स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आतंकित थे लोग सभी अंग्रेजों वाले बंधन से
धरती बेहद विचलित थी चीख पुकार और कृन्दन से
उठे वीर तब लाज बचाने भारत माँ के आँचल की
आज़ादी की आग जलाई अपने खूँ के ईंधन से
#कविता#shaheed#india🇮🇳#independenceday2023
Piyush Shukla
Piyush Shukla
क्या लिखूँ मैं
सोचने की कोशिश में हूँ
क्या लिख दूँ सच में सब ख़्याल
जो हलचल मचाते हैं
क्या लिख दूँ वो सारे जज़्बात
जो धड़कन बढ़ाते हैं
कुछ रिश्तों के बनने बिगड़ने
के किस्से भी तो हैं #Pain#Rose
घाव सबको दिखाया नही जा सका
दर्द भी तो छुपाया नही जा सका
सारे हमको बताते थे अपना मगर
सबको अपना बनाया नही जा सका
#मुक्तक#घाव#दर्द#whenIpendown
Piyush Shukla
Piyush Shukla
मिटाई रात दिन हमने निशानी इश्क़ की अपनी
मगर फिर भी पता सबको कहानी इश्क़ की अपनी
चलो फिर बैठ कर देखें कहाँ पे था गलत कोई
कमी बेसी किसी को क्यों बतानी इश्क़ की अपनी
अगर था भी कोई मसला मिटाते साथ में दोनों
हमें बस चाहिये सूरत पुरानी इश्क़ की अपनी #Love
Piyush Shukla
जीत जो भी मिली हार से ही मिली
सूखते फूल से खिल रही हर कली
जिसको समझा किसी काम का ही नही
उसके बिन ज़िन्दगी फिर नही है चली
#whenIpendown#muktak