Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2424614024
  • 694Stories
  • 2Followers
  • 0Love
    0Views

भाग्य श्री बैरागी

  • Popular
  • Latest
  • Video
e48d2ba7b26a275fd2eea9ba76e9b6c2

भाग्य श्री बैरागी

कहाँ जा कर रुकेगा ये अजीब सिलसिला,
कि अभी मुझे और कितना बर्बाद होना है।
 #yqbaba
#2liner
#ट्रेंड्स
#yqdidi
#yqhindi
e48d2ba7b26a275fd2eea9ba76e9b6c2

भाग्य श्री बैरागी

स्त्री,
    कोई सत्ता
संपत्ति या भूभाग का,
   टुकड़ा नहीं है,
जो 
  उसके जीवन में आने वाला
हर पुरूष उस पर
  अपना अधिकार जमाना चाहे,
स्त्री
   अपने आप में स्वतंत्र,
 केवल स्त्री है
    जो स्वयं पर राज केवल ख़ुद कर सकती है।
राजसी रियासतों में 
    जब कभी राजा बदला करते हैं,
तब प्रजा के नियम भी बदले जाते हैं
     उसी तरह स्त्री पर 
आधिपत्य बदलते वक्त 
      उसके रहन-सहन के नियम भी,
बदल दिए जाते हैं। #स्त्री
#yqhindi 
#yqbaba 
#अबभी 
#अधिकार
e48d2ba7b26a275fd2eea9ba76e9b6c2

भाग्य श्री बैरागी

समय के बढ़ते रहने से,
सब कुछ बदलकर भी
नहीं बदलता है,
ज्यों के त्यों रह जाते हैं
कुछ हास्य किरदार,
जो हर दौर में 
गुदगुदाते हैं
और अपने साथ
लाते हैं
एक नई सोच,
नया ज़माना,नयापन,
नए रिवाज़,नया समाज।
ये बच्चें वही किरदार हैं,
जो हर दौर को बदलते हैं। #बालदिवस
#yqhindi
#yqbaba
#saveyourquotes 
#yqbaba
e48d2ba7b26a275fd2eea9ba76e9b6c2

भाग्य श्री बैरागी

बातें केवल बातें कहाॅं होती है,,,

कभी दर्द बाॅंटने का ज़रिया है,
कभी कोई दर्द ही है, ये बातें,
कोई गुज़री बातों पर रोता है,
कभी ये बातें यादों का दरिया है।

 लोगों के लिए बातें तीली हैं,
किसी के गहरे राज़,ये बातें,
कभी जलाती,  कभी  बुझाती,
बातें  सबकी पक्की सहेली है।

 उदास  चेहरे  का  कारण  है,
कभी  बातें दर्द का कारण हैं,
किसी की बातें चुभा करती हैं,
कुछ की बातें सदा साधारण हैं।


बातें  सब  मसलों  का हल है,
कहानी - किस्सों  की  रेल  है,
शब्दों  का  उलटफेर ज़रा  सा,
और  बातें फिर  रेलमपेल  हैं।
 बातें केवल बातें कहाॅं होती है,,,

कभी दर्द बाॅंटने का ज़रिया है,
कभी कोई दर्द ही है, ये बातें,
कोई गुज़री बातों पर रोता है,
कभी ये बातें यादों का दरिया है।

 लोगों के लिए बातें तीली हैं,

बातें केवल बातें कहाॅं होती है,,, कभी दर्द बाॅंटने का ज़रिया है, कभी कोई दर्द ही है, ये बातें, कोई गुज़री बातों पर रोता है, कभी ये बातें यादों का दरिया है। लोगों के लिए बातें तीली हैं, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #मेरी_बै_रा_गी_कलम #जानेक्या

e48d2ba7b26a275fd2eea9ba76e9b6c2

भाग्य श्री बैरागी

सब गुनाहों में हो तुम भी शामिल,
शौक  से   मुॅंह  छुपाया  करो  तुम।

मेरी हालत पर जो तुम हो हॅंसते 
ख़ुद को कातिल बताया करो तुम।

मुझे देकर के कैद अपने दिल की,
ख़ुद को ज़ालिम  बताया करो तुम।

प्यार  बाकि मेरे  हिस्से  का जो,
  मरने  पहले  जताया  करो  तुम।

गुल खिले हैं, गुलिस्ता में सौ ²,
मेरी  जानिब  न  आया करो तुम।

शायरी में  हमारी‌  क्या  पाओ,
दिल की धक²  चुराया करो तुम।

नक्शे लेकर के अपनी शक्ल के,
मुझको मंज़िल, घुमाया करो तुम।

भाग्य देकर मेरे लफ़्ज़ों को तुम, 
ग़ज़ल-ए-बैराग  गाया  करो तुम। "गर्दिशो के हैं मारे हुए" की तर्ज़ पर नुसरत फतेह अली खान साहब की आवाज में गाया हुआ, एक बार गाकर तो देखें


सब गुनाहों में हो तुम भी शामिल,
शौक  से   मुॅंह  छुपाया  करो  तुम।

मेरी हालत पर जो तुम हो हॅंसते 
ख़ुद को कातिल बताया करो तुम।

"गर्दिशो के हैं मारे हुए" की तर्ज़ पर नुसरत फतेह अली खान साहब की आवाज में गाया हुआ, एक बार गाकर तो देखें सब गुनाहों में हो तुम भी शामिल, शौक से मुॅंह छुपाया करो तुम। मेरी हालत पर जो तुम हो हॅंसते ख़ुद को कातिल बताया करो तुम। #Trending #yqbaba #yqdidi #ग़ज़ल #yqhindi #yqtrending #मेरी_बै_रा_गी_कलम #एक_और_ग़ज़ल

e48d2ba7b26a275fd2eea9ba76e9b6c2

भाग्य श्री बैरागी

लिख कर बताना मुश्किल,
तुझे प्यार जताना मुश्किल,
 कहने को तो दोस्त हो तुम,
  बहन कह पाना मुश्किल।

आँखों में सुरज मुश्किल,
दिल रखना सबका मुश्किल,
जो जाने सबका मन मोहना,
उससे तो बचना मुश्किल।

गुणों से तो जलना मुश्किल,
बुरों से अच्छा करना मुश्किल,
किस्मत जिसकी नारायण लिखे,
ऐसे लोगों को हराना मुश्किल। #sisterlove 
#happybirthday 
Radha Bairagi 
#yqdidi
#yqhindi
#yqbaba
e48d2ba7b26a275fd2eea9ba76e9b6c2

भाग्य श्री बैरागी

वो रकीब है ख़ुदा का,  वो ख़ुद जनता है,
उसके पैरों तले जन्नत वो ये भी मानता है,
वो मसलन मुद्दे भुला दिया करता है,
और रस्मन कहता है,  वो सब जानता है।

"कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें" वो रकीब है खुदा का,  वो ख़ुद जनता है,
उसके पैरों तले जन्नत वो ये भी मानता है,
वो मसलन मुद्दे भुला दिया करता है,
और रस्मन कहता है वो सब जानता है।

वो शीशे के मकान में रहता है,
यूॅं शीशों से टकराया करता है,
खटकते हैं शीशें, तड़कते भी हैं,

वो रकीब है खुदा का, वो ख़ुद जनता है, उसके पैरों तले जन्नत वो ये भी मानता है, वो मसलन मुद्दे भुला दिया करता है, और रस्मन कहता है वो सब जानता है। वो शीशे के मकान में रहता है, यूॅं शीशों से टकराया करता है, खटकते हैं शीशें, तड़कते भी हैं, #Politics #yqbaba #yqdidi #yqhindi #राजनीति #मेरी_बै_रा_गी_कलम #currentproblems

e48d2ba7b26a275fd2eea9ba76e9b6c2

भाग्य श्री बैरागी

मार्ग पथिक का कर रोशन,
 भाषा की सरलता पर वो ज़ोर,
जो रूप तुमने देखा जीवन का,
  वो मुझमें दिखता रहता चहुँओर।

आशाऍं, आशाऍं बनती कैसे,
 पीड़ा को काटती पीड़ा कैसे,
कैसे विज्ञान से बने जीवन,
 कैसे जीवन में नामे-जमा कठोर।

गणनाऍं बनी संगणना कब,
 एक बक्सा बना शिक्षक कब?
कला विषय सी चमकी कब,
  इन प्रश्नों का, जब मचा शोर,

एक संसार लिए अपने दिल में,
  किताबें कुछ अपनी पसंद की,
कक्षा क्या पूरा जीवन बनाते,
  वो समझ-ओ-ज्ञान से सराबोर।  मुझे एक-एक मात्रा और बड़ी बड़ी बातें सिखाने वाले समस्त yq जनों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाऍं
बहुत बहुत धन्यवाद, हिंदी समझाने हेतु

मनोज sir
Suraj Kothari sir
@अनाम
Shabdveni  didi
संदीप डबराल 'सैंडी'(शून्य) जी

मुझे एक-एक मात्रा और बड़ी बड़ी बातें सिखाने वाले समस्त yq जनों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाऍं बहुत बहुत धन्यवाद, हिंदी समझाने हेतु मनोज sir Suraj Kothari sir @अनाम Shabdveni didi संदीप डबराल 'सैंडी'(शून्य) जी #yqdidi #yqhindi #शिक्षकदिवस #Happy_Teacher

e48d2ba7b26a275fd2eea9ba76e9b6c2

भाग्य श्री बैरागी

इश़्क तीन रंगों में बाॅंटा नहीं बाॅंधा गया है।  #cinemagraph
#tiranga
#75thindependenceday 
#love 
#मेरी_बै_रा_गी_कलम
e48d2ba7b26a275fd2eea9ba76e9b6c2

भाग्य श्री बैरागी

ज़िंदगी की डायरी के यदि कुछ पन्ने हमसे खाली रह जाते हैं, तो कोई भी आकर उन पन्नों में अपनी राय लिखने लगते हैं, इसलिए अपने भाग्य की लेखनी अपने हाथ में और ज़िंदगी की डायरी अपने ही पास रखें। #writing 
#yqdidi 
#yqhindi
#yqbaba 
#diarylove 
#diary
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile