तुम्हारी आजादी का ख्वाब सत्तर सालो में सिर्फ ख्वाब रहा ,
तुम्हारा ख्वाब तारीखो और किताबो में सिर्फ अफताब रहा !!
गौरव सक्सेना !!
Anubhuti Hajela pooja negi# deepshi bhadauria poetry & fun hub(Anopp kumar pandey) Ishita_rajput #शायरी
Gaurav Saxena
तुम जितना चाहे उतना खेल सकते हो हमसे ,
मैं किसी बच्चे का खिलोना नहीं की टूट जाऊ तुमसे !!
पर हाँ एक बात हमेसा रखना याद ,
कि टूट गया तो फिर गलती से भी ना करना याद !!
गर जबरन आ ही जाये मेरी याद कभी,
तो मिलने आ जाना मेरे मर जाने के बाद कभी !! #शायरी
Gaurav Saxena
Be calm n maintain peace !!
तुम मुझे निकाल भी दो अपने घर से कोई बात नहीं,
हम खुदा के बन्दे है हुकुमती शहरियत से कोई बात नहीं !!
गौरव सक्सेना !!
हुकुमती = Governmental
शहरियत = Citizenship Neeraj Bakle (neer✍🏻) "गुमनाम" poetry & fun hub(Anopp kumar pandey) Poetry Stage mirror souls_sqsh #शायरी
Gaurav Saxena
#justice_for_priyanka_Reddy
मैं औरत हूँ और आज सबकुछ करती हूँ ,
बस मर्दो को जलाती, मारती और नोच खाती नहीं हूँ !!
गौरव सक्सेना !! priya meena Ritika suryavanshi Annu Sharma Megha sen Pari aggarwal♥️ #शायरी
Gaurav Saxena
#justice_for_priyanka_Reddy
हाँ , मैं वही हूँ ....!
जो घरो में गुडिया सी सजती सवरती हैं,
और चौराहों पर सिर्फ नंगी सी दिखती हैं..!!!
हाँ , मैं वही हूँ ....!
जो मंदिरो में देवी सी लगती हैं, #शायरी
Gaurav Saxena
कोई मेरे खुदा की मस्जिद बचा रहा है,कोई तेरे राम का मंदिर बना रहा है,
अब नहीं इस मुल्क में कोई मालिक अपना आशियाना बसा रहा है !!!
गौरव सक्सेना !!! priya meena डॉ.अजय मिश्र Ishita_rajput Megha sen Shikha Sharma❣️ #शायरी