Nojoto: Largest Storytelling Platform
uditvashistha3814
  • 7Stories
  • 282Followers
  • 141Love
    7.4KViews

Udit Vashistha

Not a writer or poet..... 😀😀

  • Popular
  • Latest
  • Video
dfd23f9cf024461a943d672d6bbe38b0

Udit Vashistha

White प्यार का आंचल वो है मां, खुशियों का संसार वो है मां,
घर घर की रौनक वो है मां, हर पल साथ वो है मां,

बचपन का साथी वो है मां, हर बात साझा वो है मां,
नाराज कभी ना वो है मां, हमराज हमेशा वो है मां,

चलना सिखाये वो है मां, बढ़ना सिखाए वो है मां,
सब सूना जिस बिन वो है मां, हम तृप्त स्वयं भूखी वो है मां,
हर घर की लक्ष्मी वो है मां, सब रिश्तों से ऊपर वो है मां,

सबसे प्यारी वो है मां,
श्रेष्ठतम नारी वो है मां,
वंदन जिसको वो है मां,
नमन सादर वो है मां,

एक दिन विशेष , ना है मां
हर दिन विशेष , वो है मां ||

©Udit Vashistha मां को समर्पित

#mothers_day #मदर्सडे #MothersDay #MOTHERSLOVE #Mothersdayspecial #MothersDay❤
dfd23f9cf024461a943d672d6bbe38b0

Udit Vashistha

White प्यार का आंचल वो है मां, खुशियों का संसार वो है मां,
घर घर की रौनक वो है मां, हर पल साथ वो है मां,

बचपन का साथी वो है मां, हर बात साझा वो है मां,
नाराज कभी ना वो है मां, हमराज हमेशा वो है मां,

चलना सिखाये वो है मां, बढ़ना सिखाए वो है मां,
सब सूना जिस बिन वो है मां, हम तृप्त स्वयं भूखी वो है मां,
हर घर की लक्ष्मी वो है मां, सब रिश्तों से ऊपर वो है मां,

सबसे प्यारी वो है मां,
श्रेष्ठतम नारी वो है मां,
वंदन जिसको वो है मां,
नमन सादर वो है मां,

एक दिन विशेष , ना है मां
हर दिन विशेष , वो है मां ||

©Udit Vashistha
  मां को समर्पित

#mothers_day #MothersDay #Mothersdayspecial #MothersDay❤ #mothers_love #MothersDayPoem
dfd23f9cf024461a943d672d6bbe38b0

Udit Vashistha

समय का परिवर्तन, है ये अदभुत जीवन। 
कभी धूप कभी छाँव, नित नया सृजन।। 

मात-पिता का सानिध्य, थे संग भाई बहन।
विद्यालय की मस्ती, ना कोई निर्वहन। 
दोस्तो संग वाद विवाद, थी मस्ती गहन। 
ये था बचपन मेरा, नही जो अब जहन।। 

समय चक्र निरंतर, कभी सौर कभी चंद्र ग्रहण। 
अलबेला पतझड़ अल्प क्षण, नौकर बन सहन।
पथ दर पथ पद दर पद, सुन अपनी कहन। 
उद्देश्य ऊँचा लक्ष्य एक, बस यही मेरे जहन। 

मजा लेना इंद्रधनुष का, कर बारिश को वहन। 
ऋतुओ के आवागमन में, रख अपने को प्रहण। 
परिणीता संग सुत स्नेह, बस यही मेरे जहन।
जीवन के नूतन वर्ष में, प्रण करने का दहन।

समय का परिवर्तन, है ये अदभुत जीवन। 
कभी धूप कभी छाँव, नित नया सृजन।।

©Udit Vashistha जन्मदिन की नूतन वेला 

#Happy_Birthday #BirthdaySpecial #BirthDay #Janmdin #Janmdin_Mubaraq #janmdinvishesh

जन्मदिन की नूतन वेला #Happy_Birthday #BirthdaySpecial #BirthDay #Janmdin #Janmdin_Mubaraq #janmdinvishesh #Poetry

dfd23f9cf024461a943d672d6bbe38b0

Udit Vashistha

ज़िन्दगी चलने का नाम है। 

नूतन अनुभव, असंभव से संभव। 
नित पथ योजन, पाने को विभव।। 

ज़िन्दगी चलने का नाम है। 

      ✒
उदित वशिष्ठ

©Udit Vashistha #Nofear
dfd23f9cf024461a943d672d6bbe38b0

Udit Vashistha

खड़े खड़े क्या सोचता है ज़िन्दगी में चलते जाना है,

चाहे कदम लड़खड़ाए आगे बढ़ते जाना है ,
राहों में आएंगे कांटे अनेक उनको भी तुझे अपनाना है ,
कांटो भरे रास्तो से गुज़र कर तुझे तेरा मुकाम पाना है ,

हंसते मुस्कुराते हुए इस ज़िन्दगी को बिताना है,
ज़मीन पे रहके आसमान की ऊंचाइयों को छू जाना है,
अपने मिलेंगे हर राह में तुझे पर कोई न साथ निभाना है,

संघर्ष भरे इस जीवन का मूल्य तुझे अकेले ही चुकाना है ,
हाथों की लकीरों पर क्या भरोसा करना तुझे तेरा नसीब खुद बनाना है ।

खड़े खड़े क्या सोचता है ज़िन्दगी में चलते जाना है,
चलते जाना है ,चलते जाना है |

©Udit Vashistha #MereKhayaal
dfd23f9cf024461a943d672d6bbe38b0

Udit Vashistha

जुस्तजू नही थी, यहाँ से जाने की
तमन्ना थी यहाँ, घर बसाने की

दिल की बात आपने समझी, औरों ने नहीं
दे खुदा साथ इतना अब, 
परवाह न हो जमाने की
खवाहिश जमाना जीत जाने की


आप सब याद आयेगें बहुत
करेंगे कोशिश, वापस आने की
जुस्तजू नही थी, यहाँ से जाने की
तमन्ना थी यहाँ, घर बसाने की

©Udit Vashistha #rain
dfd23f9cf024461a943d672d6bbe38b0

Udit Vashistha

आशीर्वाद बडो़ का,
सानिध्य मित्रो का, 
सहयोग सगे सम्बन्धियों का, 
यूँ ही नहीं
मैं खुशनसीब |




अग्रसर पथ ,सफल जीवन
मिले प्रेरक मार्ग दर्शन
भाई सभी 
दिल के करीब

यूँ ही नहीं
मैं खुशनसीब |

©Udit Vashistha #Love #Relationship #Relationships #Brother #Remember #relation #Bhai #Bhaiya

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile