sohani4351819851342
  • 74Stories
  • 10Followers
  • 847Love
    3.4KViews

sohani

न तो कोई प्लेटफार्म।मिला ना ही कुछ बनने की इच्छा बस लिखने का शौक सा है

  • Popular
  • Latest
  • Video
df33d5ae1c20f1d8c8ea2867cd00e9dd

sohani

White   कब तक मैं अपने आंसू छिपाऊं
मैं चली जाना चाहती हूं यहां से कई दूर
जहां से मैं लौट कर न आऊं 

किसी अपनों पर भरोसा न कर पाऊं 
उन स्वतंत्र पंछियों की भांति उड़ पाऊं 
मैं लौट कर न आऊं
सुसज्जित होकर भी लज्जा का पात्र न बन पाऊं 
जहां बार बार अपमान हो मेरा 
वहां कैसे अपना ध्यान लगाऊं 
मन करता है मेरा दूर तारों के बीच समा जाऊं 
जहां से मैं लौट कर न आऊं
चाहे समुद्र की लहरें समा ले खुद में मुझे 
पर मैं लौट कर न आऊं

©sohani
  #love_shayari
df33d5ae1c20f1d8c8ea2867cd00e9dd

sohani

sohani 
सर्वाधिकार सुरक्षित

©sohani
df33d5ae1c20f1d8c8ea2867cd00e9dd

sohani

White जो अपने आप को बहुत बड़ा बताते हैं 
वो दूसरों को नीचा दिखाकर
अक्सर अपनी तमीज तहज़ीब भूल जाते हैं 
हम छोटे हैं 
मगर हमें मालूम रहता है 
हमे कैसे शब्दों का प्रयोग करना है

©sohani #moon_day
df33d5ae1c20f1d8c8ea2867cd00e9dd

sohani

White इतना भी क्या गुनाह किया मैंने 
जो तूने किस्मत ही ऐसी लिख दी

©sohani #goodnightimages
df33d5ae1c20f1d8c8ea2867cd00e9dd

sohani

White मुझे अंदर से तोड़ दिया गया
मरना कोन चाहता है
बहुत कोशिश की मैंने खुद को बचाने की
पर मुझे मरने पर मजबूर किया गया

alvida jindgi😔😔

©sohani #sad_shayari
df33d5ae1c20f1d8c8ea2867cd00e9dd

sohani

White अपने बच्चे के लिए
एक मां को न तो बुखार है
हो भी तो दवा का 
असर अपने बच्चे का चेहरा है
जख्म हो भी तो 
मरहम उसका बच्चा ही होता है

©sohani #flowers
df33d5ae1c20f1d8c8ea2867cd00e9dd

sohani

मुझे झूठ पसंद नहीं
और वो तो बरसों से बोलते आ रहे हैं
मैं तो नहीं पहचान पाई झूठ
वो तो अपनी रीत निभाए जा रहे हैं

©sohani
  #truecolors
df33d5ae1c20f1d8c8ea2867cd00e9dd

sohani

White मैं अपने शरीर को इतना कष्ट देना चाहती हूं
कि जब तक वो खुद न टूट जाए

©sohani
  #nightthoughts
df33d5ae1c20f1d8c8ea2867cd00e9dd

sohani

शाम होते ही घर याद आता है
कभी थक जाती हूं मैं बहुत
तब अपना घर याद आता है
जब अकेली होती हूं 
तब अपना घर याद आता है
जब मुंह फेर लेते हैं अपने ही
तब घर याद आता है
बुजुर्ग दिखे जो कोई
तब दादी दादा का प्यार याद आता है
लगे जो चकाचौध बाजार में 
तो हर त्यौहार याद आता है
सच कहूं घर को याद कर
मुझे बहुत रोना आता है
मुझे अपना घर बहुत याद आता है
अकेले होने पर 
सबका साथ याद आता है

©sohani
  #bachpan
df33d5ae1c20f1d8c8ea2867cd00e9dd

sohani

कुछ शब्द इतने दर्द देते हैं लोगों के
जो सीधे दिल पर चुभ जाते हैं
चोट भी एक हद तक दर्द करती है
घाव भर जाता है 
पर वो शब्द जब भी याद आते हैं
हर रोज दर्द दे जाते है

©sohani
  #bicycleride
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile