Nojoto: Largest Storytelling Platform
amleshkumar3097
  • 5Stories
  • 20Followers
  • 23Love
    0Views

AMLESH KUMAR

  • Popular
  • Latest
  • Video
f8b635eec525940604863c5d5ba86eaa

AMLESH KUMAR

सम्मान, दुआएं, यादें, प्यार
बहुत कुछ लेकर जा रहा हूँ मैं ।
ये बात और है कि 
आज विरह गीत गा रहा हूँ मैं ।।

यहाँ की हवा, मिट्टी और पानी
अब अंतस में शामिल हैं मेरे ।
लोगों के दिलों में घर कर गया
ये सोचकर आज इतरा रहा हूँ मैं ।।

आज विरह गीत गा रहा हूँ मैं ।

जब होगी बात अपनों की
तो हमारा भी ज़िक्र होगा यहाँ ।
सतपुड़ा की इन वादियों को
अपनी एक कहानी देकर जा रहा हूँ मैं ।।

आज विरह गीत गा रहा हूँ मैं ।

ज़िंदादिल लोगों की इस नगरी में
स्नेह, शान्ति और भाईचारे का बसेरा है ।
होकर यहाँ का क्षणिक बाशिंदा
ख़ुद की क़िस्मत पर इतरा रहा हूँ मैं ।।

आज विरह गीत गा रहा हूँ मैं ।

मिला साथ इतना कि
अज़नबी भी अपना लगने लगे ।
मिलना, बिछड़ना दस्तूर है
बिछड़ने का ग़म लेकर जा रहा हूँ मैं ।।

आज विरह गीत गा रहा हूँ मैं ।

©AMLESH KUMAR #SAD #poem #meomories #diary #Life
f8b635eec525940604863c5d5ba86eaa

AMLESH KUMAR

दिल को तो यूँ ही बहला लेते हैं हम,
मग़र इन ऑंखों का कोई इलाज़ नहीं है ।
उड़ा ले जाये उसकी यादों जो दूर मुझसे,
इस ज़माने में शायद कोई परवाज़ नहीं है ।।

©AMLESH KUMAR #Love #romance #dairy #OpenMIC #Feeling #Life #Memories #poem #Quote 

#alone
f8b635eec525940604863c5d5ba86eaa

AMLESH KUMAR

उसकी जुगनू सी आँखों में चमक ढूँढ़ता हूँ ,
इश्क़ का मारा हूँ काँटों में महक ढूँढ़ता हूँ ।

ये दीवारें अब दीवारें नहीं आईना लगती हैं ,
मैं इन आईनों में उसकी झलक ढूँढ़ता हूँ ।।

©AMLESH KUMAR #Love #romance #Shayari #diary #Hindi #Life #Poetry 

#proposeday

Love #romance Shayari #diary #Hindi Life Poetry #proposeday #लव

f8b635eec525940604863c5d5ba86eaa

AMLESH KUMAR

तुम्हारी इन रेसमी ज़ुल्फ़ों को आज सँवारने दो
इन झील-सी आँखों को जी भर के निहारने दो ।
मिटा दो आज हर गिले-शिकवे ऐ मेरे सनम
मुझे अपनी बाहों में आज की शाम गुजारने दो ।।

©AMLESH KUMAR #Hug #Love #romance #Shayari #dairy #latestshayari #Poetry #Couple
f8b635eec525940604863c5d5ba86eaa

AMLESH KUMAR

तेरी हथेलियों में आज अपना नाम लिख दूँ ।
तेरी आँखों को सागर ज़ुल्फ़ों को शाम लिख दूँ ।।

आज खोल दूँ ख़ामोशियों की अनकही ज़ुबाँ ।
आजा तेरे दिल में एक छोटा सा पैग़ाम लिख दूँ ।।

जो तुम हो तो रौशन है मेरे ख़्वाबों का शहर ।
मासूम से चेहरे को आज मैं गुलफ़ाम लिख दूँ ।।

बुझती कहाँ है ये प्यास दरिया के पानी से ।
तेरे लवों को प्याला शबनम को जाम लिख दूँ ।।

मेरी साँसों में अब इख़्तियार नहीं है मेरा ।
आज अपनी धड़कनों को तेरा ग़ुलाम लिख दूँ ।।

कब तक छुपाकर रखूँ इस सीने में चाहत ।
तुझसे बेपनाह इश्क़ है आज सरेआम लिख दूँ ।।

©AMLESH KUMAR #Life #Love #romance #poem #Poetry #ishq #Nozoto #Hindi #gazal 

#lovebond

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile