Nojoto: Largest Storytelling Platform
run1893220955183
  • 33Stories
  • 87Followers
  • 171Love
    384Views

अrun 📝

bebaak andaaz, bindass, writing by passion

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e8a6b4ae1347e4ef0850bacf413fb4e4

अrun 📝

#myvoice
e8a6b4ae1347e4ef0850bacf413fb4e4

अrun 📝

#Dreams
e8a6b4ae1347e4ef0850bacf413fb4e4

अrun 📝

युवा दिवस की शुभकामनाएं

हम युवा है देश के हमे इनकी चाल समझना होगा , 
ये सियासत की साजिश है हमे इनमें न उलझना होगा । 
अमन चैन की दुनिया है सियासी सुर मे फसाना इनका काम
युवाओं सुन लो सुलझ जाओ लो प्रेम का दामन थाम। 
कुछ काम करो ऐसा कि ये जहान आबाद रहे 
हम रहें या न रहें इस गुलशन मे खिलते गुलाब रहें। 
बस याद ये रखना कि देश से गद्दारी न करना 
मजहब या जाति देखके किसी से यारी न करना। 
जब कोई इंसान कहीं सिसकता हुआ मिल जाये
हां पूछ लेना उसका शायद उदास चेहरा खिल जाएं।

क्रमशः

©अrun 📝

e8a6b4ae1347e4ef0850bacf413fb4e4

अrun 📝

जब रुत बदली हो मौसम ने 
जब सर्द हवा का घेरा हो, 
तेरी चंचल शोख अदाओं पे 
मेरे नयनो का डेरा हो । 
जब झूम के बरसे मस्त घटा, 
मस्ती मे हो सारे दीवाने, 
उस भीगे - भीगे मौसम मे
 बस साथ तुम्हारा - मेरा हो।। 

©अrun 📝

e8a6b4ae1347e4ef0850bacf413fb4e4

अrun 📝

दिसंबर तो आ गया, अब तुम कब आओगे उफ ये कैसा सर्द मौसम है जिसकी सर्द हवाएं भी बदन मे आग लगाती है, तो कभी तो जैसे हवा के झोके भी मन्द मुस्काते हुए हुए दिल के तारों के झंझोड़ देते है, कितनी बेबस होती है इंतजार की घड़ियाँ ये बयां करना भी मुश्किल है।

e8a6b4ae1347e4ef0850bacf413fb4e4

अrun 📝

उसकी आखों मे नशा कुछ इस कदर है
कि शराब भी अब उसके आगे बेअसर है 
©अrun #आखे #शराब
e8a6b4ae1347e4ef0850bacf413fb4e4

अrun 📝

इक कहानी की नयी शुरुआत हुयी
कब, कहाँ किधर उससे मुलाकात हुयी 
एक दो पल नही घंटो उससे बात हुयी 
क्या कहा उसने क्या कहा मैने ये भी न पता 
डूबने ही वाला था सूरज इक हसी साझ हुयी 
बादल थे क्षितिज पर हवाए मद्धम सी थी 
हाथो मे हाथ था हल्की सी बरसात हुयी 
नीद आखो से नदारद रही रात भर
उफ ये कैसी शरारत मेरे साथ हुयी 
©अrun #ishq #barsaat
e8a6b4ae1347e4ef0850bacf413fb4e4

अrun 📝

उसे चाँद पसन्द था मुझे सितारो भरा आसमान,  
उसे भीड़ का शोरगुल और मुझे कोई जगह वीरान
©अrun

e8a6b4ae1347e4ef0850bacf413fb4e4

अrun 📝

तेरे नाम का व्रत 

ये हाथ की मेंहदी 
ये मेरे विछुए महावर 
ये हाथ का कंगन 
ये पांव की पायल 
महक गजरे की तेरे लिए है पिया
#चांद मेरा तो इक तू ही है मगर 
उस चांद से प्रार्थना तेरे लिए है पिया
तेरी हर आरजू हो पूरी सदा
मेरी हर इक दुआ तेरे लिए है पिया
ये जमीं आसमा सब हो तेरे मगर
मेरे सोलह श्रृंगार तेरे लिए है पिया 
मै सुहागन रहूँ तेरे दिल मे रहूँ
मेरी बाहों का हार तेरे लिए है पिया 

©अrun
e8a6b4ae1347e4ef0850bacf413fb4e4

अrun 📝

 एक अन्जाने शहर में ख्वाब पल-पल गढ़ रहा हूँ
सो रही है सारी दुनिया एक मै ही जग रहा हूँ। 
रात का वो सारा मंजर पलकों पे कुछ यूँ पड़ा है
फिर वही तेरी किताबे पन्ने पलट कर पढ़ रहा हूँ।।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile