Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravrazdar0889
  • 13Stories
  • 48Followers
  • 99Love
    148Views

Gaurav Razdar

बेख़बर

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ee6d3c7e15855de91b029e4bf07334d4

Gaurav Razdar

मासूम गाँव से निकलकर चकाचौंध के शहर में आया हूँ मैं
के जैसे मखमली सुबह से गर्मी की दोपहर में आया हूँ मैं।
सुखन जहन से उतरकर बदन तक सिमटने में लगा है
 जिसमे डूबती है कश्ती सबकी, नाव उसी भंवर में लाया हूँ मैं।

©Gaurav Razdar #Lights
ee6d3c7e15855de91b029e4bf07334d4

Gaurav Razdar

तेरी आंख अश्क़ों के समंदर सी भरी और                खुशियों का दामन अम्बर सा खाली क्यों है,
कभी अपने बाग को जो लहू से सींचता है                    फिर उसी फूल को उजाड़ता ये माली क्यों है।
कहते हो कि प्यार बाटना है कारोबार हमारा 
तो ये सरहदों पर हर वक़्त रखवाली क्यों है।
मजहबों के नाम पर बहाते हो खून इंसानो का
तो ये त्योहारो का नाम ईद और दिवाली क्यों है।।

©Gaurav Razdar #alone
ee6d3c7e15855de91b029e4bf07334d4

Gaurav Razdar

आंखों में पढ़ लेते हो या फिर बोलकर बताऊं
मैं अपनी दास्तान ए ज़िन्दगी कहो कैसे सुनाऊं।

तुममें हो कोई गर चारागर तो मुझे आवाज़ दो
कई जख्म अब भी भरे नही बोलो कौन सा दिखाऊ।
मैं अपनी दास्तान ए जिंदगी.....

मेरी ख़ुद्दारी से अब कई जिंदगियां बेरंग हो रही है
कीमत यही है गर खुशी की तो बाजार में मैं भी बिक जाऊ।

मैं अपनी दास्तान ए जिंदगी कहो कैसे सुनाऊं।

©Gaurav Razdar दास्तान

#seaside

दास्तान #seaside

ee6d3c7e15855de91b029e4bf07334d4

Gaurav Razdar

वैसे तो वो जानता है मुझे बहुत अच्छी तरह
फिर भी हमेशा कुछ दूरी बनाए रहता है।

मुझे खोने का डर इस कदर सताता है उसे 
कि चूमता है फिर भी नजर मिलाये रहता है।

अंधेरे में एक बार खो गया था कुछ कीमती सा 
अब सूरज डूबे तो चाँद से उम्मीद लगाए रहता है।

अपने बारे में कभी उसके ख्याल मत पूछ लेना
आज कल साथ मे एक आईना भी लाये रहता है।

एक उसे ही देखा है दिल टूटने पर मुस्कुराते हुए
अजीब है वो दिल टूटने से ही दिल लगाए रहता है।

       ©Gaurav Razdar #राज़दार
ee6d3c7e15855de91b029e4bf07334d4

Gaurav Razdar

गले मिलती हुई नदिया गले मिलते हुए मौसम
इलाहाबाद  में  कैसा  नजारा  छोड़  आये है।
कल एक अमरूद वाले से ये कहना पड़ा हमको
जहां से आये है इस फल की बगिया छोड़ आये है।
वो हैरत से हमे तकता रहा कुछ देर  फिर बोला
वो संगम का इलाका छूट गया या छोड़ आये है।।     

                                        -: मुन्नवर राणा #nojoto, #allahabad

nojoto, #Allahabad

ee6d3c7e15855de91b029e4bf07334d4

Gaurav Razdar

मोबाइल के कैमरे वाला फिल्टर अगर आंखों में होता
पार्लर वालो को छोड़ सारा जहाँ खुश होता।
टिंडर पर सिर्फ राइट स्वाइप होता और
मैं सबसे पहले भिंडी की सब्जी देखता
शायद पसन्द आ जाती।😁 #nojoto
ee6d3c7e15855de91b029e4bf07334d4

Gaurav Razdar

गुजरी जिंदगी की बातें बारी बारी सब कुछ बताया करो
परिंदा दिल उड़ जाएगा इस पर कुछ हक़ तो जताया करो।
जो ये वादा चाहती हो मुझसे हमेशा साथ चलने का
तुमसे दिल नही रूह लगा बैठा हूँ,यूँ ही ना घबराया करो।।
मुझसे बेहतर मेरी नींदे वाकिफ है तुम्हारी शख्सियत से
कभी ख्वाबो से निकल के हक़ीक़त में मिलने आया करो।। #nojoto

nojoto

ee6d3c7e15855de91b029e4bf07334d4

Gaurav Razdar

ये टूटा घर फिर से बना लूंगा
कुछ शहर में नाम कमा लूंगा
तेरे दिए जख्मो की दवा लूंगा
फिर तुमको पास बुला लूंगा।

तेरे नाम का एक पेड़ लगा लूंगा
पिंजरों से सब पंछी उड़ा दूंगा
कुछ मोर के पंख भी पा लूंगा
फिर तुमको पास बुला लूंगा।

थोड़ी ठोकर और भी खा लूंगा
सब याद पुरानी भुला दूंगा
खुद को एक नाम नया दूंगा
फिर तुमको पास बुला लूंगा। #poetry , #nojoto

#Poetry , nojoto

ee6d3c7e15855de91b029e4bf07334d4

Gaurav Razdar

चाँद की सोहबत भी हमको बहुत कुछ सिखा देती है। 

महीने भर में अमावस और पूनम दोनो दिखा देती है। #चाँद , #nojoto, #hindiquotes
ee6d3c7e15855de91b029e4bf07334d4

Gaurav Razdar

ख्वाहिशो को कम किया तो इरादे नाराज़ हो गए
बोले,कल तक थे मेरे शागिर्द आज उस्ताद हो गए । 
लगी है सारी दुनिया रात दिन ख्वाब मुकम्मल करने में
तुम फ़क़त एक शख्स की चाह में बर्बाद हो गए।। ख्वाहिश और इरादे , #nojoto

ख्वाहिश और इरादे , nojoto

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile