Nojoto: Largest Storytelling Platform
balaji1806298504901
  • 59Stories
  • 108Followers
  • 590Love
    1.0KViews

#Aarav##

#💔💔 I ...🎶love ..🎤music..🎙singing song🎵Write shayries🎻 play guitar🎹💔💔# With my broken Hart💔💔💔....

  • Popular
  • Latest
  • Video
e9d694e6778cb20a887bffa09b55c4eb

#Aarav##

क़फीरों की गली में हमसफर का होना ज़रूरी नही,हेहससों से दिल को राहत मिले काफी है.

©#Aarav## #इरादे 

#walkingalone
e9d694e6778cb20a887bffa09b55c4eb

#Aarav##

तुम्हे मालूम था ईश्क–ए–समंदर, तो फिर क्यों कुद पड़े गहराई नापने,

©#Aarav## चाहत

#drowning

चाहत #drowning

e9d694e6778cb20a887bffa09b55c4eb

#Aarav##

मोहब्बत में पागल होना जरूरी है, नही तो ज़माना समझदार कहेगा.

©#Aarav## दीवाना

#selfhate

दीवाना #selfhate

e9d694e6778cb20a887bffa09b55c4eb

#Aarav##

क्यूं छेड़ रहे हो सीतमगर मेरे,ये जो ख्वाबों में आना बेवज़ा है क्या.

©#Aarav## सताए गए हम

#doubleface

सताए गए हम #doubleface

e9d694e6778cb20a887bffa09b55c4eb

#Aarav##

ये दूरियों के कुछ फासलें है के पास होने से कुछ दूरियां भी,

तेरी यादें ही है नाम के तेरे सासों का होना जरूरी नहीं,

©#Aarav## #ये दूरी

#Goodevening

#ये दूरी #Goodevening

e9d694e6778cb20a887bffa09b55c4eb

#Aarav##

खाली दिल पे ही वार किए जा रहे हो, 
ज़ख्म पर एक और ज़ख्म दिए जा रहे हो,
जी लेंगे जिंदगी झुटी मुस्कुराहट के सहारे,
ज़नाजे को मेरे आसुओं से हक्क अदा कर रहे हो.

©#Aarav## #वादा

#waiting
e9d694e6778cb20a887bffa09b55c4eb

#Aarav##

सदियां बीत गई राही बदल गए मोहब्बत के

पर दस्तूर ना बदला गया जमाने से,



सितारों के टूटने का दर्द चाँद को भी है

पर हाल चाँद का ना पूछा गया ज़माने से,

©#Aarav## #Intazar_ 

#patience
e9d694e6778cb20a887bffa09b55c4eb

#Aarav##

रास न आई ओ यारा तेरी मोहब्बत
तूने की ऐसी बेवफाई
माना था तुझे रब से भी ज्यादा
चाहा था खुद से भी ज्यादा
मगर हेहसास तक न हुआ मेरी चाहत का
ओ यारा मेरी मोहब्बत का
तूने की ऐसी बेवफाई,
अब बरसते बारिशों से क्या कहूं
इन बहते सैलाबों से क्या कहूं
मौसम भी चले गए फिर भी बरसते है यही
अब इन बारिशों से क्या काहूं.
हुई खता दिल लगानेकी बताऊं कैसे
तन्हाई में काट रहे दिन बताऊ कैसे
हालत पे मेरी रहम न आई ओ यार 
तूने की ऐसी बेवफाई
ये मोहब्बत तेरी रास न आई ओ यारा
तूने की ऐसी बेवफाई,
टूटे हैं इस कदर के दर ब दर हो गए 
आए घर को जाने किदर गए 
होश ही नहीं अब ज़माने की क्या फिकर
दर्द पे मरहम खुद ही लगाए 
हो न सके तेरे ये मलाल रहेगा उम्र भर ओ यारा
तूने की ऐसी बेवफाई..!

©#Aarav## यारा तेरी बेवफाई

#Rose

यारा तेरी बेवफाई #Rose

e9d694e6778cb20a887bffa09b55c4eb

#Aarav##

हारी मैं हारी,ये दिल तुझपे हारी
नस नस में बहूँ बिखर जाऊं सारी
हारी मैं हारी,ये दिल तुझपे हारी,
कर चाहे बदनाम अब तू ज़माने में
जीना है, मरना अब तेरी बाहों में
बावरी हूँ सावरिया अब मैं तेरी
हारी मैं हारी,ये दिल तुझपे हारी,
ख्वाहिश नही अब एक तेरे बाद
औरों की,मेरा आशियाना तुमसे है
वफा की राहों में मुकम्मल सफर तुमसे 
तू ठहरा समंदर मैं खारा पानी
हारी मैं हारी, ये दिल तुझपे हारी

©#Aarav## #promiss 

#togetherforever
e9d694e6778cb20a887bffa09b55c4eb

#Aarav##

कोई याद मगर बाकी ना रहा
कोई फरियाद मगर बाकी ना रहा
तू मुझमे कहीं बाकी है
तेरा साथ मगर बाकी ना रहा,
चले साथ कुछ पल हम तुम
बिताये कुछ लम्हे खुशी के 
अब लम्हों मे मगर कोई खास ना रहा
तू मुझमे कहीं बाकी है
तेरा साथ मगर बाकी ना रहा,
वो वादा भी क्या वादा था
जिसमे तुम्हारा प्यार सदा रहा
ख्वाबो मे मगर आना जाना तुम्हारा
धड़कनो का धड़कना बे-वजा रहा
तू मुझमे कहीं बाकी है
तेरा साथ मगर बाकी ना रहा।

©#Aarav## #AkelaMann
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile