Nojoto: Largest Storytelling Platform
pragyaadityamish2736
  • 16Stories
  • 222Followers
  • 174Love
    189Views

Pragyaa Mishra

Never Never Never Give up

  • Popular
  • Latest
  • Video
f2e8cfa93edd96717d29b2f5ac615e47

Pragyaa Mishra

अपेक्षाओं के सागर में 
मत गोते लगाओ तुम 
निरपेक्षित दृढ़ संकल्पित होकर 
निर्जन द्वीप से खड़े होकर 
सागर की लहरों को मात दो तुम 
तुम ना समझो खुद को कमजोर 
तुम हो उस ईश्वर के अंश 
करो ना खुद का प्रतिकार मनु 
तुम हो उस ईश्वर के अंश ..
   प्रज्ञा मिश्रा

©Pragyaa Mishra #Ocean
f2e8cfa93edd96717d29b2f5ac615e47

Pragyaa Mishra

आज कुछ एसी चाहत है ,
समझे वो दिलों की खूबसूरती 
आज कुछ एसी चाहत है 
हर पल हर क्षण साथ सदा दे 
आज कुछ एसी चाहत है, 
बसे दिलों में जो रिश्ता 
आज कुछ एसी चाहत है, 
हो उसमे थोड़ी शरारत 
आज कुछ एसी चाहत है, 
रंग में उसी के रंगलू खुद को 
आज कुछ एसी चाहत है

©Pragyaa Mishra #Love
f2e8cfa93edd96717d29b2f5ac615e47

Pragyaa Mishra

जनाब मुस्कराते हुए चेहरे तो हमने भी बहुत देखे है और मुस्कराहट बाटते हुए भी बहुत लोगो को देखाहै 
थोड़ा संभलो जनाब कुछ लोगों से जो मुस्कराहट देते देते आपका गला भी काट देते है(कुछ तथाकथित चापलूसों के लिए जिनके बारे में लगता है ये हमारे हितैषी है पर अपना काम सिद्ध कर आपको ही गड्डे में डालने का काम करते है)
प्रज्ञा मिश्रा #अनुभव

अनुभव

f2e8cfa93edd96717d29b2f5ac615e47

Pragyaa Mishra

#😍

#😍

f2e8cfa93edd96717d29b2f5ac615e47

Pragyaa Mishra

पर सच तो यह है
लोग कहते है जिंदगी को आराम से जीना चाहिए
पर जिन्दगी बिना संघर्ष के नहीं जी जाती
लोग कहते है सदा मुस्कराना चाहिए
पर सच तो यह है
बाहर से खुश दिखने वाले अक्सर अंदर से उदास होते है
लोग कहते है जीवन के लिए भौतिक वस्तुएं होनी चाहिए
पर सच तो यह है सब कुछ होते हुए भी किसी के पास जीवन नहीं है
लोग कहते है कि रब का नूर हर इंसान में है
 पर सच तो यह कि उसे देखने वाला कोई इंसान नहीं है
Pragyaa Mishra #😍
f2e8cfa93edd96717d29b2f5ac615e47

Pragyaa Mishra

(       ) #PoetryOnline
f2e8cfa93edd96717d29b2f5ac615e47

Pragyaa Mishra

इस देश का जाने क्या होगा
हर डाल पर उल्लू बैठा है, देश का जाने क्या होगा
जो है काबिल उनको तो हमने , चीटी जैसे मसला है
फिर रोते है और कहते ,इस देश का जाने क्या होगा
हर पथ पर अंधियारा छाया है,इस देश का जाने क्या होगा
जो विकास करना है हमको,उसको( भ्रष्टाचार,गरीबी आदि)
को तो खत्म किया नहीं हमने
फिर रोते हैं और कहते है, इस देश का जाने क्या होगा
हर सांस में जहर समाया है,इस देश का जाने क्या होगा
जो जीवन देते है हमको,उनको तो हमने काटा है
फिर रोते है और कहते है,इस देश का जाने क्या होगा
हर विश्वास पे संकट छाया है ,इस देश का जाने क्या होगा
जो आदरणीय पूजनीय महनीय हैं,उनको तो हमने नकारा है
फिर रोते हैं और कहते है ,इस देश का जाने क्या होगा
आज हर डाल, पाथ,सांस,विश्वास पे क्यू आया ये झंझट है
जरा खुद से पूछो खुद से जानो उत्तर हमको यही मिलेगा
कि ये हमने किया आडंबर सारा है



                                                           Pragyaa Mishra #thinking
f2e8cfa93edd96717d29b2f5ac615e47

Pragyaa Mishra

शमा जला के महफ़िल में ये परवाना आया है
 देश के खातिर कोई जान देने दीवाना आया है
बहुत शिकारी आए और चले गए मगर 
आज लगा जंगल का कोई शेर पुराना आया है #Thought
f2e8cfa93edd96717d29b2f5ac615e47

Pragyaa Mishra

विश्वास 
हर एक से बंधी है विश्वास की डोरी रिश्तों को सहेजे है विश्वास की डोरी
भक्त की भगवान से बंधी है विश्वास की डोरी हे नाथ तुम चले आना जब विपदा चहू ओर से घेरे
दौ्पदी के बुलाने से जैसे तुम चले आये सुदामा के लिए तुम नंगे पैर चले आये
शबरी मीरा के बुलाने से प्रभु तुम चले आये चले आना यहां भी जो मैं आपको बुलाऊं
मेरे विश्वास को प्रभु यूंही बनाए रखना............
शिष्य की गुरु से बंधी है विश्वास की डोरी गुरु है जीवन की ज्योति इससे है जीवन में प्रकाश
हर सांस सांस में तू बसा है मेरी आत्मा में तू रमा है 
करना कृपा तू हम पे अच्छा बुरा जान ले इस संसार में
आशाराम राम रहीम रामपाल जैसो को न बढने दे
मेरे विश्वास को गुरुदेव यूंही बनाए रखना..........
मां बाप की सन्तान से बंधी है विश्वास की डोरी सेवा तू करना उनकी सेवक बने रहना
जो त्याग किया है उन्होंने उसका ऋण तुम चुकाना
उनके विश्वास को तुम बनाए रखना........
मित्र की मित्र से बंधी है विश्वास की डोरी मित्र होता है इस संसार का सबसे उत्कृष्ट संबंध
सुख दुःख में साथ रहता है छोड़कर यूं न। जाना तुम साथ हमारा
प्रतीघात न करना तुम यूं अपना बनकर
मेरे विश्वास को मित्र यूंही बनाए रखना........
जनता की सरकार से बंधी है विश्वास की डोरी जनता को यूं गुमराह न करना
मनमोहक प्रस्तावो से छलावो से तुम न ठगना नहीं तो ये जनता है सब जानती है ये तुमको ठग लेगी
सत्ता उसी की रही है जो इसका विश्वास बनाए रखी 
जिसने तोड़ा विश्वास को उसकी नैया डुबो के रख दी
जनता के विश्वास को सरकार यूंही बनाए रखना.........
जहां हर संबंध पुल्कित सुशोभित कुसमित सुरभित है विश्वास से इसको बनाए रखना ऐ दोस्त मेरे यारों
ना तोड़ना किसी का विश्वास यूं अपना बनकर छोड़ देगा वो विश्वास करना यू सब पर टूटेगा उसका ज़र्रा ज़र्रा आवाज न सुन पाओगे रहमत है तुझ पर उसकी वरना अपना निशा ना पाओगे दुआ मेरी रब से विश्वास खोऊ ना किसी का मैं इसको बनाए रखूं
Pragyaa Mishra #Trust#
f2e8cfa93edd96717d29b2f5ac615e47

Pragyaa Mishra

na dekh mujhe yu 
ki ishk ho jayega 
meri ijajat bagair hi
 ye dil kho jayega
na hoga aasan 
fir tujhe bhulana
jo kosis bhi ki to
 ye jamana yad dilayega

Pragyaa Mishra #@अल्फाज##

#@अल्फाज## #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile