Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikramkumaranuja5054
  • 315Stories
  • 4.9KFollowers
  • 2.9KLove
    2.0KViews

Vikram Kumar Anujaya

Passionate of writing Poetry, story and contemporary content

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f06ce19078e711027af714bdd93b30be

Vikram Kumar Anujaya

ओह मुझपर मँडराते बादल!
मेरे मन को मथते अरमानों को ले लो,
और बदले में अपनी जल-राशि बूँदों के रूप में दे दो,
और चले जाओ वहाँ,
जहाँ मेरी प्रेयसी बैठी है,
उसे घेर लेना चारो ओर से,
और बरसा देना उसपर,
मेरे मन के सारे अरमान को,
और बदले में उसकी आँखों से,
सारा अश्रु-जल ले लेना,
और उससे कहना, 
तुम्हें सुनने को वह उतना ही आकुल है,
जितना आकुल हूँ मैं धरती पर बरसने को।

©Vikram Kumar Anujaya #lightning
f06ce19078e711027af714bdd93b30be

Vikram Kumar Anujaya

सबनम की बूंदों को चुमती हुई कलियाँ,
सुबह की पहली लाली द्वारा पकड़ लिए जाने पर,
सकुचाने और लजाने की चेष्टा में,
बिल्कुल तुम्हारे मुखड़े की माधुर्य की तरह खिल जाती है।
और इस तरह ओस की बूँदों पर
कलियों का प्रेम छिपने के बजाए,
और भी जाहिर हो जाता है।
ठीक इसी तरह,
क्या तुम्हारे सकुचाते-लजाते चेहरे पर खिले मुस्कान से, 
मुझपर तुम्हारा प्रेम जाहिर नहीं होता?

©Vikram Kumar Anujaya #Path
f06ce19078e711027af714bdd93b30be

Vikram Kumar Anujaya

सबनम की बूंदों को चुमती हुई कलियाँ,
सुबह की पहली लाली पड़ने पर,
सकुचाने और लजाने की चेष्टा में
तुम्हारे ही मुखड़े की माधुर्य की तरह,
और भी खिल जाती है,
और इस तरह से ओस की बूँदों पर 
कलियों का प्रेम,
छिपने के बजाए और भी जाहिर हो जाता है।
इसी तरह क्या तुम्हारे सकुचाते-लजाते चेहरे पर
खिलती मुस्कान से,
मुझपर तुम्हारा प्रेम और भी जाहिर नहीं होता? ,

©Vikram Kumar Anujaya #hibiscussabdariffa
f06ce19078e711027af714bdd93b30be

Vikram Kumar Anujaya

White सुनो तुम सो जाओ,
मुझे नींद में मुस्कुराते हुए,
तुम्हारे माधुर्य मुखड़े को देखना है।
मुझे यह देखना है कि
जब तुम गहरी नींद में होती हो,
और आहिस्ते पलकों के दरवाजे से,
मैं तुम्हारे सपनों में आता हूँ,
तो तुम कैसा मेहसूस करती हो!

अपने ख्वाबों में मुझे पाकर 
तुम कितनी सुकून मेहसूस करती हो,
तुम्हारे मुखड़े पर चौड़ी होती मुस्कान में
और तुम्हारे मुख पर खेलते भाव को 
मैं पढ़ना चाहता हूँ, कि अपने सपनों में,
तुम मेरे साथ कितना सहज महसूस करती हो।

©Vikram Kumar Anujaya #good_night
f06ce19078e711027af714bdd93b30be

Vikram Kumar Anujaya

White किसी से दो पल का आत्मीय संवाद,
हृदय के बोझ को कितना कम कर देता है।"
मैं सोचता हूँ, 
नदियाँ समंदर की ओर क्यों भागती है,
हवाएँ क्यों बेचैन और गतिमान है,
ये धरती, ग्रह, नक्षत्र,
सबके-सब घूमते क्यों हैं?
चंद्रमा अनंत काल से यात्रा पर क्यों है,
और ये समंदर उद्वेलित और दग्ध क्यों रहता है?
क्या ये भी हमारी तरह आत्मीय संवाद
के लिए किसी की तलाश में है?

©Vikram Kumar Anujaya #moon_day  कविता कोश हिंदी कविता कविता प्रेम कविता हिंदी कविता

#moon_day कविता कोश हिंदी कविता कविता प्रेम कविता हिंदी कविता

f06ce19078e711027af714bdd93b30be

Vikram Kumar Anujaya

White "कुछ चीजें परिबद्ध नहीं की जा सकती।
 उसे केवल मेहसूस किया जा सकता है,
 जैसे संघर्ष के दिनों में
 हमारे कंधे पर किसी के हाथ का मानवीय स्पर्श;
 जैसे हमारी खुशियों के लिए
 किसी के हृदय में स्पंदित प्रार्थनाएँ,
 जैसे हमारे सबसे बुरे समय में
 किसी का गले लगाना;
 जैसे हमारे सपनों तक पहुँचने में
 किसी का दीया बनकर,
 हमारे मार्ग के अंधेरों को मिटाना।"

©Vikram Kumar Anujaya #sad_shayari
f06ce19078e711027af714bdd93b30be

Vikram Kumar Anujaya

White "सुन्दरता का प्रत्येक भाव प्रेम के साथ जन्म लेता है।
 मनुष्य के हृदय में मनुष्य के लिए उमड़ता प्रेम,
 उसे दर्शन का एक नायाब दृष्टिकोण देता है। 
और यह दर्शन है-
 प्रकृति के सुंदरतम रूप की अनुभूति।"

©Vikram Kumar Anujaya #love_shayari
f06ce19078e711027af714bdd93b30be

Vikram Kumar Anujaya

White "प्रेम एक खूबसूरत कैद है, 
जिसके घेरे में हम खुद को आजाद महसूस करते हैं, 
जहाँ परिबद्ध होकर जीना हमारी अपनी स्वेच्छा बन जाती है, 
जो घुटन है, वो प्रेम नहीं है, 
इसलिए उसका अंत हो जाना ही चाहिए।"

©Vikram Kumar Anujaya
  #milan_night
f06ce19078e711027af714bdd93b30be

Vikram Kumar Anujaya

White "जिन्होंने ने हमारी आत्मा को सींचा;
हमारे हृदय को अपने हृदय के दान देकर,
उसका पोषण किया;
उसमें जश्न भरे; ऊर्जा का संचार किया, 
उनसें हमारा कभी वैमनस्य नहीं हो सकता। 
जीया हुआ प्रेम हमारी सबसे खुबसूरत स्मृतियाँ होती है।
इसके प्रति हमारे हृदय में एक विशेष अनुराग होता है।
जिससे हमारा सच्चा प्रेम हो, 
वह इंसान हमारे हृदय में सदैव जीवित रहता है।"

©Vikram Kumar Anujaya #love_shayari
f06ce19078e711027af714bdd93b30be

Vikram Kumar Anujaya

White "ओस की बूंदें पंखुड़ियों के स्पर्श से,
जिस तरह खूबसूरत मोती का रूप लेकर
फूलों पर ठहर जाती हैं,
प्रेम उसी तरह छूता है,
आदमी के हृदय को,
और उसे रोक लोता है, 
अपने हृदय का मोती बनाकर।"

©Vikram Kumar Anujaya #love_shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile