Nojoto: Largest Storytelling Platform
nehadubey6745
  • 123Stories
  • 5.2KFollowers
  • 1.6KLove
    81Views

Neha Dubey

Ignited Mind 🔥💭✍

  • Popular
  • Latest
  • Video
f3e2e1ceeb86205cde7c1612ee5225c3

Neha Dubey

धूसर सफ़ेद आसमान के 
बिछौने से 
चिड़ियों के गाए राग भैरवी की धुन पर 
सूरज हौले से अपने मुंह से चादर हटाता है...

वो मुस्कुराता है 
और धरती पर एक नई सुबह करबट ले कर 
उठती है...

©Neha Dubey #hindi_poetry #poem

hindi_poetry poem

f3e2e1ceeb86205cde7c1612ee5225c3

Neha Dubey

अच्छा होता कि हम अजनबी होते,
ये जान पहचान अजनबियों सी अच्छी नहीं...

©Neha Dubey #hangout
f3e2e1ceeb86205cde7c1612ee5225c3

Neha Dubey

हार कर ना हारना 
गिरकर के फिर से उठना तू 
कुछ ना लगे हाथ तेरे 
फिर भी आस ना छोड़ना ।

देर से सही, पर मिलेंगी मंजिल
कर विश्वास आज 
हे तुझ में भी सामर्थ्य 
हर काज को करने का
बस आज ये विश्वास कर । 

गिरेगा कई बार 
पर फिर से उठने का 
साहस आज रख ।
बदलतें वक़्त मे कुछ 
तेरा भी छूट जायेगा
पर फिर से थाम सके सब 
ये उम्मीद आज रख ।

हार कर ना हारना 
गिरकर के फिर से उठना तू।

जब पड़े अंधकार तुझ पर
और ना दिखे रोशनी तो 
फिर से खंगालना 
अपने बजूद को
एक उम्मीद की लौ 
जल उठेंगी फिर से तेरे भीतर 
बस आज उस की पहचान कर ।

हार कर ना हारना 
गिरकर के फिर से उठना तू l

©Neha Dubey #Hindi #poem
f3e2e1ceeb86205cde7c1612ee5225c3

Neha Dubey

ज़िंदगी चाँद का टुकड़ा है 
कुछ अधूरा है, कुछ पूरा है...❣️

#December_Ka_Chand🌙

©Neha Dubey
f3e2e1ceeb86205cde7c1612ee5225c3

Neha Dubey

जूतों ने चखी है, वक़्त की धूल
ये सफ़र के, गहरे तजुर्बेकार है...

©Neha Dubey #Hindi#poetry  #nojotohindi2020
f3e2e1ceeb86205cde7c1612ee5225c3

Neha Dubey

आज से पहले बस सुन रखें थे 
जेठ की दोपहरों के लंबे होने के तमाम किस्से
वाक़ई बिना काम के उम्मीद के सिरहाने पड़े रह कर 
इन्हें काटना कितना भारी होता हैं... 

वैसे ये वही दोपहरें है जिसमें किसान पीपल के नीचे अपनी खाट डाले उस पर पड़े-पड़े अपने अच्छे दिनों के लिये 33 करोड़ देवी देवताओं से प्रार्थना करता है की इस बार बारिश अच्छी करना, जिससे उसका कुछ कर्ज कम हो जायेगा...
जिस कर्ज को वो कम करने के सपनें देखता हैं, वहीं इस वक्त सरकारें उन्हें कर्ज और लेने की बातें करके उनके तपते मन पर गर्म हवा का थपेड़ा मार रही हैं ...
इसी जिस्म सुखा देने वाली गर्मी में अपनी बेहतरीन जिंदगी के लिए गए शहरों से खाली हाथ, चेहरे पर नाउम्मीदी लिए पैदल अपने घर की राह पर निकले मज़दूर रास्ते में बिना उम्मीद के पानी से दम तोड़ रहे हैं ...

मैं भी ना, ये सब क्या सोचने लगी ...
मैं तो घर में हूँ। मुझे इस बाहर की गर्मी से क्या लेना देना है ...👏🏻

~ Neha Dubey Lockdown Diary 
#NojotoHindi

Lockdown Diary Hindi #poem #nojotohindi

f3e2e1ceeb86205cde7c1612ee5225c3

Neha Dubey

#LabourDay  "जूतें की जवानी"

जमाने की बिकती हवा से
क्या-क्या खरीदोगे
पसीने की बूंदें
माथे की लकीरें
हाथों की कालिख
घिसी चप्पलें
फटे पैरो की विवाई
बेतरतीब हाल ।

किसी चौराहे
सड़क किनारे दिख जायेंगे
अपनी फटेहाल ज़िन्दगी को
धागे से सीते,
कील ठोकते,
पॉलिस करते हुए ।

वो मोची है, जो 
बूढ़े जूतों को जवानी देता है ।

     -Neha Dubey #LabourDay
f3e2e1ceeb86205cde7c1612ee5225c3

Neha Dubey

सूरज के उगने और ढलने के बीच 
कितना कुछ है 
जो रेंगता रहता हैं 
उम्मीद से भरी जहन की सड़क पर...

कुछ भी खाली यूँही 
जाया नहीं जाता 
बिना हमारे जाने भी..
वो जो कुछ जिया गया,
और ना जिया गया भी...

दिन उगने की उम्मीद में 
डूबता सूरज 
गाढा रंग बिखेरता है 
आसमान में...

-Neha Dubey
f3e2e1ceeb86205cde7c1612ee5225c3

Neha Dubey

ढलते सूरज को देख 
जी चाहता हैं कि अपने शब्द खोज लू
और बो दूँ एक कविता 
ढलती शाम की क्यारी में 
जब वो उगेगी तो नारंगी रंग लहराने लगेगा
मुझे पसंद हैं आसमान का नारंगी रंग ...

-Neha Dubey
f3e2e1ceeb86205cde7c1612ee5225c3

Neha Dubey

हवा के साथ बहकर आती 
गुलाब के फूलों की खुशबू 
झींगुरों की आवज़ सुनते हुए 
जुनेली रात में 
तारों से भरे आसमान में 
चाँद को निहारना 
कितना खूबसूरत होता है...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile