Nojoto: Largest Storytelling Platform
nsoni4189730593501
  • 27Stories
  • 86Followers
  • 190Love
    0Views

N Soni

  • Popular
  • Latest
  • Video
f5db082e4e4f9c0f95dae33040b34293

N Soni

इस आग में कब तक जलेगे हम ,
कभी तो बुझाना होगा ।
कब बुझेगी ये आग ,
पता नही।
शायद कोई बुझाने वाला नहीं है,
या भीर इन आग की  लपटों को,
हम बुझाना नहीं चाहते। #NojotoQuote

f5db082e4e4f9c0f95dae33040b34293

N Soni

 Meri khavaishe

Meri khavaishe

f5db082e4e4f9c0f95dae33040b34293

N Soni

हमारी असफलता का कारण ,
हम खुद ही होते है।
किस्मत तो एक जरिया होती है ,
जिसे हम दोस देते है ।
✍ N. soni 
 #NojotoQuote जिंदगी का कटु सत्य

जिंदगी का कटु सत्य

f5db082e4e4f9c0f95dae33040b34293

N Soni

मा मेरी पथरीली रहो को संवारती है 
मेरे ख्वाबों को समझती हैं ।
कोई समझे या ना समझे मुझे ,
मेरी मां मुझे  जरूर 
समझती है #NojotoQuote

f5db082e4e4f9c0f95dae33040b34293

N Soni

मा मेरी  पथरीली रहो को सवारार्ती है ।
मेरे ख्वाबों को समझती है ।
कोई समझे या ना समझे मुझे ,
मेरी मां जरूर समझती हैं। #NojotoQuote

f5db082e4e4f9c0f95dae33040b34293

N Soni

ये मौसम बड़ा सुहाना हैं ।
मेहमान आना भूल जाते है ,
पर मौसम हर साल आता ,
हर बार नए नए रंग दिखता है 
इन रंगों के साथ खुशहाली और 
संतोष लाता है ।
फसल आती है तो हरा रंग दिखाता है 
मानो धरा ने हरा रंग भिखेरा हो,
और किसान संतोष पाता है ।
जब फसल कटती है ।
तो ऐसा लगता है । 
कि धरा   अपनी सुनदरता को निकाल 
रही और अपने घर जा रही है। #NojotoQuote

f5db082e4e4f9c0f95dae33040b34293

N Soni

मुझे  दूसरों की तरह  नहीं बनना  है ।
मुझे खुद को ऐसा बनाना है कि ,
दूसरे मेरी तरह बने । #NojotoQuote

f5db082e4e4f9c0f95dae33040b34293

N Soni

मोहब्बत कोई धोगा नहीं ,
बस एक लम्हा है ।
जो वक्त के साथ जी लेते 
है।
लम्हे तो अपनों के साथ भी जिये
पर वो लम्हे नहीं बस 
एक याद थी। 
यादों के सहारे तो दुनिया टिकी है,
पर मोहब्बत के सहारे जिन्दगी।
मोहब्ब्त  अपनों से मिले या गेरो से ,
मोहब्बत मोहबब्त होती हैं ।
 #NojotoQuote

f5db082e4e4f9c0f95dae33040b34293

N Soni

जिंदगी में गिरते पड़ते संभल हि गए ,
कामयाबी की मंजिल तक पहुंच ही गए । #NojotoQuote

f5db082e4e4f9c0f95dae33040b34293

N Soni

एक अजनबी की तलाश में हम लिखते ,
जा रहे है।
पता नही कहा तक ले जाएगी ,
ये कलम हम देखते जा रहे है।
नाता जोड़ा है तुझसे निभाना जरूर ,
अपनों ने तो ठुकराया है ,
तू साथ निभाना जरूर ।
तू ही तो है हमारी हमसफ़र 
जो बिन कहे सब सुन लेती हैं
और बिन बोले सब कह देती 
है।
कलम और किताब मेरी सबसे अच्छी दोस्त 
 #NojotoQuote तुम्हारे बिना मेरा कोई अस्तित्व नहीं , तुमने ही तो मेरे follovers बनाए tq

तुम्हारे बिना मेरा कोई अस्तित्व नहीं , तुमने ही तो मेरे follovers बनाए tq

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile