Nojoto: Largest Storytelling Platform
dostiibaadatekhu5169
  • 184Stories
  • 268Followers
  • 1.2KLove
    0Views

Dosti Ibaadat E Khuda

  • Popular
  • Latest
  • Video
f0459b9f7763809163202527c289c3db

Dosti Ibaadat E Khuda

दिल को चोट तुम्हारे हमने पहुँचाई,
ग़म इस बात का ... हमको, हमेशा  रहेगा!!
ना जाने कैसी थी मनहूस वो घड़ी,
मरते दम तक अफ़सोस ... हमको, रहेगा!!

कहना था बस कह दिया
~~~ निशान्त ~~~ अफसोस

अफसोस

f0459b9f7763809163202527c289c3db

Dosti Ibaadat E Khuda

किश्ती मेरी यारब उसी दिन ड़ूब गयी,
जिस दिन साहिल की ... ओर मुड़ी!!
खत्म ज़िन्दगी जैसे उसी दिन हो गयी,
जिस दिन जवानी ... की ओर बढ़ी!!

कहना था बस कह दिया
~~~ निशान्त ~~~ साहिल

साहिल

f0459b9f7763809163202527c289c3db

Dosti Ibaadat E Khuda

पड़ी जो कुण्डल की छाया तेरे चेहरे पर,
सौन्दर्यता की एक घटा सी छा गयी!!
हवा केे ज़ोर से हिलता हल्का-2 वो कुण्डल,
देख मुझ पर दीवानगी सी एक छा गयी!!
पड़ी जो लट जुल्फों की तेरे मस्तक पर,
दीवाने इस दिल में मेरे बाढ़ सी एक आ गयी!!
हवा केे ज़ोर से हिलती मगर जब-2 वो लट,
देख मुझ पर दीवानगी सी एक छा गयी!!
पड़े है जहाँ-2 कदम, तेरे इस धरा पर,
कयामत सी कहीं एक तू ढ़ा गयी!!
बने हैं जहाँ-2 तेरे, कदमो के निशान,
देख मुझ पर दीवानगी सी एक छा गयी!!

कहना था बस कह दिया
~~~ निशान्त ~~~ कुण्डल

कुण्डल

f0459b9f7763809163202527c289c3db

Dosti Ibaadat E Khuda

हो जाएंगे वो यूँ भी खफा,
ये कभी हमने सोचा ही नहीं!!
के इधर से निकले वो,
इधर देखा भी नहीं!!

कहना था बस कह दिया
~~~ निशान्त ~~~ इधर से

इधर से

f0459b9f7763809163202527c289c3db

Dosti Ibaadat E Khuda

हम तो यूँ ही खड़े थे मोड़ पर गली केे उनके,
खबर ना जाने कैसे लग गयी उनको!!
पलक झपकते ही बाहर आ गए वो,
देखने लगे कनखियों से हमको!!

कहना था बस कह दिया
~~~ निशान्त ~~~ कनखियों

कनखियों

f0459b9f7763809163202527c289c3db

Dosti Ibaadat E Khuda

प्यार की चली थी जब भीनी हवा,
मुझको अन्दर तक वो महका गयी!!
अाज मगर तेरी जुदाई की घडी़,
मुझको अन्दर तक वो तड़पा गयी!!

कहना था बस कह दिया
~~~ निशान्त ~~~ प्यार की चली

प्यार की चली

f0459b9f7763809163202527c289c3db

Dosti Ibaadat E Khuda

कभी-2 याद का तेरी मंजर
कुछ इस तरह चला आता है!!
ना चाहते हुए भी अँखियों से जाम
छलक ही जाता है!!

कहना था बस कह दिया
~~~ निशान्त ~~~ न चाहते हुए भी

न चाहते हुए भी

f0459b9f7763809163202527c289c3db

Dosti Ibaadat E Khuda

अभी-2 ...
गली से मेरी मेहबूब मेरा इधर निकला,
और उठ भी सके ...   ना हम!!
कैसी है ज़माने की मज़बूरी कैसे ये सितम,
करने भी नहीं देती हमको दीदार-ए-सनम!!

कहना था बस कह दिया
~~~ निशान्त ~~~ deedar

deedar

f0459b9f7763809163202527c289c3db

Dosti Ibaadat E Khuda

तुम भी सोच रहे होंगे मैं क्या बात करने बैठ गया,
लगता है केे अाज शायर पीने को बैठ गया!!
पर ना किसी ने पिलायी विहस्की ...
या रम फिर सोड़ा,
ये तो वो जो सामने बैठी है ... मेरे एक लड़की,
मैं उसकी आँखों की ... मस्ती में बहक गया!!

कभी-2'यूँ ही भी कह देना चाहिए!!

कहना था बस कह दिया
~~~ निशान्त ~~~ तुम भी सोच रहे होंगे

तुम भी सोच रहे होंगे

f0459b9f7763809163202527c289c3db

Dosti Ibaadat E Khuda

एक दिन बैठा हुआ मैं अकेला यूँ ही,
सोचने लगा बारे में तेरे जो सोचने की!!
केे टूट गई उसी पल क़सम मेरी,
खायी थी जो कभी ना रोने की!!

कहना था बस कह दिया
~~~ निशान्त ~~~ एक दिन

एक दिन

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile