Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashishtripathi3806
  • 5Stories
  • 37Followers
  • 58Love
    0Views

Ashish Tripathi

आत्मा के सौंदर्य का शब्द रूप है काव्य मानव होना भाग्य है, कवि होना सौभाग्य

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ec7a4ce7f6bc3b04aa82142c52f27f72

Ashish Tripathi

वो जब खिलखिलाती है तो हम भी मुस्कुराते हैं
उसे मायूस देख अपना सुध बुध भूल जाते हैं,

बहुत हों गीले-शिकवे या कुछ मरहमी बातें
जब उसके साथ होते हैं तो सब कुछ भूल जाते हैं,

चमन में किसी के सितारें हों न हों फलक
उसे जो जानते, अपना पराया भूल जाते हैं,

हमसे भी गुस्ताख-ए-अदावत होगी कभी-कभी
भटकते पंछी जैसे घर का रस्ता भूल जाते हैं,

तबस्सुम लोग भी भिखरे हुये होते हैं अंदर से
जो भिखरते हैं तो फिर सारे जहाँ को भूल जाते हैं,

कभी न कभी तो 'आशीष' हमारे राह बदलेंगे
जो मुसाफिर चल पड़े तो रहगुजर को भूल जाते हैं।

©आशीष त्रिपाठी

©Ashish Tripathi poetry

#alone

poetry #alone

ec7a4ce7f6bc3b04aa82142c52f27f72

Ashish Tripathi

एक उदासी चेहरे पर छा जाती है
जब जब मुझको याद तुम्हारी आती है,

चाक जिगर करके तुम ख़ुद तो चले गए
दिल में लेकिन खंजर याद चुभाती है,

मिलना और बिछड़ना लाज़िम है लेकिन
याददाश्त क्यों सारी रात जगाती है,

नई नस्ल कुछ समझो पगड़ी कुल की है
बाइज़्ज़त ये सर पर रक्खी जाती है,

दरिया का कश्ती पर सितम है या है करम 
लहर थपेड़ों से तट पर लग जाती है...!!

©आशीष त्रिपाठी

©Ashish Tripathi जब जब मुझको याद तुम्हारी आती आती है।
#Love #poem #poetery #gazal #kavita #Shayari #BreakUp #Pyar #yad #Life_experience

जब जब मुझको याद तुम्हारी आती आती है। #Love #poem #poetery #gazal #kavita #Shayari #BreakUp #Pyar #yad #Life_experience #शायरी

ec7a4ce7f6bc3b04aa82142c52f27f72

Ashish Tripathi

हे परमपूज्य, हे परमेश्वर
तुमने ही जगत बनाया है
 तेरी इच्छा के बिना प्रभू
क्या पत्ता भी हिल पाया है?.....

मैंने हर दिन तेरे आगे
बस अपना शीश झुकाया है
बस क्षुद्र प्रश्न क्या जल्दी थी 
असमय जो उसे उठाया है...

फिर भी समक्ष मैं नतमस्तक
आगे की राह दिखाओ प्रभु
इस  विरह की अग्नि ज्वाला को
कैसे मैं सहूँ समझाओ प्रभु....

हे परमदिव्य, हे कमलेश्वर
हर दिन तेरा गुण गया है.....
इतनी भी क्या जल्दी थी जो
संसार से उसे उठाया है...

©आशीष त्रिपाठी

©Ashish Tripathi #sorrow #SorrowFeelings #Death #Vandana #kavita #Hindi #hindi_poetry

#Smile
ec7a4ce7f6bc3b04aa82142c52f27f72

Ashish Tripathi

ये किसने कह दिया कि दर्द का रिश्ता बदलता है
असलियत ये है कि कि हर बार बस चेहरा बदलता है

मैं अपनी इस उदासी का भला इल्जाम किसको दूं
मेरी हालात का मुजरिम मेरे घर से निकलता है

बुलन्दी भाग कर दुश्वारियों से बच नहीं सकती
उलट परिवेश में ही खान से हीरा निकलता है

तुम्हारे शहर में भी सब मेरी आदत से वाकिफ हैं
तुम्हारे शहर से भी कुछ मेरा रिश्ता निकलता है?!

गम-ए-सहरा किसी के पास ज्यादा दिन नही टिकता
अंधेरा छट ही जाता है जहाँ सूरज निकलता है।

©आशीष त्रिपाठी

©Ashish Tripathi #AWritersStory #gazal #hindi_poetry #hindi_shayari  #Life_experience #Life #LifeStory
ec7a4ce7f6bc3b04aa82142c52f27f72

Ashish Tripathi

कहने को सब कुछ भूला सा जाता है
पर जहन से उसका चेहरा कहाँ जाता है

ढूंढती हैं उसको ये तरसती निगाहे
मानो वो सामने आ कर गुजर जाता है

वो शहर वो रास्ते वो गलियां अब भी वैसे ही हैं
उधर जाने का वो कोई अच्छा बहाना चाहता है

उसका साथ वो प्यार भरी बात एक खूबसूरत एहसास
तन्हाइयों में साथ देने आँखों से निकल आता है

ये जिंदगी का कारवां है चल रहा है जैसे तैसे
जो कभी हद से गुजरता है तो चेहरे पर आ जाता है

~आशीष त्रिपाठी

©Ashish Tripathi #lifrtruth

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile