Nojoto: Largest Storytelling Platform
46318386643221802
  • 39Stories
  • 40Followers
  • 367Love
    0Views

@Urvashi

शुरूआत धीरे -धीरे ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
f2bf8ba3bb2a6779f7db2cfa9a82ac90

@Urvashi

थक कर बैठो
जलती चिंगारी की तरह,
और जब कुछ उगलना हो 
तो सब पानी-पानी कर डालो।

©@Urvashi

f2bf8ba3bb2a6779f7db2cfa9a82ac90

@Urvashi

मेरी खामोशी में सन्नाटा भी हैं, 
शोर भी है 
तुमने देखा ही नहीं 
मेरी आँखों में कुछ और भी हैं

©@Urvashi #WalkingInWoods
f2bf8ba3bb2a6779f7db2cfa9a82ac90

@Urvashi

अपने किसी भी हुनर  का गुरूर 

कभी नहीं किया ।

             पर अनजाने मे ही                           

     वो हुनर आपको कई बार          

 लोगों के सामने 

शर्मिंदगी महसूस करवा देता है। 

                                                                                         @urvashi

f2bf8ba3bb2a6779f7db2cfa9a82ac90

@Urvashi

कुछ छोटी -छोटी खुशियाँ सहेज कर रखी है 

क्या पता किसी वक्त इन्हें देखने पर ही थोड़ी 

खुशी मिल जाए ।





                                                        @urvashi

f2bf8ba3bb2a6779f7db2cfa9a82ac90

@Urvashi

अकेले बैठकर सोचने मे जो वक्त बीता
 
सारी डूबी हुई उम्मीदो को

 फिर से नए सपनो मे जगा गया।

वो वक्त ही था जो अकेले मे भी बहुत कुछ 

                 सिखा गया।

f2bf8ba3bb2a6779f7db2cfa9a82ac90

@Urvashi

इधर उधर  दरवाजों को खट -खटाते 

थक जाओगे 

पर होगा वही जो सामने वाला चाहेगा ।





                                                   @urvashi

f2bf8ba3bb2a6779f7db2cfa9a82ac90

@Urvashi

वो नजारा जो खुद को 

खुद मे ही डुबो दे।

वो उलझने जो सिर्फ 

      खुद अकेले मे ही सुलझा सके ।


                         @urvashi

f2bf8ba3bb2a6779f7db2cfa9a82ac90

@Urvashi

कोरोना 


ये कहर है तुम्हारा 

जो हर इन्सान आज डर -डर कर है जी रहा

सोच सोच कर ही कि कब तुम जाओगे 

आज अपने ही घर मे उसका दम

जोरो से है घुट रहा ।


                                          @urvashi

f2bf8ba3bb2a6779f7db2cfa9a82ac90

@Urvashi

बनना है ऐसा की 

बिना किसी का सहारा लिए आगे बढ पाऊ।

करना है कुछ ऐसा की 

किसी का सहारा मै बन पाऊ।




                                                       @urvashi

f2bf8ba3bb2a6779f7db2cfa9a82ac90

@Urvashi

कैद करना चाहता है

यह हाथ तुम्हें थोड़े वक्त के लिए 

लेकिन हर किसी मे इतना साहस कहां 

कि वो तुम्हें कैद कर सके।




                                           @urvashi

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile