Nojoto: Largest Storytelling Platform
anushkasingh2699
  • 90Stories
  • 556Followers
  • 4.1KLove
    0Views

AnusHka SinGh

#BHUian🎓 #brown_Girl #believe_in_God_&_also_myself #Music_Lover #love_black

  • Popular
  • Latest
  • Video
e91992ace7a0cb8c9c5f3b38815efbf3

AnusHka SinGh

लोगों की नज़रों से महफूज़ रखा है हमने इश्क़ अपना,

नादान लोग समझते हैं मुझे प्यार उनका हासिल नहीं। #loved
e91992ace7a0cb8c9c5f3b38815efbf3

AnusHka SinGh

आए हो वापस तो मूड़ कर फिर ना जाना तुम,
बहुत मुश्किलों से जोड़ा है दिल को फिर से
 अब दोबारा इसे तोड़ कर ना जाना तुम,
नहीं करनी है अब कोई शिक़ायत भी तुमसे
बैचैन भरी थी इंतज़ार ये तुम्हे वापस पाने की
इस अंधेरे से रातों में तन्हा छोड़ ना जाना तुम,
हां मंजूर है कि सिद्दत से चाहेंगे फिर तुम्हें
झूठा ही सही अपना प्यार मुझे जताना तुम। #Break_up_day
e91992ace7a0cb8c9c5f3b38815efbf3

AnusHka SinGh

मिलो तो सही,
जिंदगी का हर एक पल तुम्हारे नाम करूंगी
मिलो तो सही,
तुम्हारी गलतियों को भी नजरअंदाज करूंगी
मिलो तो सही,
हर खुशी अपनी तुम पर निशार करूंगी
मिलो तो सही,
तुम्हारे साये की तरह तुम्हारे साथ रहूंगी
मिलो तो सही,
तुम मिलो तो सही...... #मिलो_तो_सही।

मिलो_तो_सही।

e91992ace7a0cb8c9c5f3b38815efbf3

AnusHka SinGh

वादे तुम्हें तो यही लगता है ना 
वादे भी टूट जाया करते है
मगर तुम्हे क्या मालूम
ये जो वादे मैंने किए थे ना
वो मेरे प्यार की तरह ही पक्के है
तुम कर लो हजारों वादें 
किसी और से भी 
हर कोई नहीं निभाएगा साथ मेरी तरह
पर आज एक और वादा है तुमसे
मैं कभी नहीं छोड़ कर जाऊंगी तुम्हे
तन्हा अकेला इसी तरह
तोड़ लो दिल मेरा
चाहे छीन लो सांसे भी मेरी
अगर मौत भी सामने हो मेरे
निभाऊंगी सभी वादे किसी तरह। #promise
e91992ace7a0cb8c9c5f3b38815efbf3

AnusHka SinGh

सुनो, मेरी उदासी तुम्हें मुझसे ज्यादा कोई समझ नहीं पाया
ना कोई आएगा मुझसे ज्यादा समझने वाला
अब तो तुम इस भ्रम में रहना छोड़ दो,
कोई ऐसा आएगा जो तुम्हे समझेगा 
और मुझे भी। #Alone
e91992ace7a0cb8c9c5f3b38815efbf3

AnusHka SinGh

फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है हम, बस ज़िक्र तेरी लबों पर लाना नहीं चाहते,
इश्क़ तो तुझसे आज भी करते है हम,
कश्क़ सिर्फ ये है कि तुझसे जताना नहीं चाहते। 🤐

🤐

e91992ace7a0cb8c9c5f3b38815efbf3

AnusHka SinGh

ख़ामोशी को समझना सीख लो, क्यूंकि हर बात हम बताते नहीं
मेरी मुस्कुराहट के पीछे का दर्द समझ लो, क्योंकि
हर गम हम दिखाते नहीं
आखिर कब तक सारी बातें जुबान से कहूं मैं
दिल में मेरे उतरना सीख लो, क्योंकि
हर बात जुबां तक लाऊंगी नहीं
प्यार दिखाती नहीं मैं महसूस करना सीख लो, क्योंकि
हर बार मै जताऊंगी नहीं। #Khamoshi
e91992ace7a0cb8c9c5f3b38815efbf3

AnusHka SinGh

दिल से हूं जुड़ी, 
जो उड़ता-फिरता परिंदा है
वो शख़्स है जिंदगी, 
और मेरे दिल का बसिंदा है
कातिल वो नहीं,
ना ही उसकी नज़र ही है
बिना रौशनी के ये दिल,
कातिलों का घरौंदा है।

e91992ace7a0cb8c9c5f3b38815efbf3

AnusHka SinGh

एक बार और उलझना है तुमसे इस बार नहीं बिछड़ना है तुमसे
बहुत कर लिया फिक्र लोगों की,
 अब खुद का जिक्र करना है तुमसे
ना मिलना तो जिद्द था तुम्हारा,
अब इस जिद्द को ही दूर करना है तुमसे
जितनी भी करनी हो कर लो शिकवे,
एक दिन तो हमें मिलना है तुमसे
ना सिर्फ चंद मिनट या दिनों के लिए,
जिंदगी भर के लिए मिलना है तुमसे।

e91992ace7a0cb8c9c5f3b38815efbf3

AnusHka SinGh

जानवरों के घाव देख कर भी 
कांप उठता है रूह मेरा,
ना जाने लोग किसी के
 दिलों को ज़ख्म कैसे देते हैं? #midnightthink
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile