Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6775001571
  • 294Stories
  • 242Followers
  • 2.3KLove
    5.4KViews

सौरभ अश्क

हल ढूँढिये...... सबक तो मिलते रहेंगे, आज जिंदगी है तो कल मौत मिलेंगे । हल ढूँढिये.......

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f1d92a34b7fcef6826ec8d1b060574e6

सौरभ अश्क

White जन-मन की अभिलाषा हो 
तुम ही भाग्य विधाता हो
दाता के देवता तुम ठहरे
तुम ही शिव-शिवाला ठहरे
कृत्य-नृत्य के तुम दर वाले
तुम ही पत्थर-मोम पिहारे 
आशा के हैं लौ जलाते
तुम अंधकार बाटते-मिटाते 
हो असुर के तुम संहारे 
तुम ही देवी तुम ही उजियारे
तुम ही जीवन तुम ही मरण
तुम ही शांति तुम ही अमन
तुम्हें पुकारते जग के हारे
तुम जिताते उन्हें संवारते 
हैं शरण चित मेरा तुम्हारे
शरणागत हैं हम सांझ-सकारे 
तुम ही ॐ हो तुम ही नमः 
तुम ही खड्ग और बाण तुम्हीं 
जय-जय हो अभिमान तुम्हारा
जय -जय हो कृपा निधान तुम्हारा
कर जोड़ नमन
करबद्ध नमन
हो जग में अमन
हो मेरा अमन

©सौरभ अश्क #माँ  
#प्रेम 
#अपने 
#इक्षाशक्ति
f1d92a34b7fcef6826ec8d1b060574e6

सौरभ अश्क

White फूलों ने भी
रखी होंगी उपवास
अपने सानिध्य में
आलिंगन करने के लिए
भौरों को।
की होंगी ईश्वर को याद
मांगी होंगी
छोटे समय में 
अपने साथी का प्रेम
आलिंगन होने का साथ।
मजबूर भौरा 
ढूंढता आ पहुंचा होगा
फूलों के पास
इठलाती फूल
भौरों को देख
सहम गई होगी
लाख जतन के बाद
भौरे ने जताई विश्वाश
तब फूल ने
 चुपके चुपके
सौप दी अपनी
द्रवित प्रेम परिहास
आवारा भौरा 
फूल के प्रेम को
समझ न पाया
रसास्वादन कर 
दौड़ पड़ा दूजे
फूलों के पास
वफा के घात पर
परिघात को बर्दास्त न किया
और टूट गई वो डाली से
छोड़ दी अपनी सांस

©सौरभ अश्क #flowers
#प्रेम
#प्रकृति 
#फूलों 
#सौरभ अश्क
f1d92a34b7fcef6826ec8d1b060574e6

सौरभ अश्क

White फूलों ने भी
रखी होंगी उपवास
अपने सानिध्य में
आलिंगन करने के लिए
भौरों को।
की होंगी ईश्वर को याद
मांगी होंगी
छोटे समय में 
अपने साथी का प्रेम
आलिंगन होने का साथ।
मजबूर भौरा 
ढूंढता आ पहुंचा होगा
फूलों के पास
इठलाती फूल
भौरों को देख
सहम गई होगी
लाख जतन के बाद
भौरे ने जताई विश्वाश
तब फूल ने
 चुपके चुपके
सौप दी अपनी
द्रवित प्रेम परिहास
आवारा भौरा 
फूल के प्रेम को
समझ न पाया
रसास्वादन कर 
दौड़ पड़ा दूजे
फूलों के पास
वफा के घात पर
परिघात को बर्दास्त न किया
और टूट गई वो डाली से
छोड़ दी अपनी सांस

©सौरभ अश्क 
#सौरभ अश्क
f1d92a34b7fcef6826ec8d1b060574e6

सौरभ अश्क

White हमने 
तोड़े नहीं  कभी कोई फुल
टहनियों से अनुमति लेकर
क्योंकि न तो फूलों की भाषा
हमें मालूम है और न ही
उनकी बोली
हमने तो पुरुषार्थ के कलुषित 
झूठे आन में
बेबस कर दिया है
इन फूलों को
और डरा दिया है
इन टहनियों को
किताबों की चाकरी
करने वाले हम इंसान
फूलों की भाषा नहीं पढ़ पाए
हमने कभी
ईश्वर के चरणों में
तो कभी शहीद के
पांवों में
बिछाया है इन्हें 
पर इनकी शहादत कौन मनाए
फूल  के छोटे जीवन होते हैं
उन छोटे जीवन में 
उनके भी सपने होते हैं
खिलने का फूलने का
और मुरझाने का
हम छलिए मनुष्य
किसी मुरझाए फूलों को
कभी प्रेम न किया
हमने लील ली है
 फूलों के जीवन

©सौरभ अश्क
  #flowers 
#फूल 
#पुष्प 
#प्रेरणा 
#अपनापन
#सौरभ अश्क
f1d92a34b7fcef6826ec8d1b060574e6

सौरभ अश्क

एक जोड़ी बैल
हल और पालो
एक ठो कुदाल
एगो लूंगी,
एक ठो गमछा
और एक ठो बनियान
गेहूं, मकई, चना 
के पावडर (सत्तू)
छोटका प्याज
हरका मरचाय
सुखलो खटाय
दस ठो रोपनिया 
एक ठो मोरकबड़ा 
आरु ढेर सन हिम्मत
यही किसान के साथी छै
धन्य छै हमरो देश के माटी
जे 0 इन्वेस्टमेंट म 
पूरा देश के पेट भरए छै
आरू हेकरे शहरी भाषा मे 
अनपढ़ गवार कहलों जाय छै।
आज कल यह अनपढ़ गवार
खेतो में देखाय छै,
आरू पढ़लो लिखलो रेस्टोरेंट में,

©सौरभ अश्क #Beauty 
#किसान 
#अनाज
#संग्रहित
f1d92a34b7fcef6826ec8d1b060574e6

सौरभ अश्क

पांव को जमी पर इस कदर बनाए रखिए
घोषला टूट भी जाए होशला बनाए रखिए

दूर होकर भी जो यादों के बोझ में दवे हों
उन्हें पास लाने का इंतजाम बनाए रखिए

काबिलियत  संदेह  के घेरे से मसरूफ है
गुनाह के थकन से खुद को बचाए रखिए

अकेले  खुदा  क्या  खाक  करेगा  यहां पर 
खुद को जिम्मेवारी का  सबका बताए रखिए

उमीद टूटे किसी का  वो काम न कीजिए 
दुआ फ़कत ईमानदारी का मुनाफा रखिए

बाप के दौलत पर ऐशो - आराम कैसा अश्क
खुद के कमाए सिक्के पर तीर्थ किया कीजिए

©सौरभ अश्क #love 
 'लव कोट्स इन हिंदी'

love 'लव कोट्स इन हिंदी'

f1d92a34b7fcef6826ec8d1b060574e6

सौरभ अश्क

भरोसा
 इस बात का है...
की ये जमीं 
ये आसमां 
ये कुदरत के बनाए
सारे चीज
हमेशा बने रहेंगे
विश्वाश इस बात का है कि....
इसे अभिभूत करने वाला
हम इंसान 
शरीर रूपी होकर
इसे विलासिता या अध्यात्म
के भोग रूपी बंधन में 
कुछ दिन रहकर
विदा लेंगे ।
डर इस बात का है....
की मेरे सानिध्य में
रहने वाले लोग
इस बात की चिंता में रहेंगे
की मेरे बाद कौन 
घर की जिम्मेवारी लेगा कौन ?
और मैं दिल को शुकून देता हूँ...
की दुनिया सिर्फ और सिर्फ
मुझे से नहीं चलती ।

©सौरभ अश्क #सौरभ अश्क
f1d92a34b7fcef6826ec8d1b060574e6

सौरभ अश्क

यादें
स्मृति बनकर
शेष हो जायेंगी
गैलरी के खूबसूरत तस्वीर
दीवारों पर कित्रीम
मुस्कान बिखेरते
नजर आएंगी
वर्ष भर में
एक दफा
साफ की जाएंगी
धूल धकड़ को
अनायस याद आएंगी
हमारी और 
फिर थोड़ी देर बाद
सब सामान्य हो जाएगा 
लोग अपने कामों में
व्यस्त हो जायेंगे
सायद किसी दिन
उतार भी लिए जाओगे
दीवार से
और किसी कचरे के डब्बों में
अस्तित्व विहीन पाओगे ।
मरना ही मौत नहीं है
यादों से सफर कर
स्मृतिशेष हो जाना
बड़ी मौत है
जो जिंदा होते हुए भी 
हो जाता है।
यही हकिकती दुनिया है
बाकी सब के सब
मोह-माया है।
इति

©सौरभ अश्क #अंतिम_सत्य
f1d92a34b7fcef6826ec8d1b060574e6

सौरभ अश्क

खुद से रूठे हो कभी...
मैं रूठा हूं
जान निकलने से पहले
मौत आ जाती है
बस... इसी तरह
हर रोज
खुद से नाराज होता हूं
और मर जाता हूं
फिर मेरे हिस्से के लोग
जिन्हें हमारी जरूरत है
मुझे बुलाते हैं
खामोश चेहरे पर
मुस्कुराहट ओढ़ 
निकल पड़ता हूं
खुद को खुद से दूर कर
उनके लिए, सबके लिए
पर अपने लिए
कुछ भी नहीं
शायद यही है 
मेरी बीतती जिंदगी
जिसे तुमने सांस तो भरी
पर जीना नहीं सिखाया
काश...
तुम्हें मेरा ख्याल होता ।
देखना एक दिन
सब होंगे तुम्हारे पास
पर मैं नहीं 
और मेरे लिए
तेरी आंखे आंसू भी
बहा नहीं पाएंगे।

©सौरभ अश्क #Alive
f1d92a34b7fcef6826ec8d1b060574e6

सौरभ अश्क

बरसते बूंदों से
विनती है
तुम बरसो
पर किसी
बेवा औरत
के घर नहीं
जो मिट्टी के
बने खोली में
अभागन जिंदगी को
काटती हो।
खैरात में मिले दुःख
जीवन को
शेष उम्र के पूर्व
हर रोज मारता हो
अक्सर खांसती हुई
खुद के लिए
मृत्यु की दुहाई रब से करती हो
बारिश मत सतना उसे
वो लड़खड़ाते पांव से
जमी पर चलती है
जहां पांव के साथ
मिट्टी भी साथ चलती है।
तुम मत सताना उसे
उसे हिम्मत करने दो
जिंदगी के आखिरी दिनों
में उत्साह से अंत होने की

©सौरभ अश्क
  #Twowords 
#सौरभ अश्क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile