बातें केवल बातें कहाॅं होती है,,,
कभी दर्द बाॅंटने का ज़रिया है,
कभी कोई दर्द ही है, ये बातें,
कोई गुज़री बातों पर रोता है,
कभी ये बातें यादों का दरिया है।
लोगों के लिए बातें तीली हैं, #yqbaba#yqdidi#yqhindi#मेरी_बै_रा_गी_कलम#जानेक्या
वो रकीब है खुदा का, वो ख़ुद जनता है,
उसके पैरों तले जन्नत वो ये भी मानता है,
वो मसलन मुद्दे भुला दिया करता है,
और रस्मन कहता है वो सब जानता है।
वो शीशे के मकान में रहता है,
यूॅं शीशों से टकराया करता है,
खटकते हैं शीशें, तड़कते भी हैं, #Politics#yqbaba#yqdidi#yqhindi#राजनीति#मेरी_बै_रा_गी_कलम#currentproblems
भाग्य श्री बैरागी
मुझे एक-एक मात्रा और बड़ी बड़ी बातें सिखाने वाले समस्त yq जनों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाऍं
बहुत बहुत धन्यवाद, हिंदी समझाने हेतु
मनोज sir
Suraj Kothari sir
@अनाम
Shabdveni didi
संदीप डबराल 'सैंडी'(शून्य) जी #yqdidi#yqhindi#शिक्षकदिवस#Happy_Teacher