Nojoto: Largest Storytelling Platform
mansiravikewat2169
  • 5Stories
  • 23Followers
  • 25Love
    0Views

MansiRavi Kewat

  • Popular
  • Latest
  • Video
e29d5340faea6e78772678f7adc38d9f

MansiRavi Kewat

हर अच्छी लगने वाली चीज़,
ज्यादा दिन तक अच्छी नहीं रहती.....
वक़्त के साथ हर चीज़ की 
कीमत और महत्व बदल जाता है.....
 
          
          @ansunealfaz90 #changeisnecessary 
#InspireThroughWriting
e29d5340faea6e78772678f7adc38d9f

MansiRavi Kewat

किसी के तानों पर न रुकना हैं,
   किसी की बातों पर न झुकना हैं,
         तू भी इंसान हैं कोई कठपुतली नहीं, 
       के कोई तुझे बताए कब हिलना हैं। 

             रुक मत... झुक मत... तुझे चलना हैं। 

अपने मन की गति से चलना हैं 
    दिल के जज़्बातों को कुचलना हैं, 
             ज़िन्दगी के उतार-चढा़व से घबराना नहीं,
         सिर्फ़ अपने अल्फाजो़ को बदलना हैं। 

           रुक मत... डर मत...  तुझे चलना हैं। 

                                            @ansunealfaz90 #selflove #enhanceyourself #thinkpositive #beconfident 
#NightPath
e29d5340faea6e78772678f7adc38d9f

MansiRavi Kewat

अकेलापन...

अकेलापन इंसान को अंदर से खाली कर देता हैं,
क्योंकि अकेलापन जिस्म का नहीं रूह का होता हैं...

           जिस्म कभी अकेला नहीं होता हैं,
           दुनिया की भीड़ में कोई अकेला नहीं हैं...

अकेला रहना अकेलापन नहीं हैं,
अकेलापन वो है जब सब के साथ होने पर भी
अपनी रूह किसी का साथ महसूस ना कर पाए...

           एक मां होती है जिसके होने से सारी दुनिया साथ  लगती हैं,
           पर जब वो दूर चली जाए तो सब कुछ छूट सा जाता हैं...

कभी खुशी से जीता था जो खुद के लिए,
वो यूं परेशान हो कर खुद कहीं खो जाता हैं...






@ansunealfaz #SushantSinghRajput #sushant #missyou #sushantrajput
e29d5340faea6e78772678f7adc38d9f

MansiRavi Kewat

अपने अच्छे कर्मों पर भी पच्छताओगे,जब बेवजह की वजह बना कर हजारों की भीड़ में भी खुद को अकेला पाओगे...

किसी को क्या अपने दिल का हाल बतलाओगे, खुद ही खुद का मजा़क बनवाओगे...

यहाँ कोई किसी की  परेशानियाँ सुने भी तो कैसे, इस दुनिया ज़माने की भीड़ में लोग खुद की परेशानियों में गुमशुदा होते जा रहे हैं... 

सुनने और सुनाने को तो बहुत कुछ होता हैं बस सुनने की हिम्मत होनी चाहिए और सुनाते समय विश्वास...
  
आज झूठ और फरेब उस मुकाम पर हैं,जहाँ से देखने पर सच और विश्वास बहुत नीचे दिखाई देता हैं...
 
इसलिए अब हर कोई झूठा और मतलबी सा लगता हैं, 
किसी को बताने से ज्यादा परेशानियों को गले लगाना सही लगता हैं... 
 







@ansunealfaz90 #SushantSinghRajput 😞😞😞
e29d5340faea6e78772678f7adc38d9f

MansiRavi Kewat

किसी ने कितना सही कहा हैं पैसा सब कुछ दे सकता हैं, पर खुशी और सुकून नहीं...

पैसा किसी को ज़िन्दगी तो दे सकता हैं पर उस ज़िन्दगी को जीने की वजह नहीं...

कभी किसी ऐसे मोड़ पर आ खड़े होते हैं जहाँ रास्ते तो बहुत होते हैं, पर हम आगे चलने की चाह खो देते हैं...

दिल भर जाता हैं जज़्बातों से पर कुछ कहने को अल्फाज़ नहीं होते हैं, अनकहे लफ्जो़ को समझ सके हर किसी के बस में वो एहसास नहीं होते हैं...

खुद ही खुद के दुश्मन बनते जाते हैं  अन्दर ही अन्दर खुद को खोते जाते हैं,दुनिया से कदम मिलाने की चाह में खुद को ही वक्त नहीं दे पाते हैं... 

चाहत खुद से हो तो कुछ और पाने की चाहत ही नहीं होगी,कुछ न मिलने और कुछ न पा कर भी सुकून की ज़िन्दगी होगी...











@ansunealfaz90 #SushantSinghRajput may hissiul rest in peace 🙏🙏

#SushantSinghRajput may hissiul rest in peace 🙏🙏

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile