Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjiithakur7606
  • 165Stories
  • 8Followers
  • 1.7KLove
    3.0KViews

Anjii

🌈 I have the wings but can't fly because I'm down to earth person ☺️

  • Popular
  • Latest
  • Video
f04c5f4dc65838f241b3dc8c7d72e99d

Anjii

White ❤️तू मेरी जिंदगी की किताब का 
वो पन्ना है जिसपे 
मैंने इश्क की स्याही से 
 अपनी सारी खुशियां लिखी है 
गम के हजार बादल हो 
तेरे होने से खुशियां मिल ही जाती हैं ❤️

©Anjii #Moon
f04c5f4dc65838f241b3dc8c7d72e99d

Anjii

Person's Hands Sun Love ❤️आंखों के सामने हो तेरा चेहरा 
तुझ पे हो निंदियां का पहरा 
कितना खूबसूरत होता है वो हर एक लम्हा 
जब आंखे खोलूं और सामने हो तेरा चेहरा 
तेरे लबों से मेरा नाम मुझे और प्यारा लगता है 
हम पागल हैं तेरे प्यार मैं 
ये इश्क का रंग काफी गहरा लगता है 
सुबह से शाम बीत जाती है 
तुखसे मिलने के इंतजार मैं 
फिर भी ये जालिम हर लम्हा 
मुझे मेरा लगता है 
हर किसी को हासिल नहीं तुझे 
खुल के देखना तभी 
तेरी लकीरों मैं छिपा नाम मेरा लगता है 
यूं तो जन्मदिन है आज मेरे मेहबूब का 
पर मानो इस दिन का हर लम्हा 
मुझे मेरे दिल के बेहद करीब लगता है ❤️

©Anjii #sunlove
f04c5f4dc65838f241b3dc8c7d72e99d

Anjii

एक मंजर था तुझे देख बिना 
वजह मुसकाया करते थे 
तू मेरी है इस ख्वाब से 
ही हम अकेले में खूब इतराया करते थे 
थोड़े घने बादल क्या आए मानो 
सारे जज्बात बदल गए 
कल तक हम उनके अजीज थे 
अब दिल के मरीज बन गए 
सामने थी वो मेरे फिर भी 
मानो अब तक की सबसे दूरी पे जा बैठी थी 
मेरे हाथ उसके हाथों तक चाह के भी ना पहुंच सके 
दिलों के जो हाल थे वो दिलों में ही रह गए 
कुछ कहने से जायदा दोनो को 
खामोशी सी भाने लगी थी 
प्यार की जो हवा थी अब 
कुछ और ही कहानी बताने लगी थी 
क्या फिर ये दो दिल ये फासले तय कर पाएंगे 
ये इश्क का रस्ता नहीं आसान इसे 
साथ चलके अपने प्यार को मुकमल बना पाएंगे

©Anjii #Affection
f04c5f4dc65838f241b3dc8c7d72e99d

Anjii

White ❤️ दिल में रखते तो बेहतर था 
कह के हमने रिश्ते खराब कर लिए 
साथ तो हैं अब भी 
पर बहुत घनी खामोशी हैं 
लबों से कुछ ना कोई कह रहा 
पर आंखो में मानो सवालों को सुनामी है 
क्या हदें है किस हद तक किस को 
पाने के लिए जाना है 
इन सवालों ने मानो दोनो को 
परखने का ठाना है 
चाहते हैं एक दूजे को दिल से अब भी 
या मसला है सिर्फ़ इतना की 
जैसे तैसे इस नाम के रिश्ते को निभाना है ❤️

©Anjii #Night
f04c5f4dc65838f241b3dc8c7d72e99d

Anjii

White ❤️ क्या बताए तुमको कितना 
इस लम्हें का इंतजार किया है 
हमने चुप रहके भी तुमसे बेइंतहां 
प्यार किया है 
सौ दफा दिल ने कहा कि कह दें तुमको 
फिर भी हमने इस लम्हें का इंतजार किया है 
आज तुझे करके बयां  दिल के सारे जज्बात 
हम कर देंगें तुझ पे हमारे प्यार की बरसात 
तलब है मुझे तेरे करीब आने की 
कभी पूछकर तो कभी हक से तुझे गले लगाने की 
चूम के तेरे लवों को मैं 
तेरे नशे में डूबना चाहूं 
इन बहकी बहकी रातों में 
तुझे मैं अपने साथ चाहूं 
मोहब्बत है तू मेरी  
बड़ी शिद्दत के बाद ये मुकाम हमने पाया है 
आमने सामने ना सही अभी 
कम से कम मेरे महबूब से मुझे बाकिफ कराया है 
तेरे जन्म दिन के दिन को हमने 
इजहारे मोहब्बत का दिन बनाया है 
तेरे इस खास दिन को हमने 
छोटे छोटे मोहब्बत के नज़रानों से सजा या है 
रबा खुशियों से भर दे जिंदगी मेरे महबूब की 
क्यूंकि उसने मुझे खुले हाथों से अपनाया है ❤️

©Anjii #Couple
f04c5f4dc65838f241b3dc8c7d72e99d

Anjii

❤️I knew I am in love when I found 
myself gazing at her while she sleeping peacefully
  in my arms . for a moment I felt like whole 
world stopped and there is only me and her in that moment . I couldn't stop myself thinking that's it ,
 that's something you ever wanted she is the one .
 she is my home my peace my sanity . I  couldn't stop myself more so I just moved my fingers in her hair 
and suddenly I realised in the middle of 
 she tried to open her eyes , gazed at me and
 pulled herself more closer to me and 
slept again on my chest . I realised 
 yesterday I have nothing and today how 
lucky I  become to find her as my partner ❤️

©Anjii #Love
f04c5f4dc65838f241b3dc8c7d72e99d

Anjii

❤️तेरे ख्याल ही है वो 
जो हमें रातों को अक्सर सोने नहीं देते 
तेरी मोहब्बत ही है वो वजह जो हमें 
तन्हा कभी रोने नहीं देते
 कभी कभी तुझ से जुदाई का आलम 
मुझे बहुत डराता है 
कहीं खो ना दूं तुझको ये 
ख्याल दिल को खूब सताता है 
सामने तुझको देख के मानों
में तेरी बाहों में सिमट के रह जाना चाहूं
कितनी मोहब्बत है तुझ से 
तू क्या है मेरे लिए ये सब तुझ को बताना चाहूं 
तेरे माथे को चूम के  तुझे  अपने नाम 
में लिख देना चाहूं 
तू सिर्फ मेरी है और मैं सिर्फ तेरी 
कुछ और वक्त की  है  सिर्फ  देरी 
फिर ये कहानी भी होगी पूरी 
❤️

©Anjii #we
f04c5f4dc65838f241b3dc8c7d72e99d

Anjii

❤️ आंखे उनसे मिलते ही 
मानों मेरे शबर का बांध जवाब दे जाता है 
कतरा कतरा मानों मेरे तन का
 एक दूसरे में रमा जाना चाहता है 
उसके लवों की लाली मानों 
मेरा चैन छीन बैठी है 
महबूब तो है जनाब पर 
मीलों की दूरी पे जा बैठी है 
एक एक लम्हा मानों
सदियों सा महसूस हो रहा है 
जब तलब होती है उसे गले लगाने की 
ठंडी आहें भर के ही दिल चैन पा रहा है ❤️

©Anjii #IntimateLove
f04c5f4dc65838f241b3dc8c7d72e99d

Anjii

❤️ लिखते लिखते सुबह से शाम हो गईं
मेरे दिल की हर धड़कन अब तेरे नाम हो गई 
यूं तो हम कुछ ऐसे भी रातों के परिंदे हैं 
अब तेरे संग जागना हमारे इश्क की मुकाम हो गई 
अब मेरा मुझ में कुछ भी नहीं 
तेरे नाम से मेरी अलग एक पहचान हो गई ❤️

©Anjii #Tulips
f04c5f4dc65838f241b3dc8c7d72e99d

Anjii

❤️मुस्कान तेरी दी हुई हैं 
तो कुछ गम की राते भी 
जिंदगी की सौगात दी हुई है 
तो कुछ सर्द रातें भी 
रबा ने महबूब दिया है पर 
मिलों का फासला भी 
मैनें उसे दिल दिया है उसने 
साथ निभाने का वादा भी 
कमी है भी तो सिर्फ इतनी 
बाहों में तेरी में पिघल जाऊं
जल्दी से हो कभी नजदीकी इतनी। 
❤️

©Anjii #relaxation
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile