Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahuldevke5925
  • 35Stories
  • 36Followers
  • 270Love
    217Views

Devke Rahul

my https://www.facebook.com/profile.php?id=100004977947557 @only mother shayri

  • Popular
  • Latest
  • Video
e9c20f265c34e7d0d35df4db9ca95558

Devke Rahul

बहन नही जन्नत से आई तू मेरी परी है
मेरे लिए तु सोने चांदी से ज्यादा खरी है

होगया जन्नत-ए-दीदार मेरा इस जहाँ में
चूम ली मैं ने वो मिट्टी जहा से तु गुजरी है

कभी खुद को किसी से कम ना समझना
भगवानों को है जिसने पाला तु वो नारी है

बहन ही ख्याल रखती हैं माँ के बाद मांँ सा
मुझे तजरबा है दुनिया बहुँत बे- फिकरी हैं

गर पूछे कोई तुझ से कैसा नाम रखा है तेरा 
कह देना तु इस भाई की प्यारी सी "बकरी" है

©Devke Rahul #sister #Mother #maa #gazal #Nojoto #India #princess #brothersisterlove #Shayar #writer
e9c20f265c34e7d0d35df4db9ca95558

Devke Rahul

मुझ से रूँठ कर अपने घर गई है वो.
अच्छा ही हुआँ  जो  सुधर गई है वो,
सर पे दुप्पटा झुकी नज़रे सावला रंग.
सर- ब -सर अपनी माँ पर गई है वो...

©Devke Rahul #Love #village #old #Shayar #India #Nojoto #kalam #maa #gazal #rahatindori
e9c20f265c34e7d0d35df4db9ca95558

Devke Rahul

पहले जैसा अब कोई  क्यूँ मुझे चाहता नही 
सब को हैं प्यार तुझसे मुझ से क्यूँ होता नही

नज़र रखना यारों मुझ पर मैं पागल हो गया हूंँ
 कब कोनसा खयाल दिल में आजाएं पता नही

जब से वो शख़्स छोड़ कर क्या गया है मुझको
तब से अकेला हूंँ मेरा किसी से कोई रिश्ता नहीं

वो यह कह गया मुझे तेरे सीने में दिल नही हैं
फिर मैं आज जिंदा कैसे हूँ मर क्यूँ जाता नही

©Devke Rahul #gazal #India #Nojoto #shayri #sher #film #poem #poyetry #rahatindori 

#alone
e9c20f265c34e7d0d35df4db9ca95558

Devke Rahul

अपनी इज्ज़त कुछ इस तरह बचा लेता हूं
कभी आँँखे तो कभी सर को झुका लेता हूं

मुहब्बत मेरे बस की बात नही ऐसा नहीं है
मुझे दोस्त प्यारे है इन्हीं से दिल लगा लेता हूं

मुमकिन है रूठे को मनाना नही आता मगर
खुद मजाक बन कर मैं यारों को हसा लेता हूं

बिछड़ना तो है एक रोज जिंदगी से यारों से 
बस यही सोच कर दो-चार आँसू बहा लेता हूं

©Devke Rahul #Yaari #Dosti #Best #yarana #India #Nojoto #Ha #Sky #Ka 

#friends
e9c20f265c34e7d0d35df4db9ca95558

Devke Rahul

Alone  जमाने को मेरी पसंद पे ऐतराज क्यू है
मेरी खुशी से ही हर कोई नाराज क्यू है

किमत मैं भी दे चुका हूं जिंदा रहने की
मरा सिर्फ़ मैं यहां सब उम्रदराज क्यू है

तूने कभी औरत की इज्जत ही नहीं की
तुझे अपनी मर्दानगी पे इतना नाज़ क्यू है

रंग बदलता है तु अपने मौसम की तरह
ए  इनसान तु   इतना बे-मिजाज़  क्यू है

हर किसी को उलझन है "राहुल" यहां पर 
एक मुद्दत से बंद है तुझ में इतने राज क्यू है

©Devke Rahul #gazal #shayri #urdu #Hindi #SAD #poem #na #India #nojato 

#alone
e9c20f265c34e7d0d35df4db9ca95558

Devke Rahul

ख़त लिख कर मैंने कलम को तोड़ दिया,
जलाया कागज़ राख को फिर गाड़ दिया.
इनसान थोड़ी हूं मैं बस जरूरत की चीज़ हूं,
लोगों ने खूब इस्तेमाल किया और छोड़ दिया...

©Devke Rahul #khudgarz #matlabi #nojohindi #India #shayri #rahatindori #mirzagalib
e9c20f265c34e7d0d35df4db9ca95558

Devke Rahul

हर किसी के लिए एक सजा बन के बैठा है.
ये कैसा इश्क़ है बस तकाज़ा बन के बैठा है.
मिन्नते की थी माँ बाप ने लड़के के लिए मगर,
लड़का इधर इंस्टाग्राम पे पूजा बन के बैठा है...

©Devke Rahul #Comedy #Jo #jokes #Nojoto #gazal #India #Hindi #Instagram #Jab #urdu
e9c20f265c34e7d0d35df4db9ca95558

Devke Rahul

इस कदर भी न रूठो हम से की ये जाँ चली जाए ।
कही तुम्हे मनाते मनाते हमारी   जबाँ चली जाए।।१

जाओ जाओ बच्चो को खिलौने खरीद लाओ मेले से।
कही उठ कर ना ये खिलौनों की   दूकाँ चली जाए।।२

सुना है खुदा से मांगी हर दुआँ कबूल होती है यहां पर।
मैंने कब कहा था के मुझ से रूठ कर माँ चली जाए।।३

जवाँ आखों से ये नजारा देखा नही जाता अब मुझ से ।
जहाँ से शुरू हुई थी जिंदगी अब बस वहाँ चली जाए।।४

मौसमों की चाहता की भी तो क्या की दल- ए-"राहुल" ने ।
अब बस बहार आए चमन में और ये खिजाँ चली जाए।।५

©Devke Rahul #gazal #hindustan #India #shayri #maa #mushayra #Nojoto #poem #urdu

#horror
e9c20f265c34e7d0d35df4db9ca95558

Devke Rahul

शायर नही हुं यारों मगर लिखना मैं जनता हूं .
हां कलम को  कागज़ पर चलाना मैं जनता हूं.
तुम बस मेरे जेहन में शायरी बन के रहना सदा,
  तुम्हे कैसे  शायरी से ग़ज़ल बनाना मैं जनता हूं...

©Devke Rahul #gazal #Hindi #urdu #poem #shayri #rahatindori #jaunelia #maa #India
e9c20f265c34e7d0d35df4db9ca95558

Devke Rahul

मेरा  दिल दोस्ती के प्यार से ही भरा हुआ है ।
मैं किसी को चाहु क्या मेरा सर फिरा हुआ है।।१

मेरी नही हसरत किसी नए शख्स को पाने की।
यार तेरी दोस्ती से ही मेरा मकसद पूरा हुआ है ।।२

पहले  तो उदास ही  रहता था  ये मेरा दिल मगर ।
तुझ छिछोरे को पा कर ये भी छिछोरा हुआ है।।३

नापने से भी ना नापा  जाएगा  कभी ए मेरे दोस्त ।
हैं यकीन के इतना अपना दोस्ताना गहरा हुआ है।।४

एक दोस्ती ही तो है. जो दूर रह कर भी हसाती हैं।
वर्ना आशिक तो पास रह कर भी  मरा हुआ है।।५

आज की ये ग़ज़ल तेरे नाम करता है  ये "राहुल"।
 मेरे दोस्त इस ग़ज़ल  में जिक्र सिर्फ़ तेरा हुआ है।।६
सिर्फ तेरा हुआ है.....

©Devke Rahul #Best #Jigari #bestfriend 
#Yaari #Dosti #yarana #shayri #Sakha #Mitra 

#Friendship
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile