Nojoto: Largest Storytelling Platform
sandeepsati4572
  • 30Stories
  • 7Followers
  • 325Love
    27.3KViews

Sandeep Sati

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

भक्ति करूँ तेरी मैं बिन पूजे 
भीतर तुम, कहाँ मुझसे दूजे 

शरण हूँ तेरी, शम्भू त्रिपुरारी 
मदद करो!! ये संकट भारी 
 
तुम ही आदि और अंत भी तुमसे 
छमा चूक, प्रभु भक्त ये जूझे ||भक्ति||

डगमग राह को डम डम कर दो 
दूर शिवा, मेरे हर ग़म कर दो

राह जटिल है बड़ी कठिन है 
तेरे बिना अब कुछ भी ना सूजे ||भक्ति ||


.

©Sandeep Sati
  #दोटूक #Shiva
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

White तुम कोई हो भी, या बस 'अनामिका' 
एक बार तो दीदार दे,
मेरा चाँद, मुझे दिखा 
तुम कोई हो भी, या बस 'अनामिका'

©Sandeep Sati
  #दोटूक
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

White छूट गये छोड़ने वाले 
टूट गये तोड़ने वाले 
बस आँख भर कर देखा था उन्हें 
चुप हो गए बोलने वाले

©Sandeep Sati
  #दोटूक
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

फीकी थी तेरे दीदार से पहले 
इंद्रधनुष सी अब ज़िन्दगी

©Sandeep Sati
  #दोटूक #महरारू
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

तूने उसकी किसी उम्मीद को नहीं निभाया 
पर उसकी चिंता, बेटा तूने कुछ खाया?

तूने तो मुश्किल दौर में भी मन का ही पाया 
मन नहीं किया, उसके पास सालों नहीं आया 
पर उसकी चिंता, बेटा तूने कुछ खाया?

खुशनसीब है तू तूने ज़िंदा रहते,
माँ के आँचल में दिन बिताया 
बढ़ते ही कदम भले उसे भुलाया 
पर उसकी चिंता, बेटा तूने कुछ खाया?

©Sandeep Sati
  #fakepoetry #दोटूक #relationfantacy
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

White जो राज नहीं भी है वो खोलेगी
ये दुनिया है, कुछ तो बोलेगी

पीठ पीछे इनकी हिम्मत अलग है,
सामने तेरे क़दमों में डोलेगी
ये दुनिया है, कुछ तो बोलेगी

उनके हिसाब अलग हैं, तेरी सोच अलग
वो तरक्की को बस पैसों से तोलेगी
ये दुनिया है, कुछ तो बोलेगी

इनकी राय मुफ्त में बटती है
हर चाय चुस्कीयों में कटती है
ज़िन्दगी में शक का ज़हर घोलेगी
ये दुनिया है, कुछ तो बोलेगी

©Sandeep Sati #duniya #दोटूक
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

चर्चा सुनी तेरे भी विष पीने की
फ़िर अमृत तुझसे ही काटा गया

अब तू ही दे भोले उम्मीद जीने की
सोच अमृत, मैं विष को लाता गया

ना जानूँ मैं पूजा ना जानूँ विधि
ना ज्ञानी हूँ तंन्त्रों मन्त्रों का
कैसे कहूँ तुझसे बात अपनी
मैं चौतरफ़ा विष से हूँ भरा
अब तू ही है उम्मीद जीने की
चर्चा सुनी तेरे भी विष पीने की

©Sandeep Sati #दोटूक #shivay Traveling poet 🎠

#दोटूक #shivay Traveling poet 🎠

e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

#Hope #दोटूक
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

तन्हाई और तन्हा हो गयी
भलाई कि वो डाँट
जब सदियों के लिए सो गयी 
परवाह, जिस दिन बाप कि खो गयी
तन्हाई और तन्हा हो गयी

©Sandeep Sati
  #दोटूक
e57618bba5d782a2b8d7110493d92bc2

Sandeep Sati

थका अकेला, सबने धकेला
आज रंग मेरा अंग अंग,
मुझे गुलाल कर दे,

मुट्ठी भर कर डाल,
नारंगी हरा और लाल 
रंगों से सारा भर दे
मुझे गुलाल कर दे,

बेरंगी चाहत है, किस्मत से आहात है
पर भरा मेरी भी मुट्ठी में है 
तू बस आगे गाल कर दे
मुझे गुलाल कर दे,

चाहत बस तेरी ही थी, तेरी ही है
उम्मीद बस तेरी ही थी, तेरी ही है
बेरुखीयों को हटा
चाहत कि ढाल कर दे
मुझे गुलाल कर दे,

©Sandeep Sati
  #Holi #दोटूक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile