Nojoto: Largest Storytelling Platform
satyaprakashshar0428
  • 124Stories
  • 264Followers
  • 1.4KLove
    884Views

Satya Prakash Sharma

Software Engineer / Poet Instagram- @an_engineer_poet

www.anengineerpoet.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f276f752983877c7eaa4f71714b37cd1

Satya Prakash Sharma

फ़लक से चाँद तारे लाने को तो हर कोई कह रहा है ।
तुमको ही चाँद मानने वाला चाहिए हो तो बताना ।

मोहब्बत में झूठे वादे तो हर कोई कर दे रहा है ।
कोई वादों को निभाने वाला चाहिए हो तो बताना ।

इश्क़ मे हीर रांझा तो हर कोई बना फिर रहा है ।
कोई शिव सा समर्पित चाहिए हो तो बताना ।

उपहारों मे बेतहाशा पैसे तो हर कोई खर्च रहा है ।
संपूर्ण जीवन खर्च करने वाला चाहिए हो तो बताना ।

प्रेमपत्र के चंद अल्फ़ाज़ तो हर कोई लिख ले रहा है ।
शायरियों में शामिल करने वाला चाहिए हो तो बताना ।

फ़लक से चाँद तारे लाने को तो हर कोई कह रहा है ।
तुमको ही चाँद मानने वाला चाहिए हो तो बताना ।

©Satya Prakash Sharma #Love  #falak #chand
f276f752983877c7eaa4f71714b37cd1

Satya Prakash Sharma

मोहब्बत को परिभाषित करता
जीवंत अल्फ़ाज़ हो तुम ।
संघर्षों में भी साथ देता
एक हसीन आज हो तुम ।

क़यामत की रात भी आ जाए
तो भी तेरा साथ ना छोड़ूँगा ।
मुक़म्मल करूँगा इश्क़ और
तुझसे कभी मुँह ना मोड़ूँगा ।

मिलते रहे अनेको इस जीवन की कश्मकश मे
पर तुम्हारी बात कुछ और है ।

कभी छोड़ ना जाना तुम इस सोच मे
कि मेरे पास भी कोई और है ।

©Satya Prakash Sharma #Love #viral #nojotohindi
f276f752983877c7eaa4f71714b37cd1

Satya Prakash Sharma

उनकी आँखों में आज 
काज़ल का श्रृंगार देखा है ।
पायल की छमछम और 
मोतियों का हार देखा है ।

उनका जुल्फों में छुपा चेहरा
काली घटा मे चाँद जैसा है।
हाथों की मेहंदी में छुपा मैने
अपना ही नाम देखा है ।

©Satya Prakash Sharma #Hum #viral #love #Care
f276f752983877c7eaa4f71714b37cd1

Satya Prakash Sharma

हाथों को आगे बढ़ा बस
आपका हाथ थामा है ।
मोहब्बत का मतलब 
हमने सिर्फ़ आपसे जाना है ।

बदलते होंगे लोग चंद
पलों में आज कल ।
हमने तो महादेव से अपना अनंत
काल का साथ माँगा है ।

©Satya Prakash Sharma #couples  #love
f276f752983877c7eaa4f71714b37cd1

Satya Prakash Sharma

मेरे साथ चलने वाली हवाओं 
का मीठा सा वेग बनोगी क्या l
मेरे हाथों को बेझिझक पकड़
सके मेरी वो एक बनोगी क्या l

तुम्हारा घुटनों पे आकर जूते की
डोरी बाँधना धड़कन बढ़ा गया l
मुझे लगा भरे बाजार में आज 
मुझे प्रपोज करोगी क्या l

©Satya Prakash Sharma #Happy_Propose_day #proposeday #Love
f276f752983877c7eaa4f71714b37cd1

Satya Prakash Sharma

मेरे जीवन को आनंदित करता
मधुर संगीत बनोगी क्या l
मेरे संघर्षों के बाद का एक 
विजय प्रतीक बनोगी क्या l

मेरे कोट की जेब मे एक 
रुमाल काफी अधूरी सी है l
उसके साथ लगा हुआ एक 
हसीन गुलाब बनोगी क्या l

©Satya Prakash Sharma #roseday #ValentinesDay #Love
f276f752983877c7eaa4f71714b37cd1

Satya Prakash Sharma

आज पहली बार बाजार में
झुमके की अलग चमक देखी है l
फूलों की टोकरियों मे बस
गुलाब की अलग दमक देखी है l

शायद! ख्वाबों मे तो मैंने 
बस आपको देखा था l
हकीक़त से सामना हुआ तो
घर में लक्ष्मी अवतरित देखी है l

©Satya Prakash Sharma #thought #dreamgirl #Love
f276f752983877c7eaa4f71714b37cd1

Satya Prakash Sharma

स्वर्ण सी धरती और आकाश
संग सभी ऋतुओं को
मै अपने साथ रखता हूँ l

सभी धर्मों को खुद मे
समेटे हुए धर्म निरपेक्षता की
मै मिसाल रखता हूँ l

हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए
आने वाले स्वर्णिम युग का
मै आगाज करता हूँ l

विश्व पटल पर अपनी अलग
पहचान बनाता खुद को
मै हिंदुस्तान लिखता हूँ l

©Satya Prakash Sharma #RepublicDay
f276f752983877c7eaa4f71714b37cd1

Satya Prakash Sharma

मेरी व्यस्त दिनचर्या की 
शाम की चाय बनोगी क्या l
मेरे सिर दर्द को मिटाता
पेरासिटामोल बनोगी क्या l

मेरे घर की रसोई मे एक 
नयी छलनी रखी हुई है l
करवाचौथ पर उसी से
चांद देखोगी क्या l

©Satya Prakash Sharma #KarwachauthFast #love #care #lovequotes
f276f752983877c7eaa4f71714b37cd1

Satya Prakash Sharma

मेरे कोरे काग़ज़ पर लिखे
जीवंत अल्फाज़ बनोगी क्या l
मेरी काल्पनिक पंक्तियों का
वास्तविक आज बनोगी क्या l

मेरी कमीज़ का पहला बटन
अक्सर टूट जाया करता है l
उसको पहने हुए ही सिल दे
मेरी वो खास बनोगी क्या l

©Satya Prakash Sharma #love #button #foreverlove #fiance
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile