Nojoto: Largest Storytelling Platform
rishiktripathi7900
  • 22Stories
  • 31Followers
  • 151Love
    0Views

Rishik tripathi

pagal शायर

  • Popular
  • Latest
  • Video
ea5075576f02d430ef240c2903ddf1c6

Rishik tripathi

मैं जिंदगी से :- गिरती संभलती बेफिक्र चलती।
                     परवाह नहीं तुझे मेरी एक भी पल की।
                     बड़ी बेवफा है क्या कहूं दास्तां तेरे सितम की।
                     जिंदगी छोड़ मेरा दामन जरूरत नहीं अब मुझे तेरे रहम की।

जिंदगी मुझसे :-  क्यों बेवजह वे तुक की बातों पे लड़े यूं।
                       तुझे पता नहीं किनारे से भवर को बड़े तू।
                       ना करने दूंगी तुझको हालातों से सौदा।
                       जचता नहीं है तू यू बेबस सा रोता ।
                       न  कर इन विचारों से अपनी मती का शोषण।
                       अपने मनकी पावन धरा को कर नए स्वपनों से रोपण ।
                       अनजान तुझको क्या कुछ बताना है।
                        नए बदलते हालातों में ढलना सिखाना है।
                       आ बाढ़ आगे अपनी मंजिल को पा ले।
                       हूं साथ तेरे मुझको अपनी बना ले।।

©Rishik tripathi जिन्दगी

#Rose #जिन्दगी
ea5075576f02d430ef240c2903ddf1c6

Rishik tripathi

ऐसा क्यों होता है की जिसके ख्याल से ही दिल में ईद मन जाती हो

 उसका दीदार पाना भी नसीब में नहीं होता

©Rishik tripathi नसीब

#WalkingInWoods #नसीब
ea5075576f02d430ef240c2903ddf1c6

Rishik tripathi

कहना बहुत कुछ है पर दिल में सवाल यही ।

मेरे बेचैन जज्बात का क्या तुम्हें है खयाल कहीं ।।

मुकम्मल मंजिलें एक है दोनों की मगर ।

हो जाएं रास्ते एक ऐसा कुछ फिलहाल नहीं।।

©Rishik tripathi फिलहाल

#Love #फिलहाल
ea5075576f02d430ef240c2903ddf1c6

Rishik tripathi

हुक्म हो और तामील हो जाए ऐसी भी जी हजूरी तो नहीं ।

टेक दूं घुटने इस जहान के आगे ऐसी भी मजबूरी तो नहीं।।

कहते हैं किसी और से भी हो जाएगी मोहब्बत ।

मोहब्बत है फिर हो जाए ऐसा जरूरी तो नहीं।।

©Rishik tripathi
  #moonbeauty #मोहब्बत
ea5075576f02d430ef240c2903ddf1c6

Rishik tripathi

मेरा जो कल था वो मेरा आज-आज न रहा।

उसे भी पता है मेरा ये राज-राज न रहा।।

सोचा था कुछ आराम लगेगा रूह को।

पर अब इस मर्ज का कोई इलाज-इलाज न रहा।।

©Rishik tripathi #EveningBlush #इलाज
ea5075576f02d430ef240c2903ddf1c6

Rishik tripathi

गुस्सैल हूं
चिड़चिड़ा हूं
बदतमीज हूं
किसी को भी मुझ पर एतबार न हो।
भले ही नफरत कर ले सारा जहान मुझसे पर,
किसी एक कतरे में भी मेरे लिए प्यार न हो #प्यार न हो
ea5075576f02d430ef240c2903ddf1c6

Rishik tripathi

खौफनाक उतना नहीं है ये मंजर

मैंने बिगड़ते हालातों के वक्त लोगों को बदलते देखा है। #खौफनाक
ea5075576f02d430ef240c2903ddf1c6

Rishik tripathi

पता नहीं कि क्या लिखा है नसीब में मेरे।
पर पता ये हैं मुझको...

कि बहुत कुछ खो चुका हूं मैं,

बहुत कुछ पाने की खातिर।। #खातिर
ea5075576f02d430ef240c2903ddf1c6

Rishik tripathi

गुस्ताखियां में तराशी है शख्सियत अपनी।

गैरों की नसीहत मेरे किस काम की।।

पत्थरों से भी मोहब्बत की है मैंने।

 इस जहान में मोहब्बत तो है बस नाम की।। #नसीहत
ea5075576f02d430ef240c2903ddf1c6

Rishik tripathi

Alone  मैं अपने शहर में अकेला ही अच्छा।

खुदर्गजो से जरा दूर ही हूं।।

नवाजी हैं जो ज़िल्लते इन बेईमानों ने।

बदनामियों पर अपनी मगरूर भी हूं।। #मगरूर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile