Nojoto: Largest Storytelling Platform
maujha9165236191233
  • 99Stories
  • 212Followers
  • 2.2KLove
    8.3KViews

Mau Jha

Develop success from failures🤞

https://youtube.com/shorts/gekikILv1Dw?si=Lj_TDvh_Q_8vdLdK

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e7a4c5ef1897a65ef4d8cfe12232d8dd

Mau Jha

इस संसार में छाई है आपकी ही सुंदर रचना,
सुख और दुःख में हमें नाम आपका हरदम जपना।

विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामना!

©Mau Jha happy vishkarma day 🙏

happy vishkarma day 🙏 #Bhakti

e7a4c5ef1897a65ef4d8cfe12232d8dd

Mau Jha

😳गंदा शीशा था 

ओर🤟

हम चहरा साफ़ करते

रह गए 🤔

©Mau Jha गंदा शीशा 🤔😳🤟

गंदा शीशा 🤔😳🤟 #Quotes

e7a4c5ef1897a65ef4d8cfe12232d8dd

Mau Jha

🌹बात काले या गोरे रंग की नही होती💓
💓बात तो किस्मत की होती हैं💓

💓
💓काजल तो काला हो कर भी आंखों में रहता हैं💓

💓और 💓

💓पायल चांदी की होकर भी पैरो में रहती हैं💓

©Mau Jha 💓अहमियत 💓

💓अहमियत 💓 #Quotes

e7a4c5ef1897a65ef4d8cfe12232d8dd

Mau Jha

कहा से लाऊं मै इतना सब्र,
थोड़ा सा मिल क्यूं नहीं जाते तुम...!!🥹💔

©Mau Jha इंतजार🥹😞

इंतजार🥹😞 #Quotes

e7a4c5ef1897a65ef4d8cfe12232d8dd

Mau Jha

जेब है फट गई ..गिर गए सारे रिश्ते, 
इंसानियत बिक गई वहसीपन के बाजार में, 
विषिपत समाज के विषिपत लोग,
लाज_ शर्म घोलकर भी पी गए संसार में!!
कब तक ? 
दरिंदगी का शिकार होती रहेगी, 
कब रुकेगा घिनौने वहिषयने  खेल नंगा नाच।।
न जाने और कितनी मासूमों की बली और चढ़ाई जाएगी,
आज यह है..
 तो न जाने कब किसकी बारी आएगी।।
सोच कर उसे भयानक दरिंदगी को रूह  भी छटपटाती है,
चलते_ फिरते जिस्मों से भी सड़ी मानसिकता की गंदी बास आती है,
कुंठित समाज के लोग जागेंगे नहीं। 
क्योंकि अभी रात है बाकी ,

तैयार हो जाते हैं पल में कैंडल जलाने को कुछ दिनों 
बाद जब एक और प्रियंका है, जल जाती!!😔🥹🙏
बाद

©Mau Jha #Anhoni
e7a4c5ef1897a65ef4d8cfe12232d8dd

Mau Jha

White इस रात को मुझे बदल लो कोई 
ये रात बहुत डरावनी है 

यह रात अपनी झोली में 
अंधेरे को समेटे बैठी है! 
यह आराम तो देती है लेकिन 
कल की चिंता बराती है!
यह सपने कई। दिखाती है 
लेकिन भविष्य से डराती है!
यह नजरों को ओझल करती है 
मस्तिष्क में हलचल पैदा करती है 
इस रात के गहरे सन्नाटे में 
खामोशियां शोर मचाती है 
दिल को यह दहलाती है 
सो दोस्तों 
यह रात मुझे बस कहनी है 
इस रात को मुझसे बदल लो कोई 
यह रात बहुत डरावनी है🥹🙏

©Mau Jha डरावनी रात 😔🥹

डरावनी रात 😔🥹 #Poetry

e7a4c5ef1897a65ef4d8cfe12232d8dd

Mau Jha

जब वह मां के गर्भ में थी, 
तब भी असु रक्षित थी 
                          
कि कहीं ये पुरुष प्रधान देश मार ना दे उसे!
आज जब दुनिया में आ गई, 
तब भी आसुरक्षित है
  कि कहीं कोई हवसी दरिंदा मार ना दे उसे!
वह कह रही है अब मां से,
मां फिर से अपनी कोख में ले लो, 

कहीं यह इंसानियत के दुश्मन लूट न ले मुझे 🙏😔

©Mau Jha नारी की इज्जत 🙏🥹

नारी की इज्जत 🙏🥹 #Quotes

e7a4c5ef1897a65ef4d8cfe12232d8dd

Mau Jha

सीता माता ने जाते वक्त एक 
बात बिल्कुल सही कही ?
इस संसार में नारी का कोई 
    
 सम्मान नहीं है !!

©Mau Jha नारी की इज्जत 🙏🥹

नारी की इज्जत 🙏🥹 #Quotes

e7a4c5ef1897a65ef4d8cfe12232d8dd

Mau Jha

क्या बताएं लौट कर 
नौकरी से क्या लाए हैं 

घर से जवानी ले गए थे 
लौट कर बुढ़ापा लाए हैं...!!🥹🤔😔

©Mau Jha क्या बताएं ए जिंदगी 🥹

क्या बताएं ए जिंदगी 🥹 #Quotes

e7a4c5ef1897a65ef4d8cfe12232d8dd

Mau Jha

White किसी के लिए हर वक्त 
हाजिर होकर तो देखो 
   कीमती से फालतू बनने में, 

वक्त नहीं लगता मेरे दोस्त..!!🥹💔☝️

©Mau Jha कीमती 💔🥹☝️👈

कीमती 💔🥹☝️👈 #Quotes

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile