Nojoto: Largest Storytelling Platform
pushpakhare1558
  • 25Stories
  • 20Followers
  • 285Love
    2.4KViews

Anjaly Khare

कलम पूरी थी मेरी🫀🌿 बस अल्फाज अधूरे रह गए... कोशिश थी कुछ पाने की🌿🫀 पर ख्वाब अधूरे रह गए... writing and photography 🌿🫀 CG agriculture girl 🌾🌿🌾

https://www.instagram.com/anjal_y2001?r=nametag

  • Popular
  • Latest
  • Video
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

...hjb vvv

©Anjaly Khare
  #khud_ki_talash 
#uljhane 
#new_life 
#new_beginning 
#poem✍🧡🧡💛 
#PeacefulQuotes
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

तुमने सब्र कहा मैंने बरसों इंतजार किया
एक तुम्हें पाने को न जानें कहां कितना फरियाद किया
मेरे इश्क की उम्र भी लम्बी हुई जब मैंने अपनी हर सांस तुम्हारे नाम किया

©Anjaly Khare
  #bajiraomastani
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

मैंने इस छोटी सी जिंदगी में तमाशे बहुत देखें हैं
समंदर की गहराइयों को भी किनारों से लड़ते देखें हैं

ये छोटी छोटी बारिश की बूंदों से डरने वालों को 
समंदर की उस गहराई में भी खूब तैरते देखें हैं

अच्छा वही जो सबकुछ मुंह पर बोल देते हैं
अक्सर इन खामोश लफ्ज़ों में शिकारी बहुत देखें हैं 

दो पल लगते हैं हर खामोशी को तोड़ने में
मैंने उस खामोशी को बरसों खामोश रहते देखें हैं

सब्र तब तक ही सहीं हैं जब तक कुछ उम्मीद हों
मैंने न जाने कितने सब्र के अंजाम बुरे देखें हैं 

सोचते हैं कुछ वक्त मिलेगा जिंदगी संभल जायेगी
मैंने न जाने कितने संभलते पैरों को लड़खड़ाते देखें हैं 

सुना है छूट जाता है सबकुछ पीछे वक्त के साथ पर
मैंने हर कदम पर उन पुरानी आदतों के दस्तक देखें हैं

©Anjaly Khare
  #Barsaat
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

वो बनना चाहते थे कृष्ण
हम भी उनकी राधा बन गए
वो तो पूरे हो गए रूखमणी से मिलकर
और हम राधा सा ही आधा रह गए

©Anjaly Khare
  #RadhaKrishna 
#krishna_love 
#radhakrishnalove❤️ 
#adhuraishq 
#love4life 
#Memories 

#Love
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

ए वक्त जरा वक्त तो दे मुझे संभलने का
लड़खड़ाते पैरों में फिर से जान भरने का
रुक गई हूं अपने ही अस्तित्व की तलाश में
नहीं हो रहा साहस फिर तुझसे आगाज करने का

©Anjaly Khare
  #waiting
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

गुजर जाएगा ये वक्त भी जैसे गुजरते आया हैं
बस इतना कहेंगे की इस वक्त ने जिंदगी में बदलाव बड़ा लाया हैं

©Anjaly Khare
  #Ambitions
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

किसी से दूर हो जानें के लिए नाराजगी जरूरी नहीं 
कभी कभी प्यार से भी रिश्ते टूट जाया करते हैं

©Anjaly Khare
  #A4
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

जिंदगी की एक एक कड़ी से जुड़कर
रिश्ते कितने खूबसूरत बन जाते हैं

अलग अलग रास्तों पर चलने वाले
न जाने किस मोड़ पर हमसफर बन जाते

हमारी वो छोटी मोटी नोक झोंक से
न जाने रिश्ते कब इतने मजबूत बन जाते हैं 

साथ सूरज को निकलते और डूबते देखना
न जाने कब रिश्तों में इतना बदलाव ले आते हैं 

अपने अपने गुरुर में भी वो छोटी सी माफी
न जाने कितने रिश्तों को टूटने से बचा जाते हैं 

किसी की लड़कपन तो किसी की समझदारी
न जाने कब इस ज़िंदगी को इतना सरल बना जाते हैं

कितने अजनबी होते हैं न हम मिलने से पहले
न जाने कब कुछ ही पल में एक दूसरे के सब कुछ बन जाते हैं

©Anjaly Khare
  #waadein 
#W❤️orld_Compliment_Day 
#loveforever❤️ 
#arrangemarriage 
#marriagequotes 
#Hamasafar 
#H💘eartखनक

#waadein W❤️orld_Compliment_Day loveforever❤️ #arrangemarriage #marriagequotes #Hamasafar H💘eartखनक #Love

e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

कहते हैं आज से बेहतर कल होगा
बेरंग सितारों में भी कोई रंग होगा

हालात बदलेंगे जिंदगी में भी
फिर तेरे संग मेरा हर कदम होगा

तू चल मुसाफिर बन इन राहों में
मुकम्मल खुशियों का एक घर होगा

तू चाहे या न चाहे तुझसे जुड़ी मैं
और मुझसे जुड़ा तेरा हर पल होगा

ढूंढों मिल जायेगी वो खुशी भी
जिसमें बीते गमों का न कोई गम होगा

न होगा कोई मलाल अपनी जिंदगी से
जब तेरी जिंदगी से जुड़ा मेरा भी कल होगा 

देखूंगी इस जहां को कभी तेरी नजरों से
जब उन नजरों में मेरी जिंदगी का पहल होगा

©Anjaly Khare
  #Nojotoshayeri✍️
#m_nothing_without_you 
#motavitonal #Mobbhat 
#rabta 
#tujhe_kitna_chahne_lage_hum
e66d7933b0cfb05aef48b43d7f816d8b

Anjaly Khare

माना प्रेम का तात्पर्य त्याग होता हैं
फिर मन में ये असहनीय पीड़ा क्यों उत्पन्न होता हैं

सब कहते हैं न ये प्रेम एक छलावा है
फिर उनसे बिछड़कर ये मिथ्या दूर क्यों होता है

प्रेम तो सदृश्य व्यर्थ स्वपन दिखाता है
फिर मन में उसकी ही छवि क्यों तैयार होता हैं

अनगिनत कहानियां सुनने को मिलती हैं प्रेम की
फिर ये कहानियां अधूरा अस्वीकार क्यों होता है

सहसा सहज प्रवृत्ति जान पड़ती हैं इस प्रेम की
फिर प्राणी जगत में ये असह्य बेरंग क्यों होता हैं

जीवन की नईं नईं शैली सिखाती हैं ये प्रेम
फिर संसार के लिए वो इतना असभ्य क्यों होता हैं

निंदा का पात्र बना हुआ है ये प्रेम आजकल
फिर न जाने क्यों हर किसी को ये प्रेम क्यों होता हैं

©Anjaly Khare
  #Prem 
#Prem❤ 
#lovethoughts💖 
#lovethosedays #lovethesayeri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile