपके साथ ही रहना है
आपके और अपने खट्टे मीठे रिश्तो को अपने आने वाले जूनियर के साथ शेयर भी करना है
सच में हर रोज वही पुराने इंट्रो का दुख दर्द झेलना है
ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे सिर्फ आपसे थैंक्यू कहना है

थैंक यू सो मच

©Aanchal Mishra
  #विदाई
f8e4a2619162827f6b6ec181887541dd

Aanchal Mishra

मेरे सपने बहुत है,
लेकिन अलग प्रकार से,
☺️☺️☺️☺️

©Aanchal Mishra
  सपने

सपने #Quotes

f8e4a2619162827f6b6ec181887541dd

Aanchal Mishra

ऐ जिंदगी यू ना मोड़ निगाहें मुझसे ,
मेहनत इतनी हैं बरकार,  कि तुझे आं पड़ेगा
☺️☺️

©Aanchal Mishra
  #girl
f8e4a2619162827f6b6ec181887541dd

Aanchal Mishra

कुछ खुशियां लोगो ने ले लिया ,
तो कुछ जिंदगी ने ले लिया,
क्यों रुलाती है ऐ जिंदगी,
ना कभी किसी ने कुछ दिया,
ना मैंने किसी से कुछ लिया 
ऐ जिंदगी,
बता मैंने तेरा क्या किया,
कुछ की खुशियां...........

©Aanchal Mishra
  #girl
f8e4a2619162827f6b6ec181887541dd

Aanchal Mishra

यू  बड़े बड़े वादें करके
किसी का दिल ना तोड़ो,
यू बड़े बड़े सपने दिखा के 
किसी का साथ ना छोड़ो,
अगर साथ नहीं देना है किसी का जिंदगी में,
तो टाइम पास बना के उनके अपने सपने से उनका रास्ता ना मोड़ो।
😊😊

©Aanchal Mishra
  बहकी बातें।

बहकी बातें। #Quotes

f8e4a2619162827f6b6ec181887541dd

Aanchal Mishra

क्या बताऊं किसी से अपनी बाते,
लोग साथ कम देते, गलत ज्यादा समझते है।
😞😞

©Aanchal Mishra
  #ramadan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile