Nojoto: Largest Storytelling Platform
mmanjeet7618
  • 73Stories
  • 137Followers
  • 295Love
    0Views

mManjeet

अब इश्क़ नही करते, लिखने से पेट और दिल दोनों भर जाता है।

  • Popular
  • Latest
  • Video
e4673eae105482355e2e440e29eb0c99

mManjeet

आप क्या हैं यह केवल आप ही जानते हैं।
लोग आपके बारे में केवल अंदाज़ा 
लगा सकते हैं । #Isolated
e4673eae105482355e2e440e29eb0c99

mManjeet

जो इस पागलपन में शामिल नहीं होंगे, मारे जाएँगे

कठघरे में खड़े कर दिये जाएँगे
जो विरोध में बोलेंगे
जो सच-सच बोलेंगे, मारे जाएँगे

बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा कि किसी की कमीज हो
उनकी कमीज से ज्‍यादा सफ़ेद
कमीज पर जिनके दाग नहीं होंगे, मारे जाएँगे

धकेल दिये जाएंगे कला की दुनिया से बाहर
जो चारण नहीं होंगे
जो गुण नहीं गाएंगे, मारे जाएँगे

धर्म की ध्‍वजा उठाने जो नहीं जाएँगे जुलूस में
गोलियां भून डालेंगी उन्हें, काफिर करार दिये जाएँगे

सबसे बड़ा अपराध है इस समय 
निहत्थे और निरपराधी होना
जो अपराधी नहीं होंगे, मारे जाएँगे #वोमारेजाएँगे

#labour
e4673eae105482355e2e440e29eb0c99

mManjeet

कर्म नहीं कांड करो
तभी दुनिया याद रखेगी #Motivation
e4673eae105482355e2e440e29eb0c99

mManjeet

लोग पीठ पीछे कुछ
बड़बड़ा रहे हैं
लगता है हम सही
रास्ते जा रहे हैं #Isolated
e4673eae105482355e2e440e29eb0c99

mManjeet

Dear 2020  जान जाती थी जिसके जाने से
हमने उसका जाना भी देखा है जान जाती थी जिसके जाने से हमने उसका जाना भी देखा है

जान जाती थी जिसके जाने से हमने उसका जाना भी देखा है

e4673eae105482355e2e440e29eb0c99

mManjeet

#SolarEclipse2019 तुम यूँ रूठा न करो
की धमनियों में रक्त प्रवाह
बंद हो जाता है
e4673eae105482355e2e440e29eb0c99

mManjeet

मैं सबका दिल रखता हूँ
और सुनो ....

मैं भी एक दिल
रखता हूँ


गुलज़ार साहब मैं भी एक दिल रखता हूँ

मैं भी एक दिल रखता हूँ

e4673eae105482355e2e440e29eb0c99

mManjeet

#Pehlealfaaz 
ऐ नए शहर अब तुझसे मोहब्बत सी होने लगी है।

वो हर शाम मेट्रो में, रिक्शे पर, दफ्तर के केंटीन में बैठे बैठे कुछ शब्द बुनती हो ना तुम उनसे चाहत सी होने लगी है।

तुम्हारे बेबाक बातों से, तुम्हारे गालों के छोटे गड्ढों से, तुम्हारी बंद आंखों से, तुम्हारे पेशानी से चमकते तारों से इबादत सी होने लगी है।

वो जो पुराने शहर में कोई नया छोड़ आयीं थीं तुम, उस परछाई को लगता है अब गफलत सी होने लगी है।

ऐ नए शहर उदास मत होना पर लगता नहीं,  यकीन है सिर्फ उसे तेरे साथ देखकर ही तुझसे चाहत सी होने लगी है।
e4673eae105482355e2e440e29eb0c99

mManjeet

कोई कहीं बस जिये जा रहा है
बस एक तुमसे जुड़ने की ख्वाहिश लिए

e4673eae105482355e2e440e29eb0c99

mManjeet

काल रात देखा है तुझे 
ख्वाब में रोते हुए

आग लग जाये मुझे जो
दोबारा ये ख्वाब देखूं

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile