Nojoto: Largest Storytelling Platform
pdviwedimil9449
  • 6Stories
  • 16Followers
  • 33Love
    0Views

P Dviwedi MiL

  • Popular
  • Latest
  • Video
f485141050ebb3939c567e4ef5332e2d

P Dviwedi MiL

चंद लोगों ने कुर्सी की खातिर,ये क्या जंग पसारी...
जहां होता था अमन हमेशा , अब है मारो मारी...
ये चंद लोग हैं बिसरे,हैं कुर्सी के लिए पसरे
ये इतनी सी बात बिसरे ,
ये नहीं जानते,क्या है ममता मां की...
ये नहीं जानते क्या है राखी बहना की...
लहू बहे किसी हिन्दू का, या मुस्लिम मारा जाए,
दोनों की ही मां के दिल से एक आवाज ही आए,
कहां है दिल के मेरे टुकड़े, क्यों बेटा मुझसे बिछड़े,
किसे दिल के सुनाऊं दुखड़े......
 ये नहीं जानते क्या है ममता मां की... 
ये नहीं जानते  क्या है राखी बहना की..
एक को बुलाए भैया बहन तो दूजे को भाईजान,
डोली अपने हाथों सजाऊं दोनों का अरमान
मा बहने सबकी सांझी,हिन्दू सिक्ख या मुसलमां की,
फिर ये कैसी चली है आंधी,
ये नहीं जानते क्या है ममता मां की... 
ये नहीं जानते  क्या है राखी बहना की..
ना समझे हम अब भी तो और गदर मच जाएगा,
कोई बाहर वाला आकर फिर गुलाम बनाएगा,
फिर याद करोगे जानी, भगत राजगुरु की कहानी
मेरी बात को रट लो जुबानी
हम सब जानते क्या है ममता मां की... 
हम सब जानते  क्या है राखी बहना की..
वो नहीं जानते क्या है ममता मां की... 
वो नहीं जानते  क्या है राखी बहना की.. UNIQUE DVIWEDI अमन की दुआ

अमन की दुआ #विचार

f485141050ebb3939c567e4ef5332e2d

P Dviwedi MiL

अभी नहीं हुआ हूं मैं अकेला
इन दीवारों इन छतों से दोस्ती कर ली है,
सीखूंगा इनसे पत्थर दिल होना,
क्योंकि अब हमने ख़ामोशी की राह पकड़ ली है।
अभी नहीं हुआ हूं मैं अकेला......
एक इसके ही वादे पर ऐतबार है
की साथ निभाएगी उम्र भर,
वर्ना महफिलों के शोर में तो
कितनी बेवफाईयां मुस्कुरा के निकली हैं,।
अभी नहीं हुआ हूं मैं अकेला..........
इक लुत्फ़ सा आने लगा है 
अब  इन तन्हा तन्हाइयों  में
महफिलों की तन्हाइयों से अब तौबा मैंने कर ली है
अभी नहीं हुआ हूं मैं अकेला......... UNIQUE DVIWEDI

f485141050ebb3939c567e4ef5332e2d

P Dviwedi MiL

तुम मुझ में हो, पर मेरी मंजिल नहीं
तुम मेरी मौज हो, पर मेरा साहिल नहीं
तुम मुझ में हो पर मेरी मंजिल नहीं...
तुम मेरी ख्वाहिश हो, पर मुझे हासिल नहीं
तुम मुझ में हो पर मेरी मंजिल नहीं.......
तुम मेरी इबादत हो, पर मेरा बिस्मिल नही
तुम मुझ में हो पर मेरी मंजिल नहीं........
तुम मेरी रूह हो, पर मुझ में शामिल नहीं
तुम मुझ में हो पर मेरी मंजिल नहीं........
फना कर रही हो कतरा कतरा मुझको,
 बेशक तुम मेरी क़ातिल नहीं
तुम मुझ में हो, पर मेरी मंजिल नहीं..... UNIQUE DVIWEDI तुम मुझमें हो पर मेरी मंजिल नहीं.....

तुम मुझमें हो पर मेरी मंजिल नहीं..... #कविता

f485141050ebb3939c567e4ef5332e2d

P Dviwedi MiL

गीले कागज़ सी हो गई है जिंदगी, 
कोई लिखता भी नहीं 
कोई जलाता भी नहीं, 
इस कदर हो गए हैं तन्हा हम 
कोई सताता भी नहीं 
कोई रुलाता भी नहीं 
किसकी जानिब देखें उम्मीद से 
कोई शानो पे सर रख कर रुलाता भी नहीं 
मनाता भी नहीं...... UNIQUE DVIWEDI.................... गीले कागज़ सी ही गई है ज़िंदगी.....

गीले कागज़ सी ही गई है ज़िंदगी.....

f485141050ebb3939c567e4ef5332e2d

P Dviwedi MiL

मिट्टी
गुमान है मिट्टी को अपनी ऊंचाई का,
भूले बैठी है की मिट्टी ही हो जाना है,
रह जानी है बस गर्द यादों की
आज उसकी बारी है तो कल मैंने जाना है।

मैं ये कर आया, मैं ये कर जाऊंगा,
बस देखते जाओ , नाम आसमानों में लिखवाऊंगा
कर्म की एक बारिश में ये सब धुल जाना है
आज उसकी बारी है तो कल मैंने जाना है

मिट्टी पूछेगी मिट्टी से, क्या कमा के लाए हो,
अपनी उड़ानों से कुछ बचा भी पाए हो,
कहेगी तब यही मिट्टी,
 ये बंद मुठ्ठी और पसारे हाथों का फसाना है।
आज उसकी बारी है तो कल मैंने जाना है
.........................UNIQUE DVIWEDI

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile