Nojoto: Largest Storytelling Platform
pukhrajbaarwal1405
  • 12Stories
  • 23Followers
  • 78Love
    0Views

आर्यन

दर्द लिखता हूं लेकिन दुःखी नहीं हूं, ख़ुश रहता हूं लेकिन पागल नहीं हूं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
e9b1f754e251e30ac0997950097355b6

आर्यन

ज़िन्दगी की उदास राहों में,
उनकी बहुत याद आती है।
~आर्यन #बहुत_याद_आती_है
#आर्यन_के_लफ़्ज़
e9b1f754e251e30ac0997950097355b6

आर्यन

हे ख़ुदा सच्चे प्यार को जुदाई ही क्यों नसीब होती है,
खोकर रूह की तड़प रूह के लिए ही प्यार होता है।
~आर्यन #रूह_की_तड़प
e9b1f754e251e30ac0997950097355b6

आर्यन

मुझे फ़ीकी चाय तक नही पसंद,
फीके रिस्ते क्या खाक़ पसंद होंगे।
~आर्यन #chai_love 
#फ़ीके_रिश्ते
e9b1f754e251e30ac0997950097355b6

आर्यन

हर हर्फ़ में मोहब्बत बेशुमार लिखता हूँ, 
कभी उन्हें तो कभी ख़्याल लिखता हूँ,
काश वो भी महसूस कर पाते ये सब,
तो आज़ मेरे भी दर्द की दवा होती।
~आर्यन #Soul_Love ❤️

#Soul_Love ❤️

e9b1f754e251e30ac0997950097355b6

आर्यन

हर घूॅट में तू जो बसी है यारा,
अब कैसे कह दू चाय बुरी है।
~आर्यन #chai_love 
#तेरा_मेरा_रिश्ता
e9b1f754e251e30ac0997950097355b6

आर्यन

मोहब्बत करो तो पूरी शिद्दत से करो,
इश्क़ राधा सा और इंतजार मीरा सा।
~आर्यन #रूहानी_मोहब्बत ❤️💞
e9b1f754e251e30ac0997950097355b6

आर्यन

तकलीफ़ में वो होते है और रूह मेरी बैचेन होती है,
ये रूह से रूह के रिश्ते भी बड़े कमाल के होते है।
~ आर्यन #रूह_से_रूह_का_रिश्ता
e9b1f754e251e30ac0997950097355b6

आर्यन

मैं उदासीनता के माहोल में हँसने का व्यापार करता हूँ,
मुनाफा ना सही पर जीवन की राह आसान करता हूँ। हंसते-हंसते कट जाए रस्ते, 
जिंदगी यूं ही चलती रहें ।

हंसते-हंसते कट जाए रस्ते, जिंदगी यूं ही चलती रहें । #शायरी

e9b1f754e251e30ac0997950097355b6

आर्यन

उनसे चंद बातें ख़्वाबों में मेरी हो जाती है,
पर इसमें तो मेरा जी अब भरता ही नहीं है,
अगले जन्म वो हमसफ़र मेरी बनें चाहते है,
अब ख़ुदा से यही दुआँ हम किया करते है। माना इस जन्म वो मेरी किस्मत में नहीं है,
पर अगले जन्म में वो मेरी हमसफ़र होगी। 
❤️💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞

माना इस जन्म वो मेरी किस्मत में नहीं है, पर अगले जन्म में वो मेरी हमसफ़र होगी। ❤️💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 #शायरी

e9b1f754e251e30ac0997950097355b6

आर्यन

तमन्नाएं आपके जीवन की सारी पूरी हो जाएं, 
दुआएं है आपका मुक्कदर भी रोशन हो जाए, 
आपके राहों की हर मुश्किल आसान हो जाएं,
आमीन कहने से पहले आपकी हर दुआ मंजूर 
हो जाए। Eid Mubarak 🌙 Allah bless to everyone..!!

Eid Mubarak 🌙 Allah bless to everyone..!! #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile