Nojoto: Largest Storytelling Platform
bobmarley8542
  • 7Stories
  • 53Followers
  • 50Love
    434Views

akash choudhary

writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
e84b3f6bdfdbc7f6ab8fed27b6c99b7a

akash choudhary

kitne 31 ist guzr gye use yad bhi na ayi
sal naye ki wish mujhe es sal bhi na ayi

©akash choudhary #BhuvanBam #]
e84b3f6bdfdbc7f6ab8fed27b6c99b7a

akash choudhary

एक बहुत लंबा रिश्ता मेरा,
पल भर में टूट गया

जैसे कागज की एक किश्ती को,
पानी लेके डूब गया

जिसे अपना माना था
पल भर में वो रूठ गया

जैसे रखा आईना सामने ,
एक पत्थर मारा और टूट गया

रहो में चलते हाथ थामा था जिसका
बीच मझदार में वो छूट गया

मानो सुमन्दर में चलती नाव को,
कोई डाकू आके लूट गया

©akash choudhary #colours
e84b3f6bdfdbc7f6ab8fed27b6c99b7a

akash choudhary

सम्मान हमेशा  नसीबो वाला तो होगा ही जनाब ,जिसे तुम जो मिल गए
उसके लिए तो मानो हो खुदा का शुक्र गया

वो जिसकी आदत थी अजनबियों पे भी भरोसा करने की
जब अपने ने यकीन तोड़ा ,फिर वो सुधार गया


मिली थी ख़बर वो निकले गे यहां से 
हम हाथ हिलाते रह गए, वो नजाने किस गाड़ी से गुज़र गया

कहता  ज़िन्दगी अब तेरे साथ गुज़रे गी सारी
ओर फिर अपनी ही कही बात से मुकर गया

©akash choudhary ख्वाब

#PoetInYou

ख्वाब #PoetInYou

e84b3f6bdfdbc7f6ab8fed27b6c99b7a

akash choudhary

आज भी नही में भुला वो बात,जो दिल मेरे ने मुझे समझाई थी
उस जैसी लाखो है ज़माने में ,वो कोई आसमां से उतर कर नही आई थी


ज़िन्दगी तो किसी के मरने पे नही रुकती
फिर उसके जीते जी में क्यों मतंम मनाऊँ

की में रोया नही आजतक अपने माँ बाप के लिए
फिर किसी गैर के लिए क्यों आंसू बहाऊँ

           उसे अगर जाना ही है ,तो जाए ना यार
           करके मिनते में ,उसे क्यों बापिस बुलाऊँ

काश आकाश हो तेरे बस में
वफ़ा करना उसे किसी कुत्ते से सिखाऊं 
mein roya nahi.......


to be continued

akash choudhary writes

©akash choudhary मेरी नजर में आकाश तू शायर तो नही

#PoetInYou

मेरी नजर में आकाश तू शायर तो नही #PoetInYou

e84b3f6bdfdbc7f6ab8fed27b6c99b7a

akash choudhary

चल ना यार मुक्कदर का लिखा कहके उसे भूल जाते है
तू उदास हो के यू हाथ क्यों मलता है

मेरा साथ तो सारी दुनिया छोड़ गई,
ऐ चाँद फिर तू मेरे साथ_साथ क्यों चलता है

लाजमी है जो देगा पैसे नोकरी उसी की
फिर रोज़ अखबारों में जूठा इश्तहार क्यों निकलता है

ऐसी कौनसी मजबूरी रही होगी,जो भटक रहा हूं दर बदर
दोनी पॉव कटने के बाद भी ,वो बैसाखियों पे क्यों चलता है

माँ बाप ने बाँट दी जमीन दोनों में बराबर
फिर वो भाई दूसरे से क्यों जलता है

जिसके सामने खोल दी किताब दिल की
उसी के आस्तीन में सांप क्यों पलता है

वक़्त का पता नही कल का सूरज भी ना हो नसीब
फिर वो अपने आज पे इतना क्यों मचलता है

की मेरा साथ तो सारी दुनिया छोड़ गई
ऐ चाँद तू मेरे साथ साथ क्यों चलता है

अब रखता नही राब्ता गैरो से ओर ना मोहब्बत के चक्करो में उलझता है
यकीन टूटने  के बाद  इंसान इतना क्यों सम्भलता है

ओर भी मसले है दुनिया मे चलो उसपे लिखते है ना
हर बार तेरे यहन से आकाश जिक्र उसका ही क्यों निकलता

की मेरा साथ तो सारी दुनिया छोड़ गई
ऐ चाँद तू मेरे साथ साथ क्यों चलता है

©akash choudhary मेरा साथ तो सारी दुनिया छोड़ गई
फुर चांद तू मेरे साथ साथ क्यों चलता है

मेरा साथ तो सारी दुनिया छोड़ गई फुर चांद तू मेरे साथ साथ क्यों चलता है

e84b3f6bdfdbc7f6ab8fed27b6c99b7a

akash choudhary

#NationalMaritimeDay मेरा साथ तो सारी दुनियां छोड़ गई
 ऐ चाँद फिर तू मेरे साथ साथ क्यों चलता है

©akash choudhary #NationalMaritimeDay
e84b3f6bdfdbc7f6ab8fed27b6c99b7a

akash choudhary

#bewafa
e84b3f6bdfdbc7f6ab8fed27b6c99b7a

akash choudhary

socha nahi kabhi bura kisi ka ,mgr aaj ek ilaan karte hai

ta umr wo kush naa rhe yeh badhuwaa hai hamri
Akash second one

second one

e84b3f6bdfdbc7f6ab8fed27b6c99b7a

akash choudhary

कुछ चुराते है किसी की
कुछ #कॉपी पेस्ट तानते है

कलाम पकड़ के हाथ में
बच्चे आजकल के खुद को शायर मानते है

जरूरी तो नही लिखते वोही है जो दर्द सहते है
ऊपर  वाली लाइन को नीचे से मिला के 
कुछ कॉपी कैट उसे शायरी कहते है

लिखते है दौर ऐ क़यमात
मगर यह उर्दू कहा जानते है

कलाम पकड़ के हाथ मे
बच्चे आजकल खुद को शायर मानते है

लाइक्स कमेंट ना आए यह पालो में टूटते है
दूसरे के लफ़्ज़ों को लिख यह वाह वाही लूटते है

मोहब्बत का नाम सुनते ही यह हर कोई कायर बना
पेज बना के fb पर यहां हर तीसरा शख्स गुमता है शायर बना

मगर, मोहब्बत के सिवा यह ओर क्या लिखना जानते है
कलाम पकड़ के हाथ मे बच्चे आजकल खुद को शायर मानते है #bob

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile