Nojoto: Largest Storytelling Platform
manojsaraswatmon1140
  • 59Stories
  • 10Followers
  • 0Love
    0Views

Manoj Saraswat MONU

  • Popular
  • Latest
  • Video
f4dfa691a4fc075c1b94dfa56461b588

Manoj Saraswat MONU

मेरे कमरे की खिड़की

हमेशा से मैं एक बाहरी व्यक्ति था जो अंदर देख रहा था,
लेकिन अब मैं अंदर से बाहर झाँक रहा हूँ,
केवल अलग एक कमरे मे बंद।
और इस कमरे के ताले बस मेरे दिमाग़ में हैं।
आश्चर्य होता है जीवन में सब इतनी दूर कैसे हो गया,
इंकार नहीं कर सकता मेरी किस्मत का स्वास्थ्य खराब है,
इसकी किडनी खराब के सायरन मेरे सामने बज रहे हैं
इसके फेफड़े खराब होकर दम घुट रहा है।
विडंबना है मुझे ज़िंदा रखने के लिए मेरा शरीर और मस्तिष्क खुद को धीरे धीरे मार रहा है,
और बदले मे मेरा शरीर अब हार मान रहा है,
एक इलाज है इसका जो नामुमकिन है,
दूसरों को प्राथमिकता देने के सिस्टम को समाप्त करना।
लेकिन शायद अब मैने किसी तरह मरने के डर के खतरे से खुद को बचा लिया है,
मुझे डर नहीं है क्यूंकि मेरा अस्तित्व कष्टदायी है।
जीवन अब एक खेल नही , एक क्रूर मजाक है,
खिड़की से दुनिया को घूरते हुए डर लगता है,
बाहर देखता हूँ तो 
हर तरफ अंधेरा
खामोश गम,
अपनों की बेरुखी,
रिश्तों की बेहोशी,
आश्चर्य है 
ज़िंदगी जीने के लिए दुःख क्यों जरूरी है? #मरजानो_मनोजियो #खिड़की #yourquote
f4dfa691a4fc075c1b94dfa56461b588

Manoj Saraswat MONU

वीर शिरोमणि महाराणा प्रतापसिंह

•एकलिंगजी रो हो दीवान, कुम्भा रो वंशज ,हिन्दुआ सूरज राखतो राजपूती शान,
उद्घोष कर आजादी री ललकार ,हो भारत रो अभिमान ।
•मिल मुगलाँ सागे मानसिंह करयो हमलो ,महाराणा जंगल में आसरो लियो बनाय,
सारी विपत्तियाँ पळ भर में आगी ,हरये घास री रोटी दी खुवाय।
•हल्दीघाटी लाल रंग में बदलगी ,चारूँ ओर बस होई चीख पुकार,
अरावली में होयो विभत्स संग्राम ,प्रताप भारी ऊँची हुंकार ।
•दुश्मणा लियो चारूँ ओर स्यूँ घेर ,मेवाड़ रो शेर करतो रयो गर्ज़न,
शेषनाग सो लहरातो कीको ,करतो रयो मुगलाँ रो मर्दन ।
•'फर्जन्द' ने राणा ढूंढे ,बनगे चेतक रो असवार,
मान रे गज रे माथे पर रखगे टाप ,चेतक भरे ठाडी हुंकार।
•मुगलाँ में हाहाकार मच गयो ,जद लहराई राणा री तलवार,
दोज़ख री मौत बरसे रण में ,राणा रो काळजो बन रयो अंगार।
•डावी आँख में बाण लाग्यो राणा रे ,घाटी में कुछ ना रयो दिखाय,
स्वामिभक्त चेतक राणा ने ले उड़यो , लिया प्रताप रा प्राण बचाय।
•राजचिन्ह लगा राणा रो ,बीदाजी दिया प्राण गवाय,
चेतक भी प्राण त्याग र ,बलीचे स्यूँ सुरगाँ ने जाय।
•सौ जुगाड़ अकबर लगाया ,जीत्यो गयो ना मेवाड़ी लाल,
राणा स्वाभिमान कदी ना छोड़्यो ,किता भी बिछाया चाहे दुश्मन जाळ।

 #महाराणाप्रताप
f4dfa691a4fc075c1b94dfa56461b588

Manoj Saraswat MONU

प्रसफुट्टित हुआ जिस बगिया में 
जहाँ पळ पळ सिंचित हुआ
जिस पर्यावरण को पकड़ बड़ा हुआ
जहाँ महक कर चहक रहा था
ज्ञात हुआ मैं तो एक कागज़ का फूल था।
सिंचाई के पानी से निकल गयी 
जड़ों की उपजाऊ मिट्टी मेरी
जब सामने आया कि 
मैं तो करतार की अनचाही भूल था।
जो दुर्गन्ध मेरे अंदर नहीं थी
वो बगिया की आबोहवा में कैसे फैल गयी
मैं तो फिर भी केवल मात्र
एक कागज का फूल था।
उखड़ गया उस छोटी सी बाढ़ से
और नष्ट हो गया इसलिए
क्यूंकि बगिया खुशहाल रहे 
यही कागज़ के फूल का उसूल था।

 #lifequotes
f4dfa691a4fc075c1b94dfa56461b588

Manoj Saraswat MONU

ए शरद चन्द्रमा मैं जी भर के निहारूंगा तुझे

बस

एक बार ज़िंदगी का ग्रहण हटा दूँ ।

 #शरदपूर्णिमा #moon #मरजानो_मनोजियो
f4dfa691a4fc075c1b94dfa56461b588

Manoj Saraswat MONU

ज़िंदगी इस हाल में ना होती।

हर जवाब होता पास मेरे 
हर बात यूँ उलझी सवाल में ना होती। बैठे बैठे यूँ ही ख़याल आया...
#यूँहीख़यालआया #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

बैठे बैठे यूँ ही ख़याल आया... #यूँहीख़यालआया #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

f4dfa691a4fc075c1b94dfa56461b588

Manoj Saraswat MONU

निराशा होती है
हाथ में कलम, मेज पर कागज
गहरी सोच में डूबा
फिर भी, 
मेरे दिमाग में विचार कमजोर लगते हैं।

निराशा होती है
इन आँखों ने रोने से इंकार कर दिया, इसलिए मैंने लिखना चुना
लेकिन शब्द क्यों फीके पड़ रहे हैं?
मेरा दिमाग खाली है
आंखों में आंसू रुके हैं।

निराशा होती है
क्या भावपूर्ण विचार मेरे साथी नहीं हैं?
मैंने कोशिश की और अब मेरा दिमाग डूब रहा है
मैं क्या करूं? मैं लिख रहा हूँ या रो रहा हूँ?
इस तरह की स्थिति में सबसे अच्छा क्या है?

सोच कर सोच रहा हूँ
फिर भी सोच किसी सोच में मेरे लिए नहीं सोच रही है। #निराशा #सोच #life
f4dfa691a4fc075c1b94dfa56461b588

Manoj Saraswat MONU

क्या मन से छुड़ा पाओगे ?

भगवान ना करे ऐसा हो

लेकिन अगर थामना पड़ा फिर से 
तो क्या हिम्मत जुटा पाओगे ? हाथ छुड़ा लेते हैं सब...
#हाथछुड़ालेतेहैं #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

हाथ छुड़ा लेते हैं सब... #हाथछुड़ालेतेहैं #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

f4dfa691a4fc075c1b94dfa56461b588

Manoj Saraswat MONU

वो ऐसे दूर हो गया
बचपन में ही खुशियों ने मुँह मोड़ लिया
पापा जी ने अचानक दुनिया को छोड़ दिया
छोटे भाई को प्यार देने की ज़िम्मेदारी
मेरे नाजुक कंधो पर आ गयी
उस दिन से बस भाई ही ईश्वर की
इकलौती रचना थी जो बस मुझे भा गयी।
आकर्षण कहो या सच्चा प्यार 
भाई के अलावा 'मरजाने' को कुछ ना दिखा
बस उसी में बसे थे प्राण मेरे 
बाकी दुनिया का हर रिश्ता लगता था फीका।
आज भी 'मनोजिये' को भाई से 
खुद से अधिक प्यार है
पर अफ़सोस 
वो समझदार हो चुका है 
शायद इसलिए आज उसका अलग संसार है।
दिल कहता है एक दिन मेरा भाई जरूर
लौट कर आएगा 
और
अपने भाई को गले से लगाएगा ।
 इतने नज़दीक आकर भी...
#नज़दीकआकरभी #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

इतने नज़दीक आकर भी... #नज़दीकआकरभी #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

f4dfa691a4fc075c1b94dfa56461b588

Manoj Saraswat MONU

चेहरा मेरा मुस्कुराता मिलेगा हमेशा

अगर हाल पूछना हो तो अकेले मे पूछना #smile #alone
f4dfa691a4fc075c1b94dfa56461b588

Manoj Saraswat MONU

# समझ #

मैं पूरी तरह से समझ नहीं पा रहा हूं कि 
मुझे यह सब तीव्र घटित क्यों लग रहा है
मैं पूरी तरह से समझ नहीं पा रहा हूं कि 
मैं इतना भ्रमित क्यों हूं
मैं पूरी तरह से समझ नहीं पा रहा हूं कि 
मुझे क्यों लगता है कि मैं बदल गया हूं
मुझे पूरी तरह से समझ नहीं आ रहा है कि
मेरे साथ क्या हो रहा है

परंतु

मैं पूरी तरह से समझता हूं कि 
मैं अपने अगले कदम क्या बनना चाहता हूं
मैं पूरी तरह से समझता हूं कि 
मैं इस पथ को कहां ले जाना चाहता हूं
मैं अपनी पसंद के नतीजों को पूरी तरह समझता हूं
मैं इस जीवन की कठिनाई को पूरी तरह समझता हूं
इन सारी समझ की समझ को समझकर ही
समझ गया हूँ कि अब वाकिफ हूँ 
दुनिया की
समझ से #understanding #समझ #जीवन #life #मरजानो_मनोजियो

understanding समझ जीवन life मरजानो_मनोजियो

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile