Nojoto: Largest Storytelling Platform
alkasingh2427
  • 31Stories
  • 110Followers
  • 293Love
    340Views

Alka singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
e47be856f52749e9a530a8c48f61d789

Alka singh

बहुत खास है वो लोग जिनसे मै झगड़ा करती हूं ,
वरना मेरी चुप्पी तो हर किसी को नसीब हो जाती है ।


@beautiful_mis_take🥀 #Bloom
e47be856f52749e9a530a8c48f61d789

Alka singh

Trust me काश मुझे भी आता बातों में माखन लगाना ,
मेरे बोलते ही तुम फिसल जाते ।
सच्चाई की कड़वाहट ना होती मेरी बातों में ,
मेरा झूठ बोलना भी तुम्हे मीठा लगता ।

और तब शायद तुम मुझे मतलबी ना कहते ।

@beautiful_mis_take🥀 #trustme
e47be856f52749e9a530a8c48f61d789

Alka singh

#khudsebatein
e47be856f52749e9a530a8c48f61d789

Alka singh

लिखने बैठी थी मम्मी के लिए और आंखों में आसूं उमड़ पड़े ,
लॉक डाउन के बाद फीर रहना पड़ेगा मम्मी से दूर हॉस्टल में ,
इतना सोचते ही आंसू आंखो से नीचे आ गिरे ।

प्यार जताना तो आता ही नहीं , बस गुस्सा हमेशा दिखाती हूं , 
पर कैसे बताऊं तुम्हे , तुम्हारे नामौजदागी में तुम्हे याद करके कितना रोती हूं ।

तुम्हारे सामने नखरे हजार दिखाती हूं , भूख लगी हो फिर भी तुम्हारे बुलाने का इंतज़ार करती हूं , 
अब जो दूर रहती हूं तुमसे कौन मनाएगा मुझे ये सोचकर मन ना हो फिर भी खा लेती हूं ,
मेस ओर कैंटीन के खाने में तुम्हारा प्यार ढूंढती हूं , 
कभी कभी गुस्से में खाना छोड़ भूखे पेट कॉलेज भी चली जाती हूं ।
तुम परेशान ना हो इसलिए " पेटभरकर खाई हूं " तुमसे अक्सर झूठ बोलती हूं ।
कॉल पर बात करते करते तुमसे मै  खामोश हो जाती हूं ,
बहोत काम है मुझे कॉल कट करके तकिए के नीचे सर छुपाकर फुट फुटकर रोती हू ।

थोड़ा बुखार क्या आता है , मिनटों मिनटों में मेरा माथा छूती हो ,
बुखार तो अभी उतरा ही नहीं बोलकर घंटों सिराहने के पास बैठकर  सर दबाती हो ।
अब बुखार या फ़िर पैर में मोच आई हो ,
दर्द में भी अपना सारा काम करती हूं पर 
तुम्हारी बेबसी समझूं या अपनी खराब किस्मत दर्द तो होता है मुझे पर तुम अब
   मेरे बुलाने पर भी पास नहीं आ पाती हो ।

पहले ज्यादा चाय पीने पर मुझे डांटती थी ,
कुछ वक़्त के लिए आई हूं तुम्हारे पास फिर चली जाऊंगी ,
शायद ये सोचकर तुम अपने हिस्से की चाय भी मुझे दे देती हो  । 

सपनों को पूरा करने की चाह में तुमसे कितना दूर आ गई हूं ,
ऐसा लगता है जैसे खुद को पाने की चाह में तुम्हे खो रही हूं ।

@beautiful_mis_take🥀 #Night
e47be856f52749e9a530a8c48f61d789

Alka singh

flower quotes in English, flower messages जो मेरे अंदर लगी आग है उसे यूं ही सुलगने दो ,
क्यूंकि किसी के बुझाने से नहीं बुझेगी ।

थोड़ा सब्र तो करो जिसने लगाई है आग उसे इस आग में जलने दो ,
तब जाकर मेरे कलेजे को ठंडक मिलेगी ।



@beautiful_mis_take🥀

e47be856f52749e9a530a8c48f61d789

Alka singh

अब वो दौर कहां की हम किसी को बेवजह बेइंतेहा प्यार करेंगे ,
इश्क़ के बदले मिले इश्क़ तो बात बने , 
वरना हम अपने मंजिल के तरफ मुखातिब करेंगे ।




@beautiful_mis_take 🥀 #Hope
e47be856f52749e9a530a8c48f61d789

Alka singh

मेरे होते हुए याद आए कोई और आपको  ,
ये तो मेरे मोहब्बत की तौहीन है ।
चाई छोड़कर आप जिक्र करे कॉफी की ,
हुजूर तबतो आपको अपना कहना बहोत कठीन है ।


@beautiful_mis_take🥀 #chai_love
e47be856f52749e9a530a8c48f61d789

Alka singh

प्यार से दो शब्द बोलेंगे ,
तुम भी प्यार से दो के जगह चार शब्द बोल देना ,
पर प्यार के चक्कर में नहीं पड़ना ।

शुरूयाती दिनों में जन्नत दिखाएंगे ,
तुम उस जन्नत में घूम लेना ,
पर जिंदगीभर जन्नत में रहने का वहम नहीं पाल लेना ।

 वो तुम्हे अपनी जान कहेंगे ,
तुम उसके प्राण से भी प्यारी बन जाना  ,
पर कभी अपने प्राण त्यागने की गलती नहीं कर लेना ।

मै बाकियों से अलग हूं वो कहेंगे ,
तुम उसे बाकियों से ज्यादा प्यार देना  ,
पर कभी उसे बाकियों से अलग समझने की गलती नहीं कर लेना ।

वो तुम्हे अपना विश्वास दिलाएंगे ,
तुम उसके विश्वास पात्र बन जाना ,
पर कभी प्यार में अंधी होकर उसपर अंधविश्वास नहीं कर लेना ।


@beautiful_mis_take 🥀 #rain
e47be856f52749e9a530a8c48f61d789

Alka singh

हम तुम्हारे है इतना कह देने से दिल भरता नहीं ,
कुछ पल बिताओ हमारी नज़रों के सामने ,
बिना तुम्हे देखे दिल है कि मानता नहीं ।

@beautiful_mis_take🥀 #Heart 
.
.

.
.
.
.
e47be856f52749e9a530a8c48f61d789

Alka singh

उड़ते परिंदे को पिंजरे में कैद करना चाहते है ,
शायद वो मुट्ठी में जल को थामकर रखना चाहते है ।

@beautiful_mis_take 🥀 #exper
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile